• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

  • Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

  • Source : Amar Ujala
Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

muzaffarpur crime news

पति ने किया पत्नी का मर्डर, घरेलू विवाद में चलाई गोली

Zonal Stories Desk

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय में एक पति ने पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. गोली की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. बतौर रिपोर्ट, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Lockdown UP Saturday Sunday

UP में शनिवार को भी रहेगा लॉकडाउन, पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू

Zonal Stories Team

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन भी लगा दिया है. इससे पहले सिर्फ हर राविवार को लॉकडाउन था. अभी तक नाइट कर्फ्यू उन्हीं शहरों में था जहां पर कोरोना के ज्यादा केसेस आ रहे थे लेकिन अब से नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लगा दिया गया है. हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

muzaffarpur psi arrest liquor deal

शराब की डील करते पकड़े गए थानाध्यक्ष, बोले- सब पैसे का खेल है

Zonal Stories Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स को शराब की गुप्त सूचना मिली थी. कार्रवाई करने पर 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया. बतौर रिपोर्ट, इसमें करजा थाना के थाना अध्यक्ष PSI बीके यादव और एक सदर थाना के चौकीदार का पुत्र शराब का डील करते हुए पाया गया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा, “सब पैसे का खेल है, मैनेज हो जाएगा.”

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में बदमाशों की दबंगई, हवा में फायरिंग कर निर्माण कार्य को रोका

Zonal Stories Team

MUJJFARPUR: बिहार के मुज्जफरपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर से सटे मधौल स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (एनएच) के बाइपास निर्माण कर रही नोएडा की रावत एसोसिएट्स के साइट प्लांट  पर फायरिंग कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. 6 बदमाश 3 बाइक से नकाबपोश में आए थे. कंपनी ने एसएसपी से बात कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

सोनिया गांधी बोली कोरोना से लड़ाई में फेल हो गई मोदी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना की दूसरी लहर में आगे भारत ने अपने लाखों लोगों को को दिया है और अभी ये सिलसिला जारी है. कोरोना से लड़ाई में भारत‌ की तैयारी ठोस नहीं थी. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि “कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार धड़ाम हो गई है. सरकार ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है और खुद विधानसभा चुनाव में लगे हुए हैं. इस संकट की घड़ी में पक्ष और विपक्ष के नेताओं को एकसाथ काम करना बेहद जरूरी है. “

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

Manduadih station new name

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले बदला गया मंंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम

Zonal Stories Team

VARANASI: पीएम मोदी कल वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले रेलवे के तरफ से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला किया गया है. बुधवार से ही स्टेशन के प्लेटफार्म और मुख्य भवन का पर बनारस के नाम का बोर्ड लग गया है. 15 जुलाई की रात 12 बजे से स्टेशन से जारी टिकट पर बनारस लिखा हुआ मिलेगा. जिसमें स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

Wife refuse for sex husband killed his wife

पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया मना तो पति ने गोली से उड़ाया, बच्चों को नहर में फेंका

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था तो सनकी पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं सनकी पति ने अपने 3 बच्चों को भी नहर में फेंक दिया. यह मामला पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव का है. पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सनकी पति ने मीडिया के सामने कबूल किया है कि उसने अपने पत्नी को खुद ही मारा है.

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

CM Kejriwal Coronavirus Vaccine

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, अब तक मिली है सिर्फ 40 लाख डोज, जरूरत है तीन करोड़ डोज की: सीएम केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “दिल्ली में वैक्सीन की बहुत कमी है. यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक मिलती है, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं. दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक की आवश्यकता है. इसमें से दिल्ली सरकार को अब तक केवल 40 लाख खुराक मिली है. हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए.”

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Congress leader Jatin Prasad join BJP

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल, सीएम योगी ने किया स्वागत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कांग्रेस के प्रमुख नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हांथ थाम लिया है. यूपी के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.” जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है.

police viral video

मास्क न पहनने पर युवक को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

INDORE: मध्य प्रदेश से पुलिस की बर्बरता वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, इंदौर के परदेसीपुरा थाने के मालवा मिल मुक्त धाम के सामने कृष्ण नाम के ऑटो चालक को मास्क न पहनने पर दो पुलिस वालों ने खूब पिटाई की है. सोशल मीडिया पर पुलिस के पिटाई का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र जाट और कमल प्रजात को निलंबित कर दिया है.

Girlfriend reached UP from Assam

लिव-इन में रहने के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को छोड़कर भाग गया था प्रेमी, बच्चे के साथ आसाम से यूपी पहुंची प्रेमिका

Zonal Stories Team

RAMPUR: आसाम की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के ज़रिए एक युवक से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए चंडीगढ़ आ गई. दोनों कुछ दिन लिवइन में रहे. जब युवती प्रेगनेंट हो गई तो प्रेमी उसे छोड़कर अपने गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर भाग आया. प्रेमिका भी अपने शहर वापस चली गई. आसाम में प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया और फिर अपने 3 महीने के बच्चे के पिता को ढूंढते हुए यूपी के रामपुर पहुंच गई जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

Ease of Living Index 2020

Ease of Living Index 2020 की लिस्ट जारी, बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living index 2020 की लिस्ट में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट सिटी बेंगलुरु है. ये रैंकिंग दो कैटेगरी में घोषित की जाती है. पहली कैटेगरी में वो शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले हैं. पहली कैटेगरी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है. वहीं दूसरी  कैटेगरी वाले शहरों में शिमला पहले पायदान पर है. इसकी शुरुआत 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग के लिए हुई थी. 2018 के बाद ये दूसरी रैंकिंग जारी

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on