दिल्ली: संगीत का शौक रखने वालों के लिए 25 फरवरी को दिल्ली के रेवाड़ी में एक म्यूजिकल शो का आयोजन किया गया था. जो रॉकस्टार म्यूजिकल ग्रुप और रेवाड़ी म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले रेवाड़ी में हुआ. दिल्ली और उसके आस-पास से सटे शहरों के हुनरबाजों ने उसमें हिस्सा लिया, जिसमें एक से बढ़कर एक सुरों के धुरंधरो को देखने का मौका मिला. बता दें, इस शो का आयोजन मिसेज परी और अनिल ठकराल के नेतृत्व में किया गया था.