• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Congress leader chitrakoot suicide

कांग्रेस नेता ने खुद को मारी गोली, परिवार ने लगाया है ससुरालवालों पर आरोप

  • Zonal Stories/Pratichha

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट में कांग्रेस नेता मानवेंद्र यादव ने खुद को अपने घर में बंद कर गोली मार ली है. यह घटना राजापुर थाना के छीबो गांव में घटी है. वो दो दिन पहले ही अपने गांव पहुंचे थे. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. गोली चलने की आवाज से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. बतौर रिपोर्ट, परिवार वालों का कहना है कि मानवेंद्र के ससुरालवाले उन्हें परेशान कर रहे थे.

  • Source : TV9 Hindi
facebook whatsapp server down mark zukerberg

मार्क जुकरबर्ग को सर्वर डाउन होने से हुआ 87,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Zonal Stories/Hemang

DELHI: सोमवार रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बंद रहा, जिसके चलते फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 87,000 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है. अब मार्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे फिसल कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने सेवाएं बाधित होने के कारण हुई असुविधा के लिए सबसे माफी मांगी है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मैसेज के माध्यम से भेजी गई है. धमकी के साथ मैसेज भेजने वाले ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ उसने कहा है कि 4 दिन का समय दे रहा हूं जो करना हो कर लो.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

BCCI loss IPL 2021

IPL स्थगित होने से BCCI को हुआ दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Zonal Stories Team

DELHI: कई खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. IPL को स्थगित करने से बीसीसीआई को करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “इस सत्र को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपये की राशि अधिक सटीक होगी.”

Delhi Free Food Rationcard holder

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त भोजन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मुफ्त भोजन दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.” इतना ही नहीं दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक है उनके अकाउंट में दिल्ली सरकार ₹5000 देगी ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनको मदद मिल सके.

Delhi Highcort Central Government

ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार को फटकार……

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा हाई कोर्ट में है. दिल्ली हाई कोर्ट में आज इसी मुद्दे पर फिर सुनवाई हुई थी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “अगर आप से ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो यह जिम्मेदारी आप आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों को दे दीजिए वह आपसे अच्छा काम करेंगे.” साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि “आप आंखें मूंद सकते हैं लेकिन हम नहीं.”

nalanda Police viral video

नालंदा में गोलियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ‌ने मारा छापा

Zonal Stories Desk

NALANDA:  सोमवार को नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियों की बौछार हुई. देखते ही देखते इस गोलीबारी का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को इसके बारे में लेट से पता चली. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछुआरा गांव में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल, देसी कट्टे जैसे हथियार बरामद हुए. साथ ही मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

Poster FIR PM MODI

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ 17 FIR दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दी?” जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के लिए 17 एफआईआर दर्ज की है जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली चिट्ठी में संदिग्ध ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है!’

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध गाड़ी से बरामद चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है.” सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन और गंभीर हो गई है. बता दें, इससे पहले अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी.

Bihar Government Vaccination 18+

बिहार में 18 से ऊपर वालों को कल से लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि 9 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. बिहार सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल गई है, इसीलिए बिहार सरकार ने 9 मई से 18 साल से लेकर 44 साल के बीच वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.

UP government workers Rupees

यूपी सरकार ने श्रमिकों को दी बड़ी राहत, 23 लाख श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ़्यू के चलते मजदूर व श्रमिक दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुसीबत की इस घड़ी में यूपी की योगी सरकार ने श्रमिकों को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार ने 23 लाख संतो के खाते में 230 करोड़ रुपए डाले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक-एक हज़ार रुपए डाले गए हैं.

Corona medicine Virafin DGCi

DGCI ने Zydus की Virafin नामक मेडिसिन को दी मंजूरी, कोरोना के मरीजों को मिलेगी राहत

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के उपचार हेतु एक नई दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम Virafin. इसे जायडस कैडिला ने निर्मित किया है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने शुक्रवार को जायडस कैडिला वीराफि‍न  को व्‍यस्‍कों पर इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. टेस्टिंग पीरियड में यह दवा कारगर साबित हुई थी. अब कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को या दवा दी जा सकेगी इस दवा से कोरोनावायरस के मरीजों को राहत मिलने के आसार हैं.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

motihari pax adhyaksh murder

दो पक्षों के बीच हुई दर्जनों राउंड गोलीबारी, तीन की मौत

Zonal Stories Desk

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बजार में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन की मौत हो गई है. मुखबिरा चयां टोला में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर ये मामला हुआ है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसे जमीनी विवाद से जुड़ा मामला बताया है. 14 साल से जमीन से जुड़ा विवाद दोनो पक्षों के बीच चल रहा था.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

patna road stolen

बिहार के इस गांव से सड़क हुई चोरी, मौके पर पहुंचे विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

Zonal Stories Desk

PATNA: पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पटना से सटे फुलवारी शरीफ विधानसभा में सड़क गायब हो गया है. मौके पर मुआयना करने पहुंचे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने इसकी परसा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क ईंट की थी, जिसे उसी गांव के नागेंद्र सिंह नामक स्थानीय दंबंग ने चोरी कर ली थी. प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. ये सड़क तत्कालीन मुखिया के फंड से बनी थी.

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

Central Government Custom Duty

ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक

Zonal Stories Team

देश की लगभग हर एक अस्पताल को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है जरूरत इसलिए है कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा गंभीर हो जा रहे हैं तो उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही है इसीलिए उन्हें बाहर से ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है इसी किल्लत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब को बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता है. ऑक्सीजन कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने में

Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

Delhi Highcort Central Government

ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार को फटकार……

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा हाई कोर्ट में है. दिल्ली हाई कोर्ट में आज इसी मुद्दे पर फिर सुनवाई हुई थी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “अगर आप से ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो यह जिम्मेदारी आप आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों को दे दीजिए वह आपसे अच्छा काम करेंगे.” साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि “आप आंखें मूंद सकते हैं लेकिन हम नहीं.”

यूपी में मंगलवार को मिले कोरोना के 8737 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8737 नए मामले मिले हैं. जबकि 255 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ‌ कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है. वहीं, अब तक यूपी में कोरोना के 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं. यूपी को छोड़कर भारत के कीसी भी राज्य ने ‌इतने टेस्ट नहीं किए हैं.

GB pant institute Delhi

हिन्दी और अंग्रेजी में बात करने के फैसले को जीबी पंत इंस्टीट्यूट ने लिया वापस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एसोसिएशन एंड रिसर्च ने हाल ही में कैंपस में मलयालम भाषा का इस्तेमाल न करने और केवल हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत करने का सर्कुलर जारी किया था. जीबी पंत इंस्टिट्यूट के इस सर्कुलर कि हर तरफ आलोचना होने लगी. विवाद को बढ़ते देख मलयालम भाषा के उपयोग को रोकने के लिए अपने सर्कुलर पर इंस्टिट्यूट ने रोक लगा दी है. इस संबंध में जीबी पंत इंस्टिट्यूट प्रशासन का कहना है कि उनकी सूचना के बिना ही यह निर्देश जारी किए गए थे, जिसे अब वापस लिया जा रहा है.

Madhya Vidyalay Patluka

रोहतास: ट्रेन की बोगियों वाले मध्य विद्यालय में मिल रही गुरुकुल की शिक्षा

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में स्थित पतलूका मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले हर छात्र को भारतीय गुरुकुल के परंपरा से आधुनिकता की ओर जोड़ा जाता है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह सभी काम सरकार के फंड से ही होते हैं. बता दें, इस विद्यालय को एक ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है.

Darbhanga Blast pakistan connection

Darbhanga Blast मामले में दो गिरफ्तार, Pakistan कनेक्शन आया सामने

Zonal Stories Team

DARBHANGA: दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध भाईयों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों का नाम इमरान मालिक और मोहम्मद नसीर है. जो हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक, 2012 में मोहम्मद नासिर पाकिस्तान गया था. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर धमाका सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल से हुआ था.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

facebook whatsapp server down mark zukerberg

मार्क जुकरबर्ग को सर्वर डाउन होने से हुआ 87,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Zonal Stories/Hemang

DELHI: सोमवार रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बंद रहा, जिसके चलते फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 87,000 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है. अब मार्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे फिसल कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने सेवाएं बाधित होने के कारण हुई असुविधा के लिए सबसे माफी मांगी है.

Twitter app ban in Nigeria

नाइजीरिया ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्विटर को किया बैन, भारतीय ऐप कू नाइजीरिया में भी

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल तक के लिए बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ भारत का अपना ट्विटर कहे जाने वाले कू ऐप अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध होगा. कू ऐप के राधाकृष्णा ने ट्वीट किया, ”@kooindia नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. हम वहां स्थानीय भाषा को भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं। क्या कहेंगे?.”

यूपी सरकार ने स्वच्छता पर दिए विशेष ध्यान, 2031 करोड़ रुपए आवंटित

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2021-22 के बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत और 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 2031 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 1400 करोड़ रुपए और नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए 175 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है. बता दें, योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसे पेपरलेस पेश किया गया है.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on