दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.