• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
CMO Remedisiver Injection Noida

रेमडेसिविर इंजेक्शन के CMO के छुए पैर, मदद के बजाए मिली धमकी, वीडियो वायरल

  • Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले एक मां अपने बेटे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर के पैर तक छुए लेकिन उस अधिकारी ने इंजेक्शन देने के बजाय महिला को जेल भिजवाने की धमकी दी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से उस्मा के बेटे की मौत हो गई. किसी ने इसका वीडियोो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सीएमओ के खिलाफ लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

  • Source : TV 9 Hindi
Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

UP: अपने ननिहाल गई 8 साल की बच्ची के साथ हैवानों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

FATHEPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. ननिहाल गई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुऐ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. और घर के लोगों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

सासाराम: मई में होने वाली थी शादी, मंगेतर का मृत शव मिला तो युवती की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Ram mandir new jamin

अब 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर, ट्रस्ट ने खरीदी 37 एकड़ अतिरिक्त जमीन

Zonal Stories/Pooja

अयोध्या: राम मंदिर परिसर के लिए निर्धारित 70 एकड़ जमीन को अब बढ़ाकर 107 एकड़ कर दिया गया है. ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है. ट्रस्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने इस जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है. मुख्य मंदिर का निर्माण पांच एकड़ जमीन पर ही किया जाएगा और बाकी जमीन पर अन्य चीजें बनाई

यूपी में शादी विवाह को‌ लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में सिर्फ़ 25 लोगों को इजाज़त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी.  गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Bihar boat overturned farmer missing

नदी पार कर फसल काटने जा रहे थे किसान, तेज हवा के चलते नाव पलटने से 2 किसान लापता

Zonal Stories Team

HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर में नदी पार कर गेंहू की फसल काटने जा रहे किसानों की नाव नदी में पलट गई. तेज हवाओं के चलते नांव का बैलेंस नहीं बन पाया जिसके चलते नाव पलट गई. दो किसान लापता बताए जा रहे हैं. यह मामला महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर घाट के पास का है. एसडीआरएफ और गोताखोर लापता किसानों को खोज रहे हैं.

America Plain reached India with Medicine

चिकित्सा सामग्री लेकर अमेरिका का विमान पहुंचा दिल्ली

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौर में अनेक देश उसके साथ खड़े हैं. अमेरिका ने पहले मदद करने से मना कर दिया था. लेकिन भारत की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने मदद के लिए हामी भरी. 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ अमेरिका के एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.

प्रेमिका के घर जानें के लिए लड़का बना लड़की

Zonal Stories Team

BHADOHI: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सोनखरी गांव में अपने प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक को साड़ी पहनकर औरत बनना पड़ा यहां तक कि उसने बकायदा मेकअप भी करवा रखा था. साड़ी पहनकर वह अपनें प्रेमिका ने तो गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पहचान लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वह घर के अंदर गया और जब घर की महिलाओं ने उससे घूंघट उठाने के लिए कहा तो उसने घूंघट नहीं उठाया जिसके बाद सबको शक हो गया और युवक को सबने मिलकर पीट दिया.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

champaran rape case

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 साल की मॉडल से रेप, FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटेल में एक 22 साल की लड़की के साथ रेप करने का मामला सामना है. पीड़िता को मुंबई के रहने वाले एक साथी ने मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया था. जिसके बाद चाणक्यपुरी के फाइव स्टार में ले जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने चाणक्यपुरी के पुलिस स्टेशन में मामना दर्ज करा दिया है. युवक ने पीड़िता को पुलिस में जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. बता दें, उसको 20 फरवरी की सुबह 5 बजे कॉल कर दोस्त के घर  मिलने के लिए बुलाया था, जिसे उसने मना

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी का आदेश, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

लखनऊ: होली में यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया आदेश दिया है. राज्य में होली पर ज्यादा संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सरकार 13 मार्च से 27 मार्च तक ‘फोकस टेस्टिंग अभियान’ चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत रंग बेचने वाले, रेस्टोरेंट में काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. महिलाओं के लिए सरकार स्पेशल वैक्सीन बूथ की व्यवस्था करेगी.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

Poster FIR PM MODI

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ 17 FIR दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दी?” जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के लिए 17 एफआईआर दर्ज की है जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  

brijesh singh murder gorakhpur

UP Panchayat Election: नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधान पद के उम्मीदवार का मर्डर

Zonal Stories Desk

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गांव से शहर में अपने घर वापस जाने के दौरान उन्हें गोली मार दी. बतौर रिपोर्ट, गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बृजेश सिंह ‘नारायणपुर’ के पूर्व प्रधान रह चूके हैं. वो बीजेपी के नेता भी थे. आज उन्हें अपना नॉमिनेशन फाइल करना था.

Police hitting nails in hand and leg

युवक ने नहीं पहना था मास्क तो पुलिस ने हाथ और पैर पर ठोक दी कील

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस वालों ने एक युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी. युवक की गलती इतनी थी कि युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. रंजीत नाम के इस युवक की मां शीला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 मई की रात उसका बेटा सड़क किनारे बैठा था और इस दौरान वागदारी थाना के 3 सिपाही पहुंचे और उसके बेटे को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसवालों ने रंजित के हांथ और पैर में खील ठोक के भेज दिया.  

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इस खतरनाक धातु का धंधा करने वाले ग्रुप को पकड़ा

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो गैर कानूनी तरीके से कैलीफोर्नियम बेच कर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम धातु का धंधा करने वाले गिरोह को‌ रंगे‌ हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 8 आरोपियों को 8 आरोपियों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम धातु के साथ गिरफ्तार किया है. 340 ग्राम कैलिफ़ोर्नियम धातु की कीमत इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 19 करोड़ रुपए की है.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए कृषि पदाधिकारी का इंतेज़ार कर रहे हैं ग्रामीण, सारे काम काज हुए ठप

Zonal Stories Desk

पटना: मसौढ़ी कृषि प्रखंड कार्यालय में कृषि पदाधिकारी की कुर्सी तकरीबन 1 महीने बीत जाने के बाद भी खाली है, इसकी वजह से विभाग के सारे कामकाज ठप पड़े हुए हैं. 1 महीनों बीत जाने के बाद भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से ग्रामीणों के अंदर आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक उच्च अधिकारियों के तरफ से कोई निर्देश भी नहीं दिए गए हैं. ग्रामीण हर रोज कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, लेकिन सिर्फ उन्हें उदास होकर लौटना पड़ रहा है.

Coronavirus Ram Mandir

कोरोना ने सुस्त कर दी राम मंदिर की रफ्तार

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर का काम धीमा पड़ गया है. महामारी की रफ्तार को कम करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते मटेरियल सही समय से अयोध्या नहीं पहुंच पा रहा है. बरहाल इस समय देश कोरोना की आपात स्थिति का सामना कर रहा है. सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि अपने लोगों को किसी भी तरह से बचाया जाए.

Bihar Panchayat chunav jehanabad

Bihar Panchayat Chunav: चाची के खिलाफ भतीजे ने भरा नामांकन, जानिए मामला

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के दो सदस्यों ने नामांकन कर दिया है. यह मामला जहानाबाद जिले के घोसी ब्लॉक का है, जहां से जिला पार्षद की सीट पर चाची और भतीजे की टक्कर हो रही है. दोनों रामाश्रय प्रसाद यादव के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. जो मुखिया से लेकर सांसद तक बन चुके हैं. इनके अजीत और अनिल दो बेटे हैं. चुनावी मैदान में अनिल की पत्नी अनुराधा देवी के खिलाफ अजीत का बेटा अभिषेक कुमार है.

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

Congress party president Election Postponed

कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाला

Zonal Stories Team

CONGRESS PRESIDENT: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ़िर से पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने चुनाव को टालने के लिए कोरोना संक्रमण की दलील दी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को चुनाव होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Commounityl kitchen Bihar CM

बिहार में चलाई जा रही हैं सामूदायिक रसोइयां, सीएम ने कहा कोई भी भूखा ना सोने पाए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर को दो वक्त की रोटी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसीलिए बिहार सरकार ने सामुदायिक रसोईयां शुरू की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी सही तरीके से मिलती रहने चाहिए कोई भी गरीब भूखा ना सोने पाए.

Man six marriage fifth wife

shaadi.com का सहारा लेकर करना चाह रहा था छठवीं शादी, पांचवी पत्नी ने फेर दिया पानी

Zonal Stories Team

SAHJHANPUR:  शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on