• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

  • Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

Delhi yoga gym open

दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन शर्ते लागू

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में सोमवार से योग केंद्र और जिम खुल सकेंगे. लेकिन इसकी क्षमता 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी. राज्य सरकार ने बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. जिसमें 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बतौर रिपोर्ट, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी संख्या 85 है.

Pawan Singh ko mili Dhamki

Breaking: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Desk

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार और आरा के निवासी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होनें मामले को लेकर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होनें शिकायत में खुद के जान पर खतरा बताया है, और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होनें आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल की जा रही है. बता दें, 20 फरवरी से पवन सिंह लखनऊ में ‘मेरा भारत महान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

Oxyegn Concentrator Navneet Kalara

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस के भयानक दौर में नवनीत कालरा ने लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसका भांडा फोड़ा और उसे गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने आज उसे साकेत कोर्ट में वर्चुअली पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई 

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

Kanpur Mega Leather Footwear and Accessories Cluster

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनेगा मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 451 करोडू रुपए की लागत से मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर बनाया जाएगा. यह प्लांट करीब ढाई सौ एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस कलस्टर के निर्माण के बाद करीब 5000 करोड़ रुपए के निवेश होने की संभावना है साथ ही साथ 1.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अनुमान के मुताबिक जब यह क्लस्टर बनकर तैयार हो जाएगा तो हर साल करीब 13000 करोड़ रुपए इसका टर्नओवर होगा.

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

Manduadih station new name

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले बदला गया मंंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम

Zonal Stories Team

VARANASI: पीएम मोदी कल वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले रेलवे के तरफ से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला किया गया है. बुधवार से ही स्टेशन के प्लेटफार्म और मुख्य भवन का पर बनारस के नाम का बोर्ड लग गया है. 15 जुलाई की रात 12 बजे से स्टेशन से जारी टिकट पर बनारस लिखा हुआ मिलेगा. जिसमें स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

Dr. REDDIES LAB PRODUCE SPUTNIK VACCINE

भारत में डॉ रेड्डीज लैब बनाएगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

Zonal Stories Team

DELHI: अगले सप्ताह से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक इस वैक्सीन कि रूस से 1.5 लाख डोज भारत आ चुकी हैं. वहीं, भारत में डॉ रेड्डीज लैब इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी. आज हैदराबाद में एक व्यक्ति को स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

DRDO temperaory hospital Varanasi

DRDO ने वाराणसी में तैयार कर दिया 750 बेड वाला अस्थाई अस्पताल

Zonal Stories Team

VARANASI: माहामारी कोरोनावायरस संकट के इस दौर में अस्पताओं में लोगों को जगह नहीं मिल रही है ऐसे में अस्थाई अस्पताल की जरुरत है. कोरोना संकट को देखते हुए DRDO ने वाराणसी में अस्थाई अस्पताल तैयार कर दिया है. यह अस्पताल 750 बेड की क्षमता का है. इससे पहले DRDO ने लखनऊ में अस्थाई अस्पताल तौयार किया था.

Civil Surgeon Sheikhpura

बिहार सरकार ने मृतक को प्रमोट कर बनाया सिविल सर्जन, रोहतास में पिछले महीने हो चुकी है मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार में एक मृत डॉक्टर को प्रमोट कर शेखपुरा का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मृतक डॉक्टर राम नारायण राम पहले बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर काम करते थे. 7 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया लंबी होती है. 20 से 1 माह तक का समय लग जाता है. हालांकि उन्होनें जांच के आदेश दे दिए हैं.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

Expensive Cities

विश्व के 10 सबसे महंगे शहर की लिस्ट जारी, जानिए नाम

Zonal Stories Desk

विश्व के सबसे महंगे शहरों को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे महंगा शहर इज़रायल के तेल अवीव याफो को बताया गया है. यह लिस्ट वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करने के बाद तैयार की जाती है. टॉप 10 महंगे शहरो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पेरिस और सिंगापुर है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

Delhi CM Oxygen Shortage

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत CM केजरीवाल ने हाथ जोड़कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद

Zonal Stories Team

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर हो गई है कि कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मौत का कारण बन रही है. दिल्ली के अस्पतालों की हालात इतने गंभीर हैं कि खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “कुछ अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on