• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

  • Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

  • Source : Live Hindustan
Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Delhi Highcort Medicine oxygen

नेताओं के द्वारा दवा और ऑक्सीजन बांटे जाने पर सख्त हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कहा प्रशासन को सौंपे मेडिकल सामग्री

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के हड़कंप के बीच नेताओं द्वारा जनता को दवाइयां और ऑक्सीजन बांटने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके पास जितनी भी दवाइयां और ऑक्सीजन है वह प्रशासन को दे दें. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि नेताओं को दवाइयों की जमाखोरी करने का कोई अधिकार नहीं है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नेताओं द्वारा दवाओं की जमाखोरी से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

relationship before marriage

लव मैरिज करना युवक को पड़ा भारी, परिजनों ने सड़क पर कर दी पिटाई

Zonal Stories/Pratichha

पटना: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक युवक को लव मैरिज करने का अंजाम भुगतना पड़ा है. लव मैरिज से नाराज़ घरवालों ने दोनों की बीच सड़क पर पिटाई कर दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने झगड़े को काबू में करने की कोशिश कर गुस्साए लोगों को शांत कराया है. बतौर रिपोर्ट, मामले को लेकर कोई पुलिस केस नहीं दर्ज किया गया है. इसे थाने के बाहर ही निपटा दिया गया है.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

Lockdown in Bihar

रूपेश हत्याकांड में उनकी पत्नी ने CM नीतीश से लगाई गुहार, CBI जांच की मांग

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में की गई थी. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी.

Delhi Free Food Rationcard holder

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त भोजन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मुफ्त भोजन दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.” इतना ही नहीं दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक है उनके अकाउंट में दिल्ली सरकार ₹5000 देगी ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनको मदद मिल सके.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Delhi High Court Delhi and central government

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार द्वारा राशन पाने वालों की संख्या तय करने को लेकर मांगा जवाब

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से राशन कार्ड के बगैर अनाज पाने वाले लाभार्थियों की सीमा तय किए जाने को लेकर जवाब मांगा है. राशन पाने वाले लाभार्थियों की सीमा 20 लाख सीमित किए जाने संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में सभी जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की गई है.

Boy urges CM Nitish to stop girlfriend Shadi

युवक ने सीएम नीतीश कुमार से की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग की है. युवक ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को चैक करते हुए लिखा कि  “सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती. इस बात के लिए आपके जीवन भर आभारी रहेंगे.”

Lockdown extended in Bihar

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA : कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है”

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

रोहतास: सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस के जवान की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Zonal Stories Desk

सासाराम: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर डीएवी स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद आलम के रूप में हुई है. मृतक बिहार पुलिस का जवान था. उसके जेब से आईकार्ड बरामद किया गया है. आईकार्ड में बताई गई जानकारी के मुताबिक वो औरंगाबाद पुलिस लाइन में रहता था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ground water level in bihar

जल संकट में बिहार, इन 11 जिलों से गायब हो रहा भूजल स्तर

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में जल संकट का खतरा दिखने लगा है. नदियों किनारे बसे नालंदा, पटना व भागलपुर सहित 11 जिलों का जलस्तर सामान्य से नीचे चला गया है. पीएचईडी विभाग द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मी में इन शहरों में पानी की किल्लत होने वाली है, जिसमें भागलपुर, अरवल, भभुआ, बांका, समस्तीपुर, पटना व भोजपुर हैं. इन जिलों में भूजलस्तर 40 से 50 फीट नीचे चला गया है.

Train tragic accident bihar

बिहार में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन ने ले ली तीन लोगों की जान

Zonal Stories Team

PATNA: दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कटकर एक महिला व दो युवतियों की मौत हो गई. यह हादसा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग व चनपटिया स्टेशन के बीच महना रेलवे ढाला के समीप की हुआ. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

Lalu Prasad PM Modi

लालू प्रसाद यादव की पीएम मोदी से भावुक अपील

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन को लेकर भावुक अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें. राज्य और केंद्र की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.”

condom pay 3 lakhs

70 रुपए के कंडोम के लिए देने पड़े 3 लाख रुपए, युवक के उड़े होश

Zonal Stories Desk

भागलपुर: युवक स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीद रहा था, जब वह कंडोम खरीद कर स्कूटी के पास पहुंचा तो डिक्की में लगी चाबी देखकर हैरान रह गया. युवक ने स्कूटी में चाबी लगी छोड़कर मेडिकल स्टोर पर चला गया था, इसी दरमियां डिक्की में रखे 3 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए. आनन-फानन में युवक ने स्थानीय थाना को सूचित कर दिया है. बता दें, युवक भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी का आदेश, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

लखनऊ: होली में यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया आदेश दिया है. राज्य में होली पर ज्यादा संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सरकार 13 मार्च से 27 मार्च तक ‘फोकस टेस्टिंग अभियान’ चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत रंग बेचने वाले, रेस्टोरेंट में काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. महिलाओं के लिए सरकार स्पेशल वैक्सीन बूथ की व्यवस्था करेगी.

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

Oxygen supply Odisha Delhi

ओडिशा से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपात सप्लाई, सीएम पटनायक बोले ऑक्सीजन की कमी से अब दिल्ली में कोई नहीं मरेगा

Zonal Stories Team

अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही मीटिंग के दौरान पीएम मोदी से ओडीशा और वेस्ट बंगाल से ऑक्सीजन सप्लाई होने में देरी की बात कही वैसे ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई तेज कर दी. सीएम पटनायक ने  कहा कि ‘अब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, दिल्ली के लोगों से हमारा वादा है कि ऑक्सीजन की कमी से अब वहां कोई नहीं मरेगा. अगर प्रधानमंत्री यह बैठक और जल्दी कर लेते तो हम और जल्दी ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर देते.’

vaccination timing in delhi

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने के समय में हुआ बदलाव, जाने नया शेड्यूल

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा है. पहले दिल्ली में रोज 30 से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसे अब 1 लाख तक ले जाया जाएगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय 9 से 5 को 9 से 9 करने की तैयारी की जा रही है. साथी हीं वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को भी 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी.

yogi government

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव को मंजूरी, 1 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित

Zonal Stories/Pratichha

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने 250 करोड़ रुपये इस योजना के लिए दिया है. बता दें, इसका जिक्र पर्यटन सुविधाओं के अंतर्गत यूपी बजट में भी किया गया था.

Delhi MCD election Result

लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे केजरीवाल, जय हिंद के लगाए नारे

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे हैं, जहां वो एक रोड शो में शामिल हुए. सूरत के लोगों ने उन्हें मुख्य विपक्षीय दल के रुप में चुना है. सीएम ने 24 फरवरी को एक वीडियो जारी कर सुरत आने को बोला था. बतौर रिपोर्ट, रोड शो के दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए और लोगों से गुजराती में उनका हाल भी पूछा.

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

Roadmap of mukhtar ansari

पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट होंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए रोडमैप

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी पुलिस की टीम माफिया मुख्तार अंसारी को लेने रोपण के रुपानगर जेल पहुंच चुकी है. कुछ देर में पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के कस्टडी में सौंप देगी, जिसके बाद उसे यूपी के बांदा जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. बता दें, यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

Groom bride DJ dance

नशेड़ी दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डीजे पर करना चाहता था डांस, फिर दुल्हन ने किया ऐसा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर आया था. वह बारातियों के साथ नशे में धुत था. जयमाल की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने घर की ओर जा रही थी तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ डीजे पर डांस करने को कहा. दुल्हन ने मना किया लेकिन दूल्हा जबरदस्ती करता रहा. तो फिर दुल्हन ने शादी ही करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के घर वालों को बंधक बना लिया.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

Chirag Paaswan Pashupati paras

चिराग पासवान की बैठक में गए नेताओं को पार्टी से निकालेंगे पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है. रविवार को चिराग पासवान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चिराग पासवान के चाचा पासुपति पारस ने कहा है की जिसने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में चिराग पासवान के साथ भाग लिया है उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.

West Bengal riots Supreme Court

बंगाल में हो रहे खून-खराबे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, BJP ने की सीबीआई जांच की मांग

Zonal Stories Team

BENGAL: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से में कत्लेआम हो रहा है. लोगों के खून बहाया जा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद हो रहे खून खराब है हत्या व बलात्कार आज की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Bharat Biotech Clinical Trial

Coronavirus Vaccine: 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक जल्द शुरु करेगी ट्रायल

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 2 से 18 साल के बच्चों पर जल्द ही कोरोनावायरस की वैक्सीन के लिए दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा. यह ट्रायल भारत बायोटेक करेगी. कोरोनावायरस पर गठित विशेषज्ञों की टीम ने मंगलवार को कोवैक्सीन को ट्रायल शुरू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी है. जल्द ही भारत में 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ जाएगी.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Pakistan Wheat shortge Roja

रोजे के बीच पाकिस्तान में रोटी की किल्लत, मात्र 3 हप्ते के लिए बचा है आटा

Zonal Stories Team

एक तरफ कोरोनावायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में कोरोनावायरस तो है ही साथ ही साथ पाकिस्तान के पास केवल 3 सप्ताह के लिए गेहूं बचा है. पाकिस्तान के अधिकांश लोग इस समय रोजा रख रहे हैं. पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान को छू रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री सौकन तारे ने कहा है कि देश को 60 लाख मैट्रिक टन रणनीतिक गेहूं भंडार की तत्काल जरूरत है. पड़ोसी मुल्क इस समय आटे की किल्लत से जूझ रहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on