VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.