• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Corona Warrior incentive UP

कोरोना योद्धाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, यूपी कैबिनेट की मंजूरी

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 के लिए कोरोना योध्याओं को उत्साहित करने के लिए उनके वेतन के साथ में 25 परसेंट अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है. डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित, लैब में काम करने वाले कर्मियों और चिकित्सक छात्र-छात्राओं को भी यह प्रोत्साहन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे है.

  • Source : दैनिक जागरण
Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Sputnik V available bihar

जानिए सबसे पहले भारत के किस हॉस्पिटल को दी जाएगी Sputnik V

Zonal Stories Team

DELHI: प्राइवेट हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को ये घोषणा की है कि 19 तारीख से स्पुतनिक वी वैक्सीन उसके हॉस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी. फोर्टिस के मुताबिक, वैक्सीन की डोज डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है. जो उसके गुड़गांव और मोहाली स्थित हॉस्पिटल में मिलेगा. बतौर रिपोर्ट, 20 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो बाल हॉस्पिटल में भी स्पुतनिक वी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं इसके एक डोज की कीमत केंद्र सरकार द्वारा 1,145 रुपए तय की गई है.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Bihar Panchayat Election nomination cost

Bihar Panchayat Election: जानिए नामांकन में कितना आएगा खर्चा?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें शुल्क तय किया गया है. पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के उम्मीदवार के लिए आयोग ने 250 रुपए तय किया है. वहीं मुखिया व कचहरी सरपंच के पद को एक हजार रुपए और जिला परिषद सदस्य के लिए 2 हजार रुपए का नामांकन शुल्क देना होगा.  चुनाव आयोग ने जल्द चुनाव के तारीखों का ऐलान करने को कहा है.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

viral UP news

वायरल तस्वीर के पीछे का राज जानिए, थाने में बैठे चाचा का क्यों बन रहा मीम्स

Zonal Stories/Pratichha

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो चाट विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को लेकर झड़प हो गई. मुद्दा इतना गरम हो गया कि दोनों विक्रेता और उनके कर्मचारियों के बीच लाठी-डंडे बरस गए. दुकानदारों की यह लड़ाई सोशल मीड़िया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, आइंस्टीन की तरह दिखने वाले इस दुकानदार को लोग ट्रोल कर उसका मज़ाक बना रहे है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

UP board intermediate exam cancel

UP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी हुई रद्द, छात्रों को किया जायेगा प्रमोट

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड और कई राज्य के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया. उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रद्द करने का फ़ैसला किया है. यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत के बाद 10वीं बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त करने की घोषणा की है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. अब सभी विद्यार्थी बिन परीक्षा के पास होगें.

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

CBSE released CTET result

CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी को रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट में अपना सिर्फ रोल नंबर डालना होगा. बता दें CTET का एग्जाम 31 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया गया है.

Groom bride DJ dance

नशेड़ी दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डीजे पर करना चाहता था डांस, फिर दुल्हन ने किया ऐसा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर आया था. वह बारातियों के साथ नशे में धुत था. जयमाल की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने घर की ओर जा रही थी तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ डीजे पर डांस करने को कहा. दुल्हन ने मना किया लेकिन दूल्हा जबरदस्ती करता रहा. तो फिर दुल्हन ने शादी ही करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के घर वालों को बंधक बना लिया.

muzaffarpur crime news

रोहतास: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर क्राइम की एक और घटना सामने आई है. अपराधियों ने लुट के प्रयास से सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद निजी कंपनी का सीएसपी चला रहे शुभम कुमार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम बक्सर जिला के मठीला के रहने वाले हैं. अपराधियों ने जयराम गली में घर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

Delhi CM Oxygen Shortage

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत CM केजरीवाल ने हाथ जोड़कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद

Zonal Stories Team

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर हो गई है कि कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मौत का कारण बन रही है. दिल्ली के अस्पतालों की हालात इतने गंभीर हैं कि खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “कुछ अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

CM Kejriwal Coronavirus Vaccine

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, अब तक मिली है सिर्फ 40 लाख डोज, जरूरत है तीन करोड़ डोज की: सीएम केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “दिल्ली में वैक्सीन की बहुत कमी है. यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक मिलती है, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं. दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक की आवश्यकता है. इसमें से दिल्ली सरकार को अब तक केवल 40 लाख खुराक मिली है. हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए.”

Complete Lockdown in Raipur

इस राज्य ने फिर लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 10 दिनों तक बरती जाएगी सख्ती

Zonal Stories Desk

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श करने के बाद ये कदम उठाया है. साथ ही सीएम ने राज्य के लोगों से ये अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना के चैन को तोड़ने में मदद करें. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,921 मामले सामने आए थे.

hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

crime news in nalanda

पसंद नहीं आने पर शादी से पहले मंगेतर की गला रेतकर हत्या, लाश को भूसे में छिपाया

Zonal Stories Desk

NALANADA: नालंदा में एक युवक ने अपने होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसने पहले लड़की को घर बुलाया था, फिर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसकी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने हत्या कर दी है. ये घटना द्वारिका बिगहा गांव में हुई है. 19 साल की खुशबू की शादी आजाद कुमार के साथ 20 जून को होने वाली थी.

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

Viral video dadi

वायरल वीडियो में पोती के साथ टॉयलेट में बैठी दिखी दादी और पोती

Zonal Stories Team

NALANDA: बिहार के नालंदा जिले के 1 गांव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी अपने पोते के साथ टॉयलेट में बैठी दिख रही है. टॉयलेट में खाने-पीने की चीजों के साथ सब्जियां भी रखी हुई दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अधिकारियों को जाकर पता करना पड़ा कि दादी कहां रहते हैं. जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो पता चला कि महिला श्रीमती कौशल्या देवी शौचालय के बगल में एक झोपड़ी में रहती हैं.

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Patna AIMS Coronavirus Patients Suside

पटना एम्स के पांचवे मंजिल से कूदकर कोरोना से संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने पांचवीं मंजिल के बाथरूम में जाकर वहां से छलांग लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है. मरीज का नाम रामचंद्र शाह है जो बेगूसराय जिले के चितौरा गांव के रहने वाले हैं उनकी उम्र 57 वर्ष थी. 18 मई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 26 मई को पटना एम्स के डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई है.

crime news in nalanda

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेलगाम! DM के भतीजे को मारी गोली

Zonal/Rohtas Patrika

NALANDA: बिहार में अपराधियों को प्रशासन और सरकार का कोई भय नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहारशक्ति थाना इलाके के टिकुलीपुर मोहल्ले में रविवार को डीएम के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायल युवक राकेश कुमार को जख्मी हालत में बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गोली राकेश के सीने में लगी है. अभी उपचार चल रहा है, हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-presiding-officer-beaten-torn-clothes-inside-polling-station-in-chandauli-3998140.html

UP PANCHAYAT CHUNAV: चंदौली में पीठासीन अधिकारी को लोगों ने पहले पीटा, फिर फाड़ दिए कपड़े

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की लोगों ने पहले पिटाई की और फिर उनके कपड़े फाड़ दिए. लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है. मतदान केंद्र पर हुए झगड़े के चलते कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया में रुकावट भी आई. अधिकारियों के आने पर मारपीट करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक पोलिंग बूथ से रफु चक्कर हो गए.  

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

बैंक खुलते ही लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से लूटे एक करोड़ 19 लाख रुपए

Zonal Stories Team

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले के HDFC बैंक की एक शाखा से लूटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट की. करीब 11 बजे 5 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और वहां मौजूद सभी को बंधक बना लिया. सभी को बंधक बनाने के बाद लूटेरों ने बैंक ब्रांच में मौजूद कैश को साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं एक ग्राहक के पास 44 हज़ार रूपए थे लूटेरों ने उसे भी लूट लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

CoVaccine production capacity india

जुलाई-अगस्त तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता हो जाएगी 6 से 7 गुना

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की  वैक्सीन के  उत्पादन को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि देश में कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता जुलाई-अगस्त 2021 तक लगभग 6 से 7 गुना बढ़ जाएगी. अभी फिलहाल को वैक्सीन का उत्पादन प्रतिमा 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने की उम्मीद है मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार की तरफ से भारत बायोटेक को ₹650000000 वित्तीय सहायता के रूप में मिले हैं.

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

Ias officers transfer

Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS भी शामिल

Zonal Stories/Pooja

पटना: नीतीश सरकार ने 4 आईएएस और 17 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 11 सीनियर डिप्टी कलेक्टर और 6 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(ADM) शामिल हैं. सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिउत सिंह को पूर्णियां का नगर आयुक्त बनाया गया है. बता दें कि नए साल के दिन भी नीतीश सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए थे. 

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on