• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
UP Coronavirus Cases Death

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतारा

  • Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेलगाम हो गई है. घरों की संख्या में लोग मर रहे हैं रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि 35 हजार 614 नए केस आए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं.

  • Source : आजतक
Israil Army Gaja Patti

इजरायल ने गाजा पट्टी पर भेजी अपनी सेना अब जमीनी स्तर पर होगी लड़ाई

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजरायल और फिलिस्तीन आतंकवादियों के बीच जारी हवाई हमला के बीच इजराइल ने गाजा पट्टी पर अपने सैनिकों को भेज दिया है. अभी तक जो लड़ाई रॉकेट के द्वारा लड़ी जा रही थी. अब वह सेना के भेजे जाने पर जमीनी स्तर पर भी लड़ी जा सकती है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी अतिवादियों के खिलाफ इजरायल का सैन्य ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी जरूरत होगी.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

Family refused to take dead Body

परिवार वालों ने संक्रमित शव को लेने से किया मना, अस्पताल ने कहा मृतक नहीं था संक्रमित

Zonal Stories Team

SHAJHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित बताया गया और फिर जब उसकी मौत हो गई तो अस्पताल वालों का कहना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं था. दरअसल, मौत के बाद जब व्यक्ति के शव को एंबुलेंस घर पर लेकर पहुंची तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार करते हुए शव को शमशान घाट ले जाने को कहा एंबुलेंस के ड्राइवर शव को सीधा वापस अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति संक्रमित नहीं था.

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

नगर निगम का फरमान- वैक्सीन नहीं लगाओगे तो सैलरी नहीं मिलेगी

Zonal Stories Team

MERATH: वैक्सीन लगवाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. दूसरी तरफ मेरठ नगर निगम ने वैक्सीन को लेकर सख्त फरमान जारी करते हुए कहा है की जो भी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे सैलरी नहीं दी जाएगी. इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है. कई देशों की सरकारें अपनी जनता को वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह तरह के ऑफर दे रही हैं.

LJP chirag paaswan removed

एलजीपी में मचा है महासंग्राम, मामला पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में इस समय कलह मची हुई है. चिराग पासवान और पशुपति के बीच संग्राम जारी है. अब यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. बुधवार को सांसद पशुपति कुमार पारस और सांसद प्रिंस राज के खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है. इन दोनों पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी.

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

gujarat government new cabinet

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में एक भी पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Zonal Stories/Hemang

GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor का कल PM Modi करेंगे लोकार्पण

Zonal Stories Desk

Varanasi: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. 20 मिनट का इसका शुभ मुहूर्त है. मंदिर को बेहद भव्य सजाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आया है. जिसके लिए मंदिर के आस पास की 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया है. कॉरिडोर में कुल 24 भवन होंगे.  

Corona curfew removed from UP

यूपी के सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू लेकिन कुछ पाबंदियां रहेंगी लागू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है. संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने पूरे यूपी को कोरोना कर्फ़्यू से मुक्त कर दिया है. अब 9 जून से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलें जाएंगे लेकिन कुछ चीजों पर पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी. जैसे सिनेमाघर, मॉल और जिम बंद रहेंगी. कोरोना कर्फ़्यू तो खत्म हो गया है लेकिन रात में और वीकेंड कर्फ्यू यूपी में पहले की ही तरह लागू रहेगा.

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

railway Platform ticket prices

प्लेटफॉर्म टिकट के कीमतों में तीन गुना इजाफा, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल बाद फिर चालू कर दिया है. कोरोना काल के चलते सरकार ने भीड़ रोकने को लेकर रोक लगाई थी. पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए मुसाफिर को महज 10 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जिसे 30 रुपये कर दिया गया है. सरकार के मुताबिक, इस फैसले को राजस्व में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

Adaar Poonawala CEO Seeram Institute

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा भारत में 3 से 4 महिने में नहीं हो सकता वैक्सिनेशन

Zonal Stories Team

DELHI: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत में हो रहे वैक्सिनेशन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा.”

WHO second wave India

WHO ने बताया इस वजह से भारत में कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की सबसे खतरनाक लहर से सामना कर रहा है. कोरोनावायरस की यह दूसरी लहर भारत में बेकाबू हो गई है यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा. अब कोरोना से भारत के इस हाल के बारे में कहते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि “भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए भीड़ भरी सभाएं, ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट्स और कम रफ्तार के साथ कोरोना टीकाकरण जिम्मेदार हैं. हालांकि लोगों के अस्पताल भागने की जल्दबाजी और भीड़ भरी सभाओं ने इसे बेकाबू कर दिया.”

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

Gangrape lkheempur three girl

यूपी के लखीमपुर में 3 दलित लड़कियों के साथ हुआ गैंग रेप

Zonal Stories Team

LAKHEEMPUR: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में दो सगी बहन समेत तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िताओं को मेडीकल के लिए भेजा गया है.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

muzaffarpur psi arrest liquor deal

शराब की डील करते पकड़े गए थानाध्यक्ष, बोले- सब पैसे का खेल है

Zonal Stories Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स को शराब की गुप्त सूचना मिली थी. कार्रवाई करने पर 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया. बतौर रिपोर्ट, इसमें करजा थाना के थाना अध्यक्ष PSI बीके यादव और एक सदर थाना के चौकीदार का पुत्र शराब का डील करते हुए पाया गया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा, “सब पैसे का खेल है, मैनेज हो जाएगा.”

nalanda doctor murder his wife

शराब पीने से रोका तो नशे में धुत पति ने मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: लखनऊ के पारा इलाके में सोमवार की रात रेलवे के एक कर्मचारी ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. मृतका का नाम राखी मिश्रा बताया जा रहा है. आरोपी अनुपम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गिरफ्तारी के बाद गलती से गोली चलने की बात कह रहा है. हालांकि मृतका के परिवार वालों के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

Bihar Bank Robbery shot

लुटेरों ने बैंक लूटने के बाद अपने ही साथी को मार दी गोली

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में चार अपराधियों ने पहले पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट करने की इच्छा से बैंक में घुसे और फिर स्ट्रांग रूम तक पहुंचना चाह रहे थे. लेकिन वहां तक यह चारों अपराधी पहुंच नहीं पाए. फिर लुटेरों ने कैश काउंटर और ग्राहकों से ₹50000 लूट कर वहां से भागने की कोशिश की. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया इससे पहले बैंक ही अंदर लुटेरों ने अपने ही साथी को गोली मार दी थी. यह घटना भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पीरौटा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है.

Delhi High Court order

ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा करने वालों को लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत पैदा करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को लटका देने को बोला है. कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही केंद्र से दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने वाले 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया है.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

Dead Body Creamation Baliya

शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जलाया गया

Zonal Stories Team

BALIYA: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जला दिया गया. ये घटना 15 मई की है. लाशों को किसी आम इंसान ने नहीं बल्की पुलिस वालों ने जलाया है. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा टायर पर रखकर जलाई गईं लाशों का वीडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Congress leader Jatin Prasad join BJP

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल, सीएम योगी ने किया स्वागत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कांग्रेस के प्रमुख नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हांथ थाम लिया है. यूपी के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.” जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

Delhi Graveyard wood shortage

दिल्ली के श्मशान घाट में चिताओं को जलाने के लिए लकड़ी की कमी

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में तेजीसे वृद्धि हो रही है. दिल्ली में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोनावायरस के शिकार हो रहे हैं. दिल्ली के श्मशान घाटों में शवों को जलाने के लिए लकड़ियां नहीं हैं. उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस विषय को लेकर अनुरोध किया है कि दिल्ली सरकार वन विभाग को इन श्मशान घाटों में लकड़ियों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on