• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

  • Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

  • Source : हिंदुस्तान
Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

nalanda doctor murder his wife

शराब पीने से रोका तो नशे में धुत पति ने मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: लखनऊ के पारा इलाके में सोमवार की रात रेलवे के एक कर्मचारी ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. मृतका का नाम राखी मिश्रा बताया जा रहा है. आरोपी अनुपम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गिरफ्तारी के बाद गलती से गोली चलने की बात कह रहा है. हालांकि मृतका के परिवार वालों के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की हुई है मौत, उनके परिवार को योगी सरकार देगी 30 लाख रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जिन भी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उनके परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को चुनाव आयोग के गाइडलाइन में बदलाव किया और ड्यूटी का समय 3 दिन की जगह 30 दिन कर दिया है. यानी यूपी सरकार उन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये देगी जिनकी चुनावी ड्यूटी के 30 दिनों बाद तक मौत हुई है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

UP ATS arrested rohingiya

चार और रोहिंग्या यूपी ATS की टीम ने किया गिरफ्तार, मानव और सोने की तस्करी में थे लिप्त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: गुरुवार को यूपी एटीएस की टीम ने अलीगढ़ से दो‌ रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को भी यूपी एटीएस की टीम ने चार और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश से ये रोहिंग्या अवैध तरीके से आकर भारत में रहते थे और सोने की तस्करी किया करते थे. अब तक यूपी एटीएस की टीम ने कुल 6 रोहिंग्या को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस चौकन्नी है और लगातार मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने में लगी है.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

नगर निगम का फरमान- वैक्सीन नहीं लगाओगे तो सैलरी नहीं मिलेगी

Zonal Stories Team

MERATH: वैक्सीन लगवाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. दूसरी तरफ मेरठ नगर निगम ने वैक्सीन को लेकर सख्त फरमान जारी करते हुए कहा है की जो भी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे सैलरी नहीं दी जाएगी. इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है. कई देशों की सरकारें अपनी जनता को वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह तरह के ऑफर दे रही हैं.

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

Oxygen supply Odisha Delhi

ओडिशा से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपात सप्लाई, सीएम पटनायक बोले ऑक्सीजन की कमी से अब दिल्ली में कोई नहीं मरेगा

Zonal Stories Team

अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही मीटिंग के दौरान पीएम मोदी से ओडीशा और वेस्ट बंगाल से ऑक्सीजन सप्लाई होने में देरी की बात कही वैसे ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई तेज कर दी. सीएम पटनायक ने  कहा कि ‘अब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, दिल्ली के लोगों से हमारा वादा है कि ऑक्सीजन की कमी से अब वहां कोई नहीं मरेगा. अगर प्रधानमंत्री यह बैठक और जल्दी कर लेते तो हम और जल्दी ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर देते.’

Biggest mobile scam Hongkong

SCAM: अब तक का सबसे बड़ा फोन स्कैम, परिवर्तन अधिकारी बता लुटेरों ने लूटे 240 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

हॉन्गकॉन्ग में हैकर्स ने 90 साल की महिला को 32 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 240 करोड़ का चूना लगाया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पास एक फोन आया और कहा गया की उनकी आइडेंटिटी का इस्तेमाल कुछ खतरनाक अपराधी कर रहे और हम प्रवर्तन अधिकारी बोल रहे हैं आप अपने पैसे इस खाते में ट्रांसफर कर दीजिए ताकि पता चल सके की उनका पैसा गैर कानूनी तो नहीं है . इसके बाद शातिर चोरों ने विश्वास दिलाया कि पैसा वापस आ जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में एक विद्यार्थी को गिरफतार किया है.

Sagar Rana Postmartm Report

पहलवान सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते 4 मई को पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी. सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं हत्या के आरोप में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किउ गया है.  

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar boat overturned farmer missing

नदी पार कर फसल काटने जा रहे थे किसान, तेज हवा के चलते नाव पलटने से 2 किसान लापता

Zonal Stories Team

HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर में नदी पार कर गेंहू की फसल काटने जा रहे किसानों की नाव नदी में पलट गई. तेज हवाओं के चलते नांव का बैलेंस नहीं बन पाया जिसके चलते नाव पलट गई. दो किसान लापता बताए जा रहे हैं. यह मामला महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर घाट के पास का है. एसडीआरएफ और गोताखोर लापता किसानों को खोज रहे हैं.

ATS arrested rohingiya smuguller

सोने के बिस्किट के साथ यूपी एटीएस ने दो रोहिंग्यों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले 9 सालों से रहकर सोने की तस्करी कर रहे दो रोहिंग्यों मोहम्मद रफीक और मोहम्मद आमीन को यूपी एटीएस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. यह दोनों अवैध रूप से बांग्लादेश से सोना लाकर भारत में बेचा करते थे. पिछले नौ साल से यह दोनों जाली दस्तावेजों के सहारे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहकर मीट की फैक्ट्री में नौकरी करते थे. साथ ही साथ अवैध तरीके से सोने की तस्करी करते थे. इनके पास से सोने के 6 बिस्किट भी बरामद हुए हैं.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

Complete Lockdown in Raipur

इस राज्य ने फिर लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 10 दिनों तक बरती जाएगी सख्ती

Zonal Stories Desk

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श करने के बाद ये कदम उठाया है. साथ ही सीएम ने राज्य के लोगों से ये अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना के चैन को तोड़ने में मदद करें. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,921 मामले सामने आए थे.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

CEO poonawala Serium Institute

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा ताकतवर लोगों से मिल रही हैं धमकियां

Zonal Stories Team

भारत में रोजाना कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. उधर वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर कहां है कि उन्हें भारत के कई प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही है. भारत सरकार ने पुणे वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है वह लंदन चले गए हैं.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

american man murdered

अमेरिकी व्यक्ति ने की पड़ोसी महिला की हत्या, दिल निकाल आलू के साथ पकाया!

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. उसके बाद उसने महिला का दिल काटकर निकाल लिया ताकि वो उसे आलू के साथ पका कर खा सके. ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने जज को बताया कि लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी है.

Ease of Living Index 2020

Ease of Living Index 2020 की लिस्ट जारी, बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living index 2020 की लिस्ट में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट सिटी बेंगलुरु है. ये रैंकिंग दो कैटेगरी में घोषित की जाती है. पहली कैटेगरी में वो शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले हैं. पहली कैटेगरी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है. वहीं दूसरी  कैटेगरी वाले शहरों में शिमला पहले पायदान पर है. इसकी शुरुआत 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग के लिए हुई थी. 2018 के बाद ये दूसरी रैंकिंग जारी

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली चिट्ठी में संदिग्ध ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है!’

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध गाड़ी से बरामद चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है.” सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन और गंभीर हो गई है. बता दें, इससे पहले अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी.

DSP rape case news

DSP ने अपने ही बहन के साथ किया बलात्कार, हुआ सस्पेंड

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. डीएसपी सोमेश मिश्रा पर 12 साल तक बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उसे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बतौर रिपोर्ट, बिहार पुलिस सोमेश को काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की DSP की रिश्तेदार है. बता दें, सोमेश यूपी के गोंड़ा के रहने वाले हैं.

Delhi government preparing for third wave

केजरीवाल ने केंद्र को घेरा, कहा अगर पाक से हुआ युद्ध तो केंद्र बोलेगा बम बनाया क्या

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेशों से वैक्सीन खरीदने को लेकर केंद्र सरकार को‌ घेरा है. केजरीवाल ने कहा वैक्सीन की खरीददारी का फैसला राज्यों पर छोड़ ना गलत है. केजरीवाल ने कहा, ” मान लो कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो केंद्र सरकार ये कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या. बिहार ने क्या किया है. ऐसा नहीं हो सकता.”

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

Lockdown extended in Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मैसेज के माध्यम से भेजी गई है. धमकी के साथ मैसेज भेजने वाले ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ उसने कहा है कि 4 दिन का समय दे रहा हूं जो करना हो कर लो.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on