• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

  • Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

  • Source : Live Hindustan
Women Day delhi police invite

Women’s Day: यूपी की ये 9 महिलाएं होंगी सम्मानित, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने किया आमंत्रित

Zonal Stories Desk

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जब सभी सुविधाएं बंद हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मदद से कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी थी, जिसने हॉस्पीटल जाने के दौरान PCR वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. अब दिल्ली पुलिस के हेर्डक्वार्टर में उन्हें सम्मानित के लिए बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने इस बात की जानकारी दी है.

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Big Breaking: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली बेल

Zonal Stories Team

BIHAR: लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में जमानत दे दी है. आधी सजा काटने के बाद उन्हें जमानत मिली है. लालू को जेल से बाहर आने के लिए ₹100000 के नीचे मुचलके का बॉन्ड निचली अदालत में जमा करना होगा. झारखंड हाइकोर्ट ने जमानत देते वक्त लालू यादव के सामने कई शर्ते भी रखी हैंं, जैसे कोर्ट की बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही किसी भी सूरत में अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे.

Pawan Singh ko mili Dhamki

Breaking: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Desk

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार और आरा के निवासी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होनें मामले को लेकर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होनें शिकायत में खुद के जान पर खतरा बताया है, और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होनें आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल की जा रही है. बता दें, 20 फरवरी से पवन सिंह लखनऊ में ‘मेरा भारत महान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Kejriwal plan door to door ration supply

केंद्र सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की केजरीवाल की योजना पर लगाई रोक

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना बनाई थी. केंद्र सरकार ने  की इस योजना पर रोक लगा दी है. यह योजना 12 अप्रैल से ही शुरू की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस‌ और दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण केंद्र ने रोक लगा दी थी. अगले सप्ताह  योजना को फिर से शुरू किया जाना था लेकिन केंद्र सरकार ने  योजना पर फिर से रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं ली थी, इसीलिए इस योजना पर केंद्र ने रोक लगा

DSP rape case news

DSP ने अपने ही बहन के साथ किया बलात्कार, हुआ सस्पेंड

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. डीएसपी सोमेश मिश्रा पर 12 साल तक बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उसे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बतौर रिपोर्ट, बिहार पुलिस सोमेश को काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की DSP की रिश्तेदार है. बता दें, सोमेश यूपी के गोंड़ा के रहने वाले हैं.

IPL matches in Delhi

दिल्ली में नहीं होगा IPL 2021 का एक भी मैच? जानिए कारण

Zonal Stories Desk

DELHI: बढ़ते कोविड-19 केस के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू‌ लगा हुआ है. 29 अप्रैल को दिल्ली में IPL का मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इसके वजह से IPL के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वही इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अभी सरकार IPL के बारे में नहीं सोच रही है. उसका पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण पर रोकने पर लगा हुआ है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 5% चल रही है.

congress leader bhatija murderer

रोहतास: कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की दिन-दहाड़े हत्या

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक परसथूआ ओपी के सोहसा गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम संजीव मिश्रा है. शाम में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

Allahabad Highcourt Died Coronavirus

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोनावायरस चलते निधन हो गया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे वही उनका इलाज चल रहा था उनके निधन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बड़ा झटका लगा है.‌ न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 1986 में विधि स्नातक व 1988 में विधि परास्नातक डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की और 2005 में न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

Flight ban Coronavirus India

इन देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर लगाया बैन

Zonal Stories Team

देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

10 दिनों के लिए ED की कस्टडी में भेजे गए RJD नेता अमरेंद्र धारी सिंह

Zonal Stories Team

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अमृतधारी सिंह को गुरुवार की सुबह ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है. आरजेडी सांसद अमृतधारी सिंह को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. उन पर न पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप है. अब इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

Commounityl kitchen Bihar CM

बिहार में चलाई जा रही हैं सामूदायिक रसोइयां, सीएम ने कहा कोई भी भूखा ना सोने पाए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर को दो वक्त की रोटी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसीलिए बिहार सरकार ने सामुदायिक रसोईयां शुरू की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी सही तरीके से मिलती रहने चाहिए कोई भी गरीब भूखा ना सोने पाए.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी का आदेश, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

लखनऊ: होली में यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया आदेश दिया है. राज्य में होली पर ज्यादा संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सरकार 13 मार्च से 27 मार्च तक ‘फोकस टेस्टिंग अभियान’ चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत रंग बेचने वाले, रेस्टोरेंट में काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. महिलाओं के लिए सरकार स्पेशल वैक्सीन बूथ की व्यवस्था करेगी.

UP Deputy CM son's marriage

कोरोना के साए के बीच यूपी के डिप्टी सीएम के बेटे की हुई शादी

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.”

UP Board 10th exam cancel

यूपी बोर्ड ने रद्द की दसवीं की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की ही तरह अब  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. दसवीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. वही, इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है, 12वीं की परीक्षा 15 दिनों के अंदर संपन्न कराई जायेंगी.

Delhi Coronavirus Positive Report

दिल्ली, में थम रही है कोरोनावायरस की रफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: भारत, कोरोनावायरस की दूसरी खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. अब धीरे-धीरे संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार थम रही है बीते 24 घंटों में दिल्ली में 19832 नए मामले आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली का पोस्टफिटी रेट 25% है.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

Coronavirus Record Death India

यूपी के एक ही गांव में 20 लोगों की मौत, जांच करने गई टीम को गाली देकर भगाया

Zonal Stories Team

JAUNPUR: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लकड़ी गांव में अब तक 20 लोगों की सांस फूलने और बुखार व पेट दर्द की वजह से मौत हो चुकी है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची तो गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाली देकर गांव से भगा दिया. इस गांव में अभी भी कई लोग बीमार चल रहे हैं.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Controversy over handpump

80 के दशक में लगे हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री को लिया हिरासत में

Zonal Stories Team

SAHARANPUR: यूपी के सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में 40 साल पुराने एक सरकारी हैंड पंप को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और पूर्व एमएलसी उमर अली खान पूर्व मंत्री शायान मशून समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हैंडपंप को लेकर एक तरफ हिंदू थे तो दूसरी तरफ मुस्लिम कुल मिलाकर यह मसला धार्मिक रूप धारण कर चुका था जिसके चलते पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

Delhi Oxygen Shortage Hospital

सासों के लिए तड़प रहें हैं दिल्ली के अस्पताल, हाईकोर्ट ने कहा……..

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. मरीज ऑक्सीजन ना मिलने से तड़प तड़प कर मर रहे हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा दिल्ली हाई कोर्ट में है. वहीं दिल्ली के तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. अस्पतालों ने हाईकोर्ट का रुख किया तो, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को तुरंत अस्पतालों पर ध्यान देने के लिए कहा है.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला, कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज!

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फ़ैसला लिया है. बिहार सराकर ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है. अब कोरोना से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने ट्वीट करके लिखा, ‘इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.’  

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on