• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

  • Source : Amar Ujala

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Rakesh Tikait Threats

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ‌दर्ज किया मामला

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. बतौर रिपोर्ट, टिकैत को एक व्यक्ति कई दिनों से फोन पर धमकियां दे रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति के ना समझने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है.      

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

supaul family suicide

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कपड़े का झूला बच्ची के लिए बना मौत का फंदा

Zonal Stories/Pratichha

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है. घर में बने कपड़े के झूले में झूल रही बच्ची के गले में झूले का फंदा ही फांसी बन गया और कसता चला गया, जिससे बच्ची की दम घुटने के चलते मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

crime news in nalanda

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेलगाम! DM के भतीजे को मारी गोली

Zonal/Rohtas Patrika

NALANDA: बिहार में अपराधियों को प्रशासन और सरकार का कोई भय नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहारशक्ति थाना इलाके के टिकुलीपुर मोहल्ले में रविवार को डीएम के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायल युवक राकेश कुमार को जख्मी हालत में बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गोली राकेश के सीने में लगी है. अभी उपचार चल रहा है, हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

Allahabad University Free Education

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा विश्वविद्यालय

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ:  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि महामारी कोरोना वायरस की इस दौर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनको विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा देगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोना की वजह से जिन भी बच्चों ने अपनें माता पिता को खो दिया है उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्विद्यालय लेता है , उन्हे मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

Delhi CM Oxygen Shortage

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत CM केजरीवाल ने हाथ जोड़कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद

Zonal Stories Team

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर हो गई है कि कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मौत का कारण बन रही है. दिल्ली के अस्पतालों की हालात इतने गंभीर हैं कि खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “कुछ अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

Jcb original name

JCB तो कंपनी का नाम है, आखिर इस गाड़ी को बोलते क्या हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.

Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

kabaddi competition in delhi

दिल्ली के असोला में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन, 200 से भी ज्यादा बच्चों ने दिखाया अपना आत्मविश्वास

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली:  असोला गांव के महरौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. उसमें जूनियर गर्ल्स बॉयज व सब-जूनियर गर्ल्स बॉयज कैटेगिरी रखी गई थी. बता दें, इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई. इस प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स विनर का ताज CRB स्पोर्ट्स एकडेमी को मिला. वहीं रनर अप डागर स्पोर्ट्स एकडेमी को दिया गया.  

CoVaccine production capacity india

जुलाई-अगस्त तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता हो जाएगी 6 से 7 गुना

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की  वैक्सीन के  उत्पादन को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि देश में कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता जुलाई-अगस्त 2021 तक लगभग 6 से 7 गुना बढ़ जाएगी. अभी फिलहाल को वैक्सीन का उत्पादन प्रतिमा 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने की उम्मीद है मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार की तरफ से भारत बायोटेक को ₹650000000 वित्तीय सहायता के रूप में मिले हैं.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

false rape case delhi

शराब कांड में 9 को फांसी और 4 को उम्रकैद, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Zonal Stories Desk

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी जहरीली शराब कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने 9 को फांसी की सजा और जबकी 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ये फैसला उत्पाद स्पेशल कोर्ट सह एडीजे-2 लवकुश कुमार की अदालत ने दिया है. 15-16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब के सेवन से 21 की मौत हो गई थी, जबकी कई लोगों के आखों की रौशनी चली गई थी.

Women Day delhi police invite

Women’s Day: यूपी की ये 9 महिलाएं होंगी सम्मानित, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने किया आमंत्रित

Zonal Stories Desk

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जब सभी सुविधाएं बंद हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मदद से कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी थी, जिसने हॉस्पीटल जाने के दौरान PCR वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. अब दिल्ली पुलिस के हेर्डक्वार्टर में उन्हें सम्मानित के लिए बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने इस बात की जानकारी दी है.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Gangrape lkheempur three girl

यूपी के लखीमपुर में 3 दलित लड़कियों के साथ हुआ गैंग रेप

Zonal Stories Team

LAKHEEMPUR: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में दो सगी बहन समेत तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िताओं को मेडीकल के लिए भेजा गया है.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

किसान आंदोलन के समर्थन में पाकिस्तान में होगी बड़ी ट्रैक्टर रैली, हाफिज सईद के करीबी ने बताया

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत में 26 जनवरी को असफल ट्रैक्टर रैली होने के बाद अब पाकिस्तान में किसानों के समर्थन में रैली होगी. इस बात की जानकारी खुद 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड के करीबी माने जाने वाले गोपाल सिंह चावला ने एक इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से कही. गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर नाचता है. भारत सरकार ने इस आंदोलन के शुरुआत में ही खालिस्तानियों एवं अंतरराष्ट्रीय ताकतों दखल होना बता दिया था.

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

Central Government Custom Duty

ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक

Zonal Stories Team

देश की लगभग हर एक अस्पताल को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है जरूरत इसलिए है कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा गंभीर हो जा रहे हैं तो उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही है इसीलिए उन्हें बाहर से ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है इसी किल्लत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब को बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता है. ऑक्सीजन कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने में

brijesh singh murder gorakhpur

UP Panchayat Election: नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधान पद के उम्मीदवार का मर्डर

Zonal Stories Desk

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गांव से शहर में अपने घर वापस जाने के दौरान उन्हें गोली मार दी. बतौर रिपोर्ट, गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बृजेश सिंह ‘नारायणपुर’ के पूर्व प्रधान रह चूके हैं. वो बीजेपी के नेता भी थे. आज उन्हें अपना नॉमिनेशन फाइल करना था.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

PATNA Apartment Fire Bihar

पटना के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके के आरपीएस मोड़ के समीप एसके पुरम स्थित अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां रखा लाखों रुपए का कंस्ट्रक्शन का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले पवन शर्मा की बेटी और नाती की दम घुटने से मौत हो गई है. आग किस कारण से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

Rohtas Parsathua OP President

रोहतास: परसथुआ ओ.पी. अध्यक्ष सस्पेंड, विजय कुमार होंगे नए SHO

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के SP ने परसथुआ के ओ.पी. अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी को सस्पेंड कर दिया है, और विजय कुमार सिंह को नया SHO नियुक्त किया है. कमाल अंसारी संजीव मिश्रा के कातिल को ढुंढने के लिए बनाई गई टीम में शामिल थे. SP ने ऐसा क्यों किया है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें, संजीव मिश्रा कांग्रेस पार्टी के करहगर सीट से विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे हैं, जिनका 27 फरवरी को मर्डर हो गया था.  

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

false rape case delhi

शराब कांड में 9 को फांसी और 4 को उम्रकैद, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Zonal Stories Desk

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी जहरीली शराब कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने 9 को फांसी की सजा और जबकी 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ये फैसला उत्पाद स्पेशल कोर्ट सह एडीजे-2 लवकुश कुमार की अदालत ने दिया है. 15-16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब के सेवन से 21 की मौत हो गई थी, जबकी कई लोगों के आखों की रौशनी चली गई थी.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

Kanpur Mega Leather Footwear and Accessories Cluster

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनेगा मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 451 करोडू रुपए की लागत से मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर बनाया जाएगा. यह प्लांट करीब ढाई सौ एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस कलस्टर के निर्माण के बाद करीब 5000 करोड़ रुपए के निवेश होने की संभावना है साथ ही साथ 1.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अनुमान के मुताबिक जब यह क्लस्टर बनकर तैयार हो जाएगा तो हर साल करीब 13000 करोड़ रुपए इसका टर्नओवर होगा.

Roadmap of mukhtar ansari

पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट होंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए रोडमैप

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी पुलिस की टीम माफिया मुख्तार अंसारी को लेने रोपण के रुपानगर जेल पहुंच चुकी है. कुछ देर में पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के कस्टडी में सौंप देगी, जिसके बाद उसे यूपी के बांदा जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. बता दें, यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on