• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
social media blackmailing UP

पॉर्न वीडियो बनाकर महिलाएं करती थी लाखों की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: लखनऊ में ब्लैकमेलिंग का नया मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें सोशल मीडिया के जरिए महिलाएं पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती थी. पुलिस नेे इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पीड़ित को दरोगा और सिपाही बनकर धमकाते थे, और जेल भेजने की धमकी देते थे.

  • Source : Zee News
rahul gandhi farmers protest lakhimpur kheri violence

यूपी में चुनाव है, इसलिए तनाव है!

Zonal Stories/Hemang

UTTAR PRADESH: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन मंत्री के.सी वेणुगोपाल मौजूद थे. सचिन पायलट भी उसका हिस्सा थे, लेकिन उनको मुरादाबाद में रोक दिया गया. चन्नी और बघेल ने 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि अपनी सरकारों की तरफ़ से देना की घोषणा करी. दूसरी ओर लखीमपुर हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई. महाराष्ट्र सरकार ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया और 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

CM yogi on Koo App

अब दोबारा नहीं देना होगा टीईटी का एग्जाम, सीएम योगी ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा एक बार उत्तरीण करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक जितनी बार शिक्षक की वैकेंसी निकली थी, उतनी बार अभ्यार्थियों को टीईटी की परीक्षा पास करनी पड़ती थी उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होती थी.

UP 18+ vaccination

Big Breaking:उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव टले

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब यह चुनाव 15 जून के बाद ही कराए जाएंगे. ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए इन्हें टाल दिया गया है.

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

Lockdown in Bihar

बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

BIHAR: महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से लॉकडाउन ना लगाने पर सवाल किया था.

Olymipan susheel kumar bail decline

कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की जमानत याचिका की ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के ऊपर दिल्ली स्थित छात्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है. उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज है. सागर राणा की हत्या के बाद से ही सुशील कुमार गायब हैं,‌ पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस कार में रखे थे विस्फोटक, उसके मालिक की मिली लाश

Zonal Stories Desk

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है. बता दें, बीते दिनों कार के असली मालिक की पहचान की गई थी. बरामद कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

Delhi Highcort Oxygen Shortage Hospital

दिल्ली के हॉस्पिटल की हाईकोर्ट में गुहार, ऑक्सीजन के संकट से मर रहे मरीज, स्टॉक खत्म

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के अस्पतालों में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को फटकार भी लगा चुकी है. शांति मुकुंद हॉस्पिटल ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि “जितनी मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी उस मात्रा में कमी कर दी गई है किशनगढ़ से अस्पताल के मरीज मर रहे हैं साथ ही ऑक्सीजन के स्टॉक भी खत्म हो रहे हैं.” दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को 2.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन शांति मुकुंद हॉस्पिटल को मुहैया कराने के निर्देश दिया है.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

Rohtas Parsathua OP President

रोहतास: परसथुआ ओ.पी. अध्यक्ष सस्पेंड, विजय कुमार होंगे नए SHO

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के SP ने परसथुआ के ओ.पी. अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी को सस्पेंड कर दिया है, और विजय कुमार सिंह को नया SHO नियुक्त किया है. कमाल अंसारी संजीव मिश्रा के कातिल को ढुंढने के लिए बनाई गई टीम में शामिल थे. SP ने ऐसा क्यों किया है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें, संजीव मिश्रा कांग्रेस पार्टी के करहगर सीट से विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे हैं, जिनका 27 फरवरी को मर्डर हो गया था.  

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Patient firing on doctor

डॉक्टर ने मरीज से कहा मास्क पहनने के लिए कहा तो मरीज ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: एक डॉक्टर ने मरीज को मास्क पहनने के लिए कह दिया तो गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी है और वहां से भाग गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मरीज के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ राजा राम के क्लीनिक पर परमीत नाम का युवक बुखार की शिकायत लेकर आया, वह मास्क नहीं पहने हुए था डॉक्टर ने उसे मास्क पहन कर आने के लिए कहा.  गुस्साया युवक कुछ देर बाद अपने दोस्त के साथ क्लीनिक पर पहुंचा और डॉक्टर राजा राम पर फायिरंग कर दी.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोट मांगने गए बीडीसी उम्मीदवार की अगली सुबह खेत में मिली लाश

Zonal/Rohtas Patrika

MAINPURI: यूपी के मैनपुरी जिले के एक गांव में बीडीसी पद का प्रत्याशी शाम को अपने घर से वोट मांगने के लिए बाहर निकला था. वोट मांगते मांगते रात बीत गई, लेकिन उम्मीदवार अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन शुरू की, तो उसकी लाश सुबह खेत में मिली. बताया जा रहा है कि बीडीसी प्रत्याशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मैनपुरी में  19 अप्रैल को दूसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे.

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

Suspended ADG Manilal Patidar Most wanted

निलंबित एडीजी मणिलाल पाटीदार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Team

MAHOBA: महोबा के पूर्व एसपी फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर शुक्रवार को प्रशासन ने 1लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उन्हें मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल कर दिया गया है. उनके ऊपर क्रशर कारोबारी की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था तभी से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ महोबा जिले में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

Bihar Panchayat Election nomination cost

पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए शुल्क

Zonal Stories/Seemee

पटना: पंचायत चुनाव  2021 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है़. एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पदों के लिए चुनाव लड़ सकता है, लेकिन उसे अलग-अलग पद के नामांकन का शुल्क जमा कराना हाेगा. एक बार जमा करा देने से उसे वापस नहीं किया जा सकेगा. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (सामान्य ) के लिए 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है. वहीं जिला परिषद को नामांकन के लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

Murder in sasaram rohtas

Rohtas: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिली बॉडी से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप NH 2 पर एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. गुरुवार की सुबह धौडाड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बॉडी देखा तो प्रशासन को सूचित किया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रोहतास पुलिस पहुंच गई, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुकें हैं.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

kashi vishwanath museum

बनारस में बन रहे म्यूजियम को मिल सकता है नया नाम, काशी के इतिहास से होंगे रूबरू

Zonal Stories/Pooja

VARANASI: PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बनारस कॉरिडोर का काम अब आखिरी चरणों में चल रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी में बन रहे इस अनोखे म्यूजियम में काशी के बनने की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी. साथ ही इसे बनाने में किन-किन लोगों ने अपने घरों को बाबा के आशियाने के लिए दान दिया है. उसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी मिलेगी. इसके लिए करीब 300 लोगों ने अपना घर छोड़ा था. इस म्यूजियम को ‘बनारस गैलरी’ का नाम दिया जा सकता है. 

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

mushroom farming

गांव में रह कर ये महिला ऐसे कमाती है लाखों रुपए महीना

Zonal Stories Desk

मणिपुर: कहानी है मणिपुर की बिनिता देवी की, गांव में रह कर ये इतना कमा लेती हैं जितना आप मुंबई- दिल्ली में रह कर नहीं कमा सकते हैं. बिनिता मशरूम की खेती करती हैं और उसी से लाखों रुपए महीना कमाती हैं. बिनिता की मानें तो इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आप भी अगर गांव में रह कर लाखों कमाना चाहते हैं तो बिनिता से कुछ सीख जरूर ले सकते हैं.

Delhi Rohini Court Shootout

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग, 3 की मौत एक घायल

Zonal Stories/Hemang

DELHI: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच फायरिंग हुई, जिसमें अब तक दोनों हमलावर और गोगी समेत तीन की मौत हो चुकी है और एक इंटर्न घायल है. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को निशाना बनाया गया था. गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी. जहां पर टिल्लू गैंग के 2 बदमाश वकील के भेष में आए और गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on