• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Focus testing campaign in uttar pradesh

CM योगी ने दी 130 करोड़ की सौगात, बोले-विकास के रथ पर सवार है गोरखपुर

  • Zonal Stories Desk

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर जिले के लिए 130 करोड़ 59 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी ने 54.20 करोड़ रुपये की लागत के 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है.

  • Source : ZEE News
Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

facebook whatsapp server down mark zukerberg

मार्क जुकरबर्ग को सर्वर डाउन होने से हुआ 87,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Zonal Stories/Hemang

DELHI: सोमवार रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बंद रहा, जिसके चलते फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 87,000 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है. अब मार्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे फिसल कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने सेवाएं बाधित होने के कारण हुई असुविधा के लिए सबसे माफी मांगी है.

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

LSTV RSTV merge Sansad TV

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का संसद टीवी में विलय, सरकार ने जारी किए आदेश

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दोनो संसद चैनलों को मर्ज करने का फैसला लिया है. सरकार ने अपने 1 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि स्पीकर और सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को संसद टेलीवीजन में विलय किया जाएगा, जिसमें सीईओ के पद पर 1986 बैच के रिटायर्ड आईएएस(असम-मेघालय) को अगले एक साल के लिए कॉट्रेक्ट पर नियुक्त किया गया है. 2006 में तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा टीवी को लॉन्च किया था, जबकि 2011 में राज्यसभा टीवी आया था. दोनो चैनलों पर सदन की कार्यवाही लाइव प्रसारित की जाती

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

Delhi Highcort on Oxygen supply

दिल्ली हाईकोर्ट का रौद्र रूप कहा- जो ऑक्सीजन रोकेंगे हम उसे लटका देंगे

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जो भी रोकेगा उसे हम लटका देंगे. साथ ही कोर्ट ने कोरोना की इस लहर को ने सुनामी तक कह डाला. दिल्ली ही नहीं देश के अनेक राज्य कोरोना की लहर से परेशान हैं. देश इस समय भरयावह स्थिति से गुजर रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है.

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

muzaffarpur crime news

रोहतास: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर क्राइम की एक और घटना सामने आई है. अपराधियों ने लुट के प्रयास से सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद निजी कंपनी का सीएसपी चला रहे शुभम कुमार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम बक्सर जिला के मठीला के रहने वाले हैं. अपराधियों ने जयराम गली में घर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Shooter Parvej Ahmad died stf encounter

यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश परवेज अहमद को मुठभेड़ में किया ढेर

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: रविवार को गोरखपुर जिले के चिउटहा पुल के पास एसटीएफ की गोरखपुर इकाई और 1 लाख का इनामी परवेज अहमद के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में परवेज मारा गया. मुठभेड़ के बाद परवेज अहमद को स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परवेज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में परवेज़ अहमद का साथी भी था जो एसटीएफ़ को चकमा देकर भाग गया. एसटीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Babubali shahabuddi died Coronavirus

RJD नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार का बाहुबली और कभी आरजेडी से सांसद रह चुका मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत कोरोनावायरस से हो गई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारवास को सजा काट रहे बाहुबली की मौत की पुष्टि तिहाड़ जेल के डीजी ने की. मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उसे हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

champaran rape case

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 साल की मॉडल से रेप, FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटेल में एक 22 साल की लड़की के साथ रेप करने का मामला सामना है. पीड़िता को मुंबई के रहने वाले एक साथी ने मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया था. जिसके बाद चाणक्यपुरी के फाइव स्टार में ले जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने चाणक्यपुरी के पुलिस स्टेशन में मामना दर्ज करा दिया है. युवक ने पीड़िता को पुलिस में जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. बता दें, उसको 20 फरवरी की सुबह 5 बजे कॉल कर दोस्त के घर  मिलने के लिए बुलाया था, जिसे उसने मना

delhi boyfriend detained

दिल्ली में ऑटो से गिरने पर एक महिला की हुई मौत, बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में अपने पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला की ऑटो-रिक्शा से गिरने के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली परमजीत कौर के नाम से हुई है. पुलिस ने मोतीबाग के नानकपुरा निवासी रितिक को महिला के दोस्त के रुप में मौके पर मौजूद होने के चलते हिरासत में लिया है. बतौर रिपोर्ट, ये घटना दिल्ली के NH24 फ्लाईओवर पर हुआ है.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

बिहार सरकार के नए कार्यकाल का पहला बजट, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद सदन में करेंगे पेश

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद आज सदन में बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री के रूप में तारकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल का यह पहला बजट है. बजट का आकार कितना बड़ा होगा. यह अब तक साफ नहीं हुआ है. 11:00 बजे के आसपास विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी. वहीं 2:00 बजे के आसपास वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट पेश होगा. इस बजट पर बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है.

Buxar Foundation Day celebration

बक्सर जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पुरी, कृषि मेला का होगा आयोजन

Zonal/Buxar Upto Date

Buxar: बिहार के बक्सर जिले के स्थापना दिवस की तैयारी पुरी कर ली गई है. 17 मार्च 2021 को मनाए जा रहे स्थापना दिवस को लेकर डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम समीर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से लेकर बिहार दिवस 22 मार्च तक मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन जिला में कार्यक्रम आयोजित होंगे. समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा हो इसके लिए प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया है. 17 मार्च को बक्सर के किला मैदान में कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन

Mayawati on Coronavirus Vaccine

मायावती की सरकार से मांग वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र सीमा हटाई जाए

Zonal Stories Team

UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र सीमा को हटाने का अनुरोध किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा  ”देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

coronavirus cases in bihar

सरकार ने बढ़ते कोरोना के लहर पर दिए आदेश, हालात नहीं सुधरे तो लगेंगे लॉकडाउन

Zonal Stories/Pratichha

पटना: महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार भी जागरूक हो गई है. राज्य सरकार ने डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना के सभी नियमों का पालन कराया जाए. किसी भी आयोजन में कम से कम लोगों की संख्या निर्धारित करने के आदेश दिए गए हैं. अगर स्थिति बिगड़ती है तो उस इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है.

JE Mains 2021 Postponed

कोरोना की वजह से जेईई मेंस की परीक्षा हुई स्थगित

Zonal Stories Team

DELHI: कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेई मैंस 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. JE मेंस की परीक्षा 24 मई से 28 मई के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा स्थगित होने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशांक ने ट्वीट के माध्यम से दी है.

Uttar Pradesh Ajaan news

वीसी के पत्र पर डीएम ने लिया एक्शन, अजान की आवाज से होती थी नींद में खलल

Zonal Stories/Pooja

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से नींद में खलल पड़ने की बात पर डीएम को पत्र लिखा था. वीसी के शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाउडस्पीकर का साउंड कम करने के साथ उसके दिशा को भी बदल दिया है. मस्जिद कमेटी के मुताबिक, मीनार पर पहले चार स्पीकर लगे थे, लेकिन प्रशासन से अनुमति ना मिलने के चलते 2 हटा लिए गए थे. अब बाकि के बचे दोनों लाउडस्पीकर का साउंड 50 फीसदी कम कर दिया गया है.

Australia helps India Coronavirus

भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

Zonal Stories Team

इस समय भारत कोरोनावायरस की भयावह स्थिति से जूझ रहा है. इस स्थिति में अमेरिका ने भारत पर कई पाबंदियां लगा दी है.  ऑस्ट्रेलिया ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जैसा कि भारत एक मुश्किल दूसरी COVID-19 लहर का सामना कर रहा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत में हमारे दोस्तों के साथ खड़ा है. हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत और लचीला है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी में काम करते रहेंगे.’

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

police viral video

मास्क न पहनने पर युवक को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

INDORE: मध्य प्रदेश से पुलिस की बर्बरता वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, इंदौर के परदेसीपुरा थाने के मालवा मिल मुक्त धाम के सामने कृष्ण नाम के ऑटो चालक को मास्क न पहनने पर दो पुलिस वालों ने खूब पिटाई की है. सोशल मीडिया पर पुलिस के पिटाई का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र जाट और कमल प्रजात को निलंबित कर दिया है.

Allahabad high court minor husband has no right to live with wife

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग पति को पत्नी के साथ रहने का कोई अधिकार नहीं

Zonal Stories Team

PRYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि नाबालिग पति को बालिक पत्नी के साथ रहने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट ने नाबालिग पति को बालिग पत्नी की अभिरक्षा में सौंपने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने दोनों की शादी को शून्य बताया है. साथ ही साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर नाबालिक पति को उसकी बालिक पत्नी को सौंपा गया तो यह पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध माना जायेगा.

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on