• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Illegal Pathology Center

रोहतास में चलाए जा रहे अवैध जांच घर, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

  • Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

  • Source : Rohtas Patrika
Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

Australia helps India Coronavirus

भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

Zonal Stories Team

इस समय भारत कोरोनावायरस की भयावह स्थिति से जूझ रहा है. इस स्थिति में अमेरिका ने भारत पर कई पाबंदियां लगा दी है.  ऑस्ट्रेलिया ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जैसा कि भारत एक मुश्किल दूसरी COVID-19 लहर का सामना कर रहा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत में हमारे दोस्तों के साथ खड़ा है. हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत और लचीला है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी में काम करते रहेंगे.’

Delhi Free Food Rationcard holder

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त भोजन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मुफ्त भोजन दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.” इतना ही नहीं दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक है उनके अकाउंट में दिल्ली सरकार ₹5000 देगी ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनको मदद मिल सके.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

UP PCS Exam Postponed

कोरोना की वजह से यूपी पीसीएस और प्रवक्ता परीक्षा स्थगित

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस एवं प्रवक्ता की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. PCS की परीक्षा 13 जून जबकि प्रवक्ता परीक्षा 20 जून को होनी थी. देश में कोरोनावायरस के मामलों में हर दिन वृद्धि हो रही है, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Delhi High Court order

ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा करने वालों को लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत पैदा करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को लटका देने को बोला है. कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही केंद्र से दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने वाले 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया है.

नगर निगम का फरमान- वैक्सीन नहीं लगाओगे तो सैलरी नहीं मिलेगी

Zonal Stories Team

MERATH: वैक्सीन लगवाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. दूसरी तरफ मेरठ नगर निगम ने वैक्सीन को लेकर सख्त फरमान जारी करते हुए कहा है की जो भी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे सैलरी नहीं दी जाएगी. इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है. कई देशों की सरकारें अपनी जनता को वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह तरह के ऑफर दे रही हैं.

Cloudburst in Uttarakhand DEVPRAYAG

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, ITI की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Zonal Stories Team

DEVPRAYAG: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड के देवप्रयाग में यह घटना घटी है. बादल फटने से ITI  की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है. साथ‌ ही साथ कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई जिससे काफी दिक्कत पैदा हो गई है. बादल फटने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

Corona medicine Virafin DGCi

DGCI ने Zydus की Virafin नामक मेडिसिन को दी मंजूरी, कोरोना के मरीजों को मिलेगी राहत

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के उपचार हेतु एक नई दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम Virafin. इसे जायडस कैडिला ने निर्मित किया है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने शुक्रवार को जायडस कैडिला वीराफि‍न  को व्‍यस्‍कों पर इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. टेस्टिंग पीरियड में यह दवा कारगर साबित हुई थी. अब कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को या दवा दी जा सकेगी इस दवा से कोरोनावायरस के मरीजों को राहत मिलने के आसार हैं.

up school closed

UP में अलर्ट! कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं चलती रहेंगी. यूपी में लगातार रिकॉर्ड तोड़ कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं और इससे हजारों लोगों की मौत रोजाना हो रही है.

relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

Rape Amethi 12 year old child

अमेठी में दरिंदों ने 12 साल की बच्ची का रेप करके मार डाला

Zonal Stories Team

AMETHI: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर आई है. कुछ दरिंदों ने 12 साल की नाबालिक बच्ची के साथ रेप कर, उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

Baba Ka dhaba kanta prasad

कोरोना काल में फेमस हुए बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड करने की कोशिश

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना काल में फेमस हुए दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गुरुवार की रात खुद को मारने की कोशिश की. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही बाबा कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी. गौरव वासन के चलते ही पिछले वर्ष कांता प्रसाद फेमस हुए थे.

false rape case delhi

रेप के झूठे आरोप पर लड़की को 7 साल की जेल? मामला दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र के चीफ जस्टिस रमेश कुमार ने एक युवती पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. अपराध साबित होने पर युवती को 7 साल तक की जेल हो सकती है. दरअसल 2014 में युवती ने एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ रेप करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. 7 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पाया कि युवती ने झूठी कहानी रचकर उन्हें फंसाया था. उसने ये मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 182/211 के तहत खजुरी खास थाना में दर्ज कराया था.

bihar-legislative-assembly

बिहार विधानसभा में RJD और BJP विधायकों के बीच हाथापाई, कार्यवाही स्थगित

Zonal Stories/Pooja

Patna: शनिवार को मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. दूसरी पाली  के शुरू होने के साथ ही विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद विधायकों के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई और बात हाथापाई तक आ पहुंची. कुछ विधायकों द्वारा विधानसभा में कुर्सियां पलट दी गई. हंगामे को बढ़ता देख विधानसभा की कार्यवाही ३.३० बजे तक स्थगित कर दी गई.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Family refused to take dead Body

परिवार वालों ने संक्रमित शव को लेने से किया मना, अस्पताल ने कहा मृतक नहीं था संक्रमित

Zonal Stories Team

SHAJHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित बताया गया और फिर जब उसकी मौत हो गई तो अस्पताल वालों का कहना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं था. दरअसल, मौत के बाद जब व्यक्ति के शव को एंबुलेंस घर पर लेकर पहुंची तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार करते हुए शव को शमशान घाट ले जाने को कहा एंबुलेंस के ड्राइवर शव को सीधा वापस अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति संक्रमित नहीं था.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

Black white fungusone patient

एक ही मरीज में पाया गया ब्लैक और व्हाइट फंगस, डॉक्टर हुए हैरान, मेडिकल टीम कर रही है स्टडी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में दो मरीजों में ब्लैक और व्हाइट फंगस दोनो एकसाथ पाया गया है. मामला सामने आने के बाद डॉक्टर्स भौचक्के रह गए. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दोनों मरीज भर्ती थे, जहां पता चला कि वे ब्लैक और व्हाइट फंगस की चपेट में आ चुके हैं. मेडिकल टीम इसकी स्टडी कर रही है. डॉक्टरों ने धैर्य दिखाते हुऐ मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर ब्लैक और व्हाइट फंगस बाहर निकाल दिया है.

champaran rape case

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 साल की मॉडल से रेप, FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटेल में एक 22 साल की लड़की के साथ रेप करने का मामला सामना है. पीड़िता को मुंबई के रहने वाले एक साथी ने मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया था. जिसके बाद चाणक्यपुरी के फाइव स्टार में ले जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने चाणक्यपुरी के पुलिस स्टेशन में मामना दर्ज करा दिया है. युवक ने पीड़िता को पुलिस में जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. बता दें, उसको 20 फरवरी की सुबह 5 बजे कॉल कर दोस्त के घर  मिलने के लिए बुलाया था, जिसे उसने मना

Murder in rohtas

शराब के लिए मांगे थे मां से पैसे, नहीं देने पर पेचकस घोंपकर उतारा मौत के घाट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 24 साल के सुशील नामक युवक द्वारा अपनी 60 वर्षीय मां राम लली को पेंचकस घोंपकर जान से मार डाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने के लिए अपने मां से पैसे मांगे थे, जिसे राम लली ने देने से मना कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, हत्या के वक्त आरोपी के पिता भी घर में मौजूद थे.

UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

Mahila Aaoyg Whatsapp Number

गर्भवती महिलाओं के लिए महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर

Zonal Stories Team

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं के लिए व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. महिला आयोग ने कोरोना संक्रमितों की भारी तादाद के बीच गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने में आ रही दिक्कत को देखते हुए महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है 9354954224.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

Train Accident

कैमूर: ब्रेक बैंडिंग होने पर रोकी गई पैसेंजर ट्रेन, पांच घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Zonal Stories Desk

Kaimur: कुदरा के पास ब्रेक बैंडिंग होने से पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। यह ट्रेन दीनदयाल  उपाध्याय जंक्शन से गया जा रही थी। पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू डिवीजन में कुदरा और पुसौली स्टेशन के बीच चिलबिली रेलवे गुमटी के पास 03384 डाउन पीडीडीयू गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन का एक्सल जाम हो गया। इसके चलते डाउन मेन लाइन पर करीब पांच घंटे तक परिचालन ठप रहा।

Police was drinking liquor police station

थाने में मुंशी पी रहा था शराब किसी ने बना लिया वीडियो, अब शालाखों के पीछे है मुंशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाने में पुलिसवाला शराब पार्टी कर रहा था. शराब पीने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह खबर जिले के एसपी तक पहुंची तो एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना के मुंशी को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कई दिनों से इस थाने में पुलिस वाले शराब पीते आ रहे हैं और किसी ने मुंशी दिनेश यादव का शराब पीते हुए वीडियो बना लिया और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाने की पोल तो खुली ही साथ ही साथ मुंशी दिनेश यादव को

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

Woman was raped SAMASTIPUR

शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपियों ने महिला को पोल पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी वाले घर में शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हैवानों ने पहले रेप किया और फिर महिला को निर्वस्त्रकर बिजली के पोल पर लटका दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को बहुत देर से मिली पुलिस ने अब इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.  

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on