• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

  • Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

  • Source : अमर उजाला
delhi boyfriend detained

दिल्ली में ऑटो से गिरने पर एक महिला की हुई मौत, बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में अपने पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला की ऑटो-रिक्शा से गिरने के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली परमजीत कौर के नाम से हुई है. पुलिस ने मोतीबाग के नानकपुरा निवासी रितिक को महिला के दोस्त के रुप में मौके पर मौजूद होने के चलते हिरासत में लिया है. बतौर रिपोर्ट, ये घटना दिल्ली के NH24 फ्लाईओवर पर हुआ है.

Nitish Kumar birthday

नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिवस आज, देश भर से मुख्यमंत्री को मिल रही बधाइयां

Zonal Stories/Pratichha

पटना: आज बिहार के सुशासन बाबू अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1 मार्च 1951 को जन्में नीतीश कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई किए हैं. अब इस संस्थान को NIT पटना के नाम से जाना जाता है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही है. नीतीश कुमार का नाम देश की सियासत और बिहार की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होनें बिहार के सीएम के रुप में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सातवीं बार शपथ ली थी.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Lockdown in Bihar

बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

BIHAR: महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से लॉकडाउन ना लगाने पर सवाल किया था.

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

Modi Chief Advisor PK Sinha

Breaking: PM मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

Zonal Stories Desk

DELHI: पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें ये इस्तीफा सोमवार को ही दे दिया था लेकिन आज इसकी घोषणा की गई है. उन्होनें इसे निजी कारणों का हवाला बताया है. पीके सिन्हा को 2019 में पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएमओ से नृपेंद्र मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था.

jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

Allahabad Highcourt Died Coronavirus

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोनावायरस चलते निधन हो गया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे वही उनका इलाज चल रहा था उनके निधन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बड़ा झटका लगा है.‌ न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 1986 में विधि स्नातक व 1988 में विधि परास्नातक डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की और 2005 में न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे.

Train down from 9th May

कोरोना के कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से बंद हो जायेंगी ये ट्रेनें

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है. राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों 9 मई से अगले आदेश आने तक नहीं चलाया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे का यह अहम फ़ैसला लिया है.

tirath singh rawat resign

उतराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा

Zonal Stories Team

DEHRADUN:  उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उतराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. ये अभी तय नहीं हुआ है. इसका फैसला शनिवार को आयोजित विधानमंडल की बैठके के बाद लिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे को लेकर पहले कोई प्रेस वार्ता नहीं की थी. अब नए सीएम के शपथ के साथ नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेगा, जिसमें किन चेहरों को मौका दिया जाएगा. ये बैठक के बाद तय होगा.

modi first dose of corona-vaccine

मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, बायोटेक पर किया भरोसा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होनें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन की पहली डोज ली है. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी नागरिकों से भारत को कोविड-19 से मुक्त करने में योगदान देने को कहा है. पीएम ने ट्वीट करते हूए कहा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है.”

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

IMA legal notice Baba Ramdev

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

Zonal Stories Team

DEHARADOON: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (उत्तराखंड) द्वारा बाबा राम देव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया है. बाबा रामदेव ने पहले एलोपैथी को लेकर सवाल उठाए थे और फिर 25 सवाल आईएमए से पूछे थे, जिसके बाद IMA उत्तराखंड ने यह कदम उठाया है. एसोसिएशन ने कहा कि “बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.”

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

Sputnik V available bihar

जानिए सबसे पहले भारत के किस हॉस्पिटल को दी जाएगी Sputnik V

Zonal Stories Team

DELHI: प्राइवेट हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को ये घोषणा की है कि 19 तारीख से स्पुतनिक वी वैक्सीन उसके हॉस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी. फोर्टिस के मुताबिक, वैक्सीन की डोज डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है. जो उसके गुड़गांव और मोहाली स्थित हॉस्पिटल में मिलेगा. बतौर रिपोर्ट, 20 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो बाल हॉस्पिटल में भी स्पुतनिक वी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं इसके एक डोज की कीमत केंद्र सरकार द्वारा 1,145 रुपए तय की गई है.

Holi violence in Bihar

होली हिंसा में 41 की मौत, बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में होली पर हुई हिंसा में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हुए अलग-अलग घटनाओं में 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अकेले पटना में 5 लोगों की हिंसक झड़प में हत्या कर दी गई है. वहीं बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक महिला को गोली मारने की घटना सामने आई है. महिला को अश्लिल गाना बजाने के विरोध करने पर गोली मारी गई है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली के पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, लैब टेक्निशियन को मिलेगा प्रमोशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली का त्योहार आने से पहले 74 लैब टेक्निशियन और 429 नर्सों को प्रमोशन का तोहफा दिया. योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन देने का कार्य किया जाएगा और यह प्रमोशन उन सभी को मिला है, जिन्हें वर्ष 1999 में नियुक्ति मिली थी. प्रमोशन देकर नर्सों को इंचार्ज बनाया गया है.

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

Coronavirus Record Death India

यूपी के एक ही गांव में 20 लोगों की मौत, जांच करने गई टीम को गाली देकर भगाया

Zonal Stories Team

JAUNPUR: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लकड़ी गांव में अब तक 20 लोगों की सांस फूलने और बुखार व पेट दर्द की वजह से मौत हो चुकी है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची तो गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाली देकर गांव से भगा दिया. इस गांव में अभी भी कई लोग बीमार चल रहे हैं.

सरकारी मदद से स्वस्थ हुए ‘इस्माइल’, दवा की अधूरी खुराक से बने थे टीवी के मरीज

Zonal Stories Desk

रोहतास:  अकोढ़ीगोला  प्रखंड के बांस गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल दो साल पहले दवा की गलत खुराक के चलते एमडीआर टीबी रोग से ग्रसित हो गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं दवा की पूरी खुराक मिलने  के कारण स्वस्थ हो गए है. इस्माइल ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनका वजन 58 से 45 किलोग्राम हो गया था. इलाज के बाद वजन बढ़कर 56 किलोग्राम हो गया है. विभाग के द्वारा मुफ्त इलाज और पोषाहार के लिए राशि भी प्रदान की गई है.

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

Sputnik Vaccine India Coronavirus

रूस ने भारत को पहुंचाई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की वजह से मच रही तबाही को देखते हुए भारत का सबसे पुराना और प्रिय दोस्त रूस ने भारत को कई हेल्थ सामग्री सहित स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत को पहुंचा दी है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत सुरक्षित पहुंच गई है. मई के शुरुआत में 150,000 से 200,000 तैयार वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Ias officers transfer

Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS भी शामिल

Zonal Stories/Pooja

पटना: नीतीश सरकार ने 4 आईएएस और 17 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 11 सीनियर डिप्टी कलेक्टर और 6 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(ADM) शामिल हैं. सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिउत सिंह को पूर्णियां का नगर आयुक्त बनाया गया है. बता दें कि नए साल के दिन भी नीतीश सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए थे. 

नए कृषि पदाधिकारी का इंतेज़ार कर रहे हैं ग्रामीण, सारे काम काज हुए ठप

Zonal Stories Desk

पटना: मसौढ़ी कृषि प्रखंड कार्यालय में कृषि पदाधिकारी की कुर्सी तकरीबन 1 महीने बीत जाने के बाद भी खाली है, इसकी वजह से विभाग के सारे कामकाज ठप पड़े हुए हैं. 1 महीनों बीत जाने के बाद भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से ग्रामीणों के अंदर आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक उच्च अधिकारियों के तरफ से कोई निर्देश भी नहीं दिए गए हैं. ग्रामीण हर रोज कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, लेकिन सिर्फ उन्हें उदास होकर लौटना पड़ रहा है.

UP 18+ vaccination

Big Breaking:उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव टले

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब यह चुनाव 15 जून के बाद ही कराए जाएंगे. ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए इन्हें टाल दिया गया है.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Lockdown UP Saturday Sunday

UP में शनिवार को भी रहेगा लॉकडाउन, पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू

Zonal Stories Team

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन भी लगा दिया है. इससे पहले सिर्फ हर राविवार को लॉकडाउन था. अभी तक नाइट कर्फ्यू उन्हीं शहरों में था जहां पर कोरोना के ज्यादा केसेस आ रहे थे लेकिन अब से नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लगा दिया गया है. हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Akhilesh Yadav removed 2 leader

बगावत करने वाले 2 नेताओं को अखिलेश ने सपा से निकाला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी से बगावत करने वाले 2 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बागपत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओंकार यादव तथा पूर्व जिलाध्यक्ष किरण पाल उर्फ बिल्लू प्रधान को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से 6 वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

penalty for model haircut

गलत हेयरस्टाइल से बर्बाद हुआ करियर, कोर्ट ने सैलून पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने होटल आईटीसी मौर्या पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है. दरअसल, साल 2018 में आशना नाम की एक मॉडल ने मौर्या होटल के सैलून से बाल कटवाये थे, लेकिन मनमाफिक कटिंग नहीं हो पाई और उनके बालों की स्टाइल बिगड़ गई. आशना क्योंकि लंबे बालों वाले प्रोडक्ट्स की मॉडल थीं इसलिए गलत कटिंग की वजह से उनकी नौकरी चली गई. इस शिकायत पर उपभोक्ता अदालत ने मानसिक आघात और नौकरी छूट जाने के एवज में होटल आईटीसी मौर्या पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

WTC final first day

INDIA VS NEWZELAND: बारिश की वजह WTC फाइनल का पहले दिन का खेल हुआ रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना था. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश इतनी हुई की टॉस भी नहीं हो सका. अब यह मुकाबला शनिवार यानी 19 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर शुरू होगा. बारीश ना रुकने के चलते अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया.

Bihar Remedesivir Injection Increase

केंद्र सरकार ने बढ़ाया बिहार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा

Zonal Stories Team

BIHAR: केंद्र सरकार ने बिहार को मिलने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन के कोटे को बढ़ा दिया है. बिहार को रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन की मात्रा का 50 प्रतिशत सिविल सर्जन द्वारा जिला के सरकारी अस्पतालों में और 50 प्रतिशत चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के लिए भेजा जाएगा.

Woman was raped SAMASTIPUR

शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपियों ने महिला को पोल पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी वाले घर में शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हैवानों ने पहले रेप किया और फिर महिला को निर्वस्त्रकर बिजली के पोल पर लटका दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को बहुत देर से मिली पुलिस ने अब इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on