• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
IAS officer shortage in Bihar

बिहार में पड़ा IAS का अकाल, 14 अफसरों की बढ़ाई गई जिम्मेंदारी

  • Zonal Stories/Seemee

पटना: देश को सबसे ज्यादा IAS और IPS  देने वाले राज्य बिहार में ही अब आईएएस अधिकारियों की कमी हो गई है. बिहार के गृह विभाग में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित करते हुए बताया है कि राज्य में कुल 359 आईएएस अधिकारी का पद है, जबकि सेवा में सिर्फ 202 अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं. उन्होनें ये भी बताया कि राज्य के 14 जिला अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

 

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

Bridegroom reached Bridegroom house

दुल्हन बरात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

CHAMPAWAT: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दुल्हन, दूल्हे के घर बरात लेकर पहुंची. दरअसल दूल्हे के गांव वालों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते गांव वाले गांव से बाहर नहीं जा सकते थे. इसीलिए प्रशासन ने दुल्हन को कोविड-19 का पालन सुरक्षित करते हुए 4 लोगों के साथ दूल्हे के गांव स्वाला जाने की अनुमति दी और वहीं पर कोविड-19 की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए दुल्हन ने दूल्हे से शादी की.

police arrested call centre People

काल सेंटर से जुड़े 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एमेजॉन की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को लगाते थे चूना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को ऐमज़ान की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को ठगा करते थे. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचाऊ गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. ये लोग अब तक कई विदेशी नागरिकों को चुना लगा चुकेे हैं.

nalanda doctor murder his wife

शराब पीने से रोका तो नशे में धुत पति ने मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: लखनऊ के पारा इलाके में सोमवार की रात रेलवे के एक कर्मचारी ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. मृतका का नाम राखी मिश्रा बताया जा रहा है. आरोपी अनुपम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गिरफ्तारी के बाद गलती से गोली चलने की बात कह रहा है. हालांकि मृतका के परिवार वालों के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

DELHI university teachers death

दिल्ली विश्वविद्यालय के 36 शिक्षकों की हुई मौत, सरकार परिवार के एक सदस्य को देगी नौकरी

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के चलते पिछले 1 महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 35 से 36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अलोक रंजन पांडेय ने दी है. उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने बताया कि कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने DUTA की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा है.

Biggest mobile scam Hongkong

SCAM: अब तक का सबसे बड़ा फोन स्कैम, परिवर्तन अधिकारी बता लुटेरों ने लूटे 240 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

हॉन्गकॉन्ग में हैकर्स ने 90 साल की महिला को 32 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 240 करोड़ का चूना लगाया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पास एक फोन आया और कहा गया की उनकी आइडेंटिटी का इस्तेमाल कुछ खतरनाक अपराधी कर रहे और हम प्रवर्तन अधिकारी बोल रहे हैं आप अपने पैसे इस खाते में ट्रांसफर कर दीजिए ताकि पता चल सके की उनका पैसा गैर कानूनी तो नहीं है . इसके बाद शातिर चोरों ने विश्वास दिलाया कि पैसा वापस आ जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में एक विद्यार्थी को गिरफतार किया है.

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

Tajmahal will reopen from Wednesday

बुधवार से पर्यटकों खुल रहा है ताजमहल, एक समय में 650 लोग कर सकते हैं ताजमहल का दीदार

Zonal Stories Team

AGARA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है. इसी को देखते हुए बुधवार से पर्यटकों के लिए ताजमहल खोला जा रहा है. बुधवार से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं लेकिन एक बार में 650 पर्यटक ही ताजमहल के अंदर घूम सकतें हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सोमवार को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोलने का आदेश जारी किया था.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

Delhi Highcort Central Government Vaccination

हाई कोर्ट ने इस वजह से केंद्र को लगाई फटकार, कहा जब वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन

Zonal Stories Team

DELHI: वैक्सीनेशन करवाने को लेकर सरकार सभी को जागरूक कर रही है. साथ ही साथ लोगों को मैसेज के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब आपके पास वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन.” कोर्ट ने सरकार से इस संदेश का मतलब क्या है जो आप लोगों को भेज रहे हैं.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

Delhi Coronavirus death rate

शनिवार के दिन भारत में मिले कोरोना के 1.73 लाख नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: शनिवार के दिन भारत में कोरोना के 1 लाख 73 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में दो लाख 84 हजार 601 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो हुए हैं. वही, पिछले 24 घंटे में 3617 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है. भारत में अबतक हुई 3 लाख 22 हजार 512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

UP government Orphan Children

अनाथ और अनाश्रित बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW:  कोर टीम-9 केे साथ  बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें अनाथ और अनाश्रित हुए बच्चों को योगी सरकार अपनाएगी. कोरोनावायरस से जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है,उनके पालन पोषण सहित तमाम अन्य जिम्मेदारियां राज्य सरकार उठाएगी. सीएम योगी ने इसकी सारी जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी है. विभाग जल्द ही इस संबंध में तत्काल विस्तृत योजना तैयार कर बच्चों की देखभाल शुरू कर देगा.    

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

Allahabad university promotion employee

UNIVERSITY OF ALLAHABAD: 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में ऑनलाईन मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. 1998 के बाद पहली बार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय ने सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा.

New oxygen plants in India

पीएम केयर फंड से खरीदें जाएंगे 1 लाख ऑक्सीजन कंटेनर

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वायरस की वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी है. कई देश भारत को ऑक्सीजन समेत कई अन्य हेल्थ सामग्री मुहैया करा रहे हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन के खरीदे जाएंगे. ये फ़ैसला पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है.

Female teacher gone away with her 17 year old student

अपने नाबालिक स्टूडेंट के साथ भाग गई महिला टीचर, पढ़ाती थी ट्यूशन

Zonal Stories Team

PANIPATH: हरियाणा के पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र की एक महिला अपने नाबालिक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार हो गई. नाबालिक स्टूडेंट के पिता ने ट्यूशन टीचर पर बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है पुलिस ने इस मामला दर्ज कर‌ जांच शुरू कर दी है. पिता ने शिकायत में बताया है कि उनका बेटा करीब दो-तीन महीने से उस महिला टीचर से ट्यूशन पढ़ा था. बीते 29 मई को उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने के बाद घर नहीं लौटा. टीचर और नाबालिक स्टूडेंट दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

SC order of rape case

यूपी के मेडिकल कॉलेज पर SC ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, नियमों की अनदेखी करने का आरोप

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कॉलेज पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. कॉलेज ने सत्र 2017-18 में 136 छात्रों का दाखिला लिया था. बता दें, जुर्माने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायत करने के लिया किया जाएगा. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने छात्रों की परीक्षा कानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी.  

Modi petrol pump picture

पेट्रोल पंप से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर, आदेश जारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है. आदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स को अगले 72 घंटे में हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने ऐसे होर्डिंग्स को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में ये आदेश लागू होगा.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Delhi Oxygen Shortage Hospital

सासों के लिए तड़प रहें हैं दिल्ली के अस्पताल, हाईकोर्ट ने कहा……..

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. मरीज ऑक्सीजन ना मिलने से तड़प तड़प कर मर रहे हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा दिल्ली हाई कोर्ट में है. वहीं दिल्ली के तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. अस्पतालों ने हाईकोर्ट का रुख किया तो, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को तुरंत अस्पतालों पर ध्यान देने के लिए कहा है.

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on