देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.