• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Coronavirus Ram Mandir

कोरोना ने सुस्त कर दी राम मंदिर की रफ्तार

  • Zonal Stories Team

कोरोनावायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर का काम धीमा पड़ गया है. महामारी की रफ्तार को कम करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते मटेरियल सही समय से अयोध्या नहीं पहुंच पा रहा है. बरहाल इस समय देश कोरोना की आपात स्थिति का सामना कर रहा है. सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि अपने लोगों को किसी भी तरह से बचाया जाए.

  • Source : Bhaskar
CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला, कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज!

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फ़ैसला लिया है. बिहार सराकर ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है. अब कोरोना से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने ट्वीट करके लिखा, ‘इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.’  

rahul gandhi farmers protest lakhimpur kheri violence

यूपी में चुनाव है, इसलिए तनाव है!

Zonal Stories/Hemang

UTTAR PRADESH: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन मंत्री के.सी वेणुगोपाल मौजूद थे. सचिन पायलट भी उसका हिस्सा थे, लेकिन उनको मुरादाबाद में रोक दिया गया. चन्नी और बघेल ने 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि अपनी सरकारों की तरफ़ से देना की घोषणा करी. दूसरी ओर लखीमपुर हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई. महाराष्ट्र सरकार ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया और 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

Delhi High Court order

ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा करने वालों को लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत पैदा करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को लटका देने को बोला है. कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही केंद्र से दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने वाले 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया है.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोट मांगने गए बीडीसी उम्मीदवार की अगली सुबह खेत में मिली लाश

Zonal/Rohtas Patrika

MAINPURI: यूपी के मैनपुरी जिले के एक गांव में बीडीसी पद का प्रत्याशी शाम को अपने घर से वोट मांगने के लिए बाहर निकला था. वोट मांगते मांगते रात बीत गई, लेकिन उम्मीदवार अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन शुरू की, तो उसकी लाश सुबह खेत में मिली. बताया जा रहा है कि बीडीसी प्रत्याशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मैनपुरी में  19 अप्रैल को दूसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

Husband mixed acid in milk wife died

पत्नी को आ रही थी खांसी, पति ने दूध में मिलाकर दे दिया तेज़ाब

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बिहार गांव‌ में पति ने अपनी पत्नी को ‌ खांसी की दवा बता कर उसे तेजाब पिला दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई. मौत से पहले पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को खांसी आ रही थी तो उसके पति और उसके घर वालों ने दूध में दवा की जगह तेजाब मिलाकर पिला दिया जिससे रोशनी की तबियत और ख़राब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

Vaccination started in whole UP

यूपी के सभी जिलों में शुरू हो गया 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का टीकाकरण

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी तक यूपी के 1,9 जिलों में ही 18 से 44 उम्र वालों का टीकाकरण हो रहा था. 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में विस्तृत रूप से टीकाकरण शुरू हो चुका है यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के भी निर्देश दिया है. अब कोई भी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वह उत्तर प्रदेश में टीकाकरण करवा सकता है.

Lockdown extended In Delhi

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक हप्ते और बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया  है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की. अब दिल्ली में 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

Fire in chemical factory

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौक पर हो गई मौत, कई लोग हैं लापता

Zonal Stories Team

PUNE: महाराष्ट्र के पूणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे क्षेत्र में स्थित  एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. अभी 10 लोग लापता हैं. आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 37 कर्मचारी थे जिनमे से 20 सुरक्षित निकाल लिया गया है, 7 लोगों का शव बरामद हुआ है जबकि अभी 10 कर्मचारी लापता हैं. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बचाव और राहत कार्य जारी है.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

false rape case delhi

शराब कांड में 9 को फांसी और 4 को उम्रकैद, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Zonal Stories Desk

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी जहरीली शराब कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने 9 को फांसी की सजा और जबकी 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ये फैसला उत्पाद स्पेशल कोर्ट सह एडीजे-2 लवकुश कुमार की अदालत ने दिया है. 15-16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब के सेवन से 21 की मौत हो गई थी, जबकी कई लोगों के आखों की रौशनी चली गई थी.

Bihar Coronavirus New Cases

बिहार: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 762 नए मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लग गई है. पिछले, 24 घंटों में बिहार में कोरोना वायरस के 762 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.76% हो गई है. बिहार में धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी हमें सावधान रहने की जरूरत है.

Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.  

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Rapper missing Suside note

युवा रैपर सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर हुआ था लापता, पुलिस ने खोज निकाला

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 23 वर्षीय रैपर आदित्य तिवारी को ढूंढ निकाला जो 1 सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर लापता हो गया. रैपर आदित्य तिवारी दिल्ली का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि रैपर आदित्य तिवारी मध्यप्रदेश के जबलपुर में पाया गया जहां वह अपने दोस्त के घर पर था. दिल्ली पुलिस उसे वापस दिल्ली ले आई है उससे पूंछताछ की जा रही है.

SC order of rape case

‘रेप पीड़िता से बंधवा लो राखी’, बेल की शर्त पर MP हाई कोर्ट को ‘सुप्रीम’ फटकार

Zonal Stories Desk

DELHI: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कोर्ट नें आरोपी को रेप पीड़िता से राखीं बधंवाने की शर्त पर बेल दिया था. SC ने 9 महिला वकीलों की ओर से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा है कि ऐसी रूढ़िवादिता से बचना चाहिए. MP हाई कोर्ट ने आरोपी विक्रम बागरी को 30 जुलाई 2020 को दिए जमानत में रक्षा बंधन के दिन 11 हजार रुपये देकर राखी बधवाने की तस्वीर रजिस्ट्री में जमा कराने को कहा था.

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

Coronavirus Record testing India

कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामले में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैंं.  हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. भारत ने कोरोना की टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में भारत ने 20 लाख टेस्टिंग की है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. भारत की पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है.

Bihar jamui crime news

अरहर के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश, शाम को निकले थे ट्यूशन पढ़ने

Zonal Stories Desk

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड की पैरगाहा पंचायत में एक छात्र और एक छात्रा की लाश मिली है. जो राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के पास के एक अरहर की खेत में पाई गई. ग्रामीण इसको मर्डर बता रहे हैं तो वहीं पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. पुलिस को इसकी सूचना एक चरवाहे ने दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनो शुक्रवार की शाम ट्यूशन पढ़ने निकले थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे थे.    

Wrestler Sushil Kumar confesses

कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हीरासत में भेजा

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. सुशील कुमार के ऊपर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है. वह 5 मई से गायब है. उनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. सुशील कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपने को बेकसूर बताया है.

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

delhi mla monthly salary

दिल्ली सरकार ने 6 शहीद कर्मियों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवार वालों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद के रूप में 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार ने आज देश के लिए क़ुर्बान होने वाले 6 शहीदों के परिवारों को एक एक करोड़ रु. की सहायता सम्मान राशि देने का निर्णय लिया. इसमें से 3 भारतीय वायु सेना से, 2 दिल्ली पुलिस से और एक सिविल डिफ़ेंस से थे.

Father seeks help from PM

गोरखपुर: ‘परी’ के पापा की PM से पुकार, नहीं मिली मदद तो जा सकती है जान

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर निवासी मुक्तिनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी के जीवन बचाने के लिए सीएम योगी और पीएम से मदद की गुहार लगाई है. उनकी बेटी(परी) को ‘प्रोग्रेसिव स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी’ नाम की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरुरत है. उन्हें इस बीमारी के बारे में दिल्ली एम्स में पता चला था. बता दें, इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है. सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Women Day marathon sasaram

रोहतास: महिला दिवस पर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, DM ने लगाई दौड़

Zonal/Rohtas Patrika

सासाराम: इंटरनेशनल महिला दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रोहतास के जमुहार के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक का रुट निर्धारित किया गया. आज के कार्यक्रम में राष्ट्रमंडल खेल के विजेता और जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं GNSU के मैंनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दौड़ लगाकर कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

relationship before marriage

लव मैरिज करना युवक को पड़ा भारी, परिजनों ने सड़क पर कर दी पिटाई

Zonal Stories/Pratichha

पटना: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक युवक को लव मैरिज करने का अंजाम भुगतना पड़ा है. लव मैरिज से नाराज़ घरवालों ने दोनों की बीच सड़क पर पिटाई कर दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने झगड़े को काबू में करने की कोशिश कर गुस्साए लोगों को शांत कराया है. बतौर रिपोर्ट, मामले को लेकर कोई पुलिस केस नहीं दर्ज किया गया है. इसे थाने के बाहर ही निपटा दिया गया है.

Corona medicine Virafin DGCi

DGCI ने Zydus की Virafin नामक मेडिसिन को दी मंजूरी, कोरोना के मरीजों को मिलेगी राहत

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के उपचार हेतु एक नई दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम Virafin. इसे जायडस कैडिला ने निर्मित किया है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने शुक्रवार को जायडस कैडिला वीराफि‍न  को व्‍यस्‍कों पर इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. टेस्टिंग पीरियड में यह दवा कारगर साबित हुई थी. अब कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को या दवा दी जा सकेगी इस दवा से कोरोनावायरस के मरीजों को राहत मिलने के आसार हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on