• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

  • Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

  • Source : TV9 Hindi
Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

mumbai terrorist attack plan

मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Suspended ADG Manilal Patidar Most wanted

निलंबित एडीजी मणिलाल पाटीदार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Team

MAHOBA: महोबा के पूर्व एसपी फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर शुक्रवार को प्रशासन ने 1लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उन्हें मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल कर दिया गया है. उनके ऊपर क्रशर कारोबारी की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था तभी से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ महोबा जिले में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

Murder in rohtas

झपटमारी का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: आदर्श नगर थाना इलाके में झपटमारी का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना के समय मृतका सिमरन कौर अपने दो साल की बेटी के साथ बाजार गई हुई थी. घर से कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले में पहन रखे चेन को झपटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है, वहीं इसके जांच के लिए 10 टीमों को काम पर लगाया गया है.

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

महिला कांस्टेबल से जबरन अपनें बच्चों को ट्यूशन पढ़वाता है SHO, मना करने पर करा देता है ट्रांसफर

Zonal Stories Team

SEETAPUR: सीतापुर जिले के सकरन थाने के थाना अध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने बच्चों को थाने की महिला कांस्टेबल से ट्यूशन पढ़वाते हैं. महिला कांस्टेबल ट्यूशन पढ़ाने से मना करती हैं तो SHO साहब अपने पद का गलत उपयोग करके महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब का परिवार थाने में ही रहता है. जो लेडीज़ कांस्टेबल उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर देती है वह उसका ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब अब तक 3 लेडीज़ कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा चुुुका है.

farmers protest 100 days

किसान आंदोलन के पूरे हुए 100 दिन, आज करेंगे चक्का जाम

Zonal Stories Desk

दिल्ली: तीन नए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान पिछले 100 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर किसान 5 घंटे तक जाम करने की तैयारी में है. सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे. 26 नवंबर को किसान ने प्रदर्शन करना शुरु किया था. 17 सितंबर को सरकार ने तीनो कृषि बिल लोकसभा में पारित किए थे.

Allahabad Highcourt PANCHAYAT CHUNAV

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मारने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलना चाहिए एक करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलने वाली रकम को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मुआवजे के रूप में मरने वाले के परिवार वालों को कम से कम एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य में कोविड-19 की प्रसाद को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है.  

UP Coronavirus Vaccine Tender

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. टेंडर को 7 मई तक डाउनलोड किया जा सकता है. वही इसकी अंतिम तारीख 21 मई है. यह टेंडर 4 करोड़ वैक्सीन का है. उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. यूपी में 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है.  

Police was drinking liquor police station

थाने में मुंशी पी रहा था शराब किसी ने बना लिया वीडियो, अब शालाखों के पीछे है मुंशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाने में पुलिसवाला शराब पार्टी कर रहा था. शराब पीने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह खबर जिले के एसपी तक पहुंची तो एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना के मुंशी को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कई दिनों से इस थाने में पुलिस वाले शराब पीते आ रहे हैं और किसी ने मुंशी दिनेश यादव का शराब पीते हुए वीडियो बना लिया और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाने की पोल तो खुली ही साथ ही साथ मुंशी दिनेश यादव को

Mayawati on Coronavirus Vaccine

मायावती की सरकार से मांग वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र सीमा हटाई जाए

Zonal Stories Team

UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र सीमा को हटाने का अनुरोध किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा  ”देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

Coronavirus new case UP

बुधवार को उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 1514 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है. कोरोना के संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश पमें रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत तक पहुंच गई. यूपी में इस समय कोरोना के 28 हजार 694 एक्टिव केस हैं. यूपी कोरोना वायरस की 5 करोड़ जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

police arrested call centre People

काल सेंटर से जुड़े 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एमेजॉन की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को लगाते थे चूना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को ऐमज़ान की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को ठगा करते थे. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचाऊ गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. ये लोग अब तक कई विदेशी नागरिकों को चुना लगा चुकेे हैं.

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

Buxar Foundation Day celebration

बक्सर जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पुरी, कृषि मेला का होगा आयोजन

Zonal/Buxar Upto Date

Buxar: बिहार के बक्सर जिले के स्थापना दिवस की तैयारी पुरी कर ली गई है. 17 मार्च 2021 को मनाए जा रहे स्थापना दिवस को लेकर डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम समीर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से लेकर बिहार दिवस 22 मार्च तक मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन जिला में कार्यक्रम आयोजित होंगे. समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा हो इसके लिए प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया है. 17 मार्च को बक्सर के किला मैदान में कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन

Police hitting nails in hand and leg

युवक ने नहीं पहना था मास्क तो पुलिस ने हाथ और पैर पर ठोक दी कील

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस वालों ने एक युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी. युवक की गलती इतनी थी कि युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. रंजीत नाम के इस युवक की मां शीला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 मई की रात उसका बेटा सड़क किनारे बैठा था और इस दौरान वागदारी थाना के 3 सिपाही पहुंचे और उसके बेटे को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसवालों ने रंजित के हांथ और पैर में खील ठोक के भेज दिया.  

Lover angry with CM Nitish

प्रेमी ने पहले गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सीएम नीतीश से किया आग्रह, अब उतारा गुस्सा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में एक प्रेमी की गर्लफ्रेंड की शादी लॉकडाउन में हो गई. प्रेमी पंकज ने ट्विटर पर सीएम नीतीश को टैग करते हुए लिखा, “सर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह सब नहीं कीजिए आप. आप से मैंने गुहार लगाई थी मेरी girlfriend की शादी रुकवा दीजिए. आप से इतना भी नहीं हुआ. अपने आप को मुख्यमंत्री कहलवाते हुए शर्म नहीं आती आप को. आज मेरी प्रेमिका मेरी आंखों के सामने किसी औऱ की हो गई लेकिन आप से कुछ नहीं हुआ.”

UP PCS Exam Postponed

कोरोना की वजह से यूपी पीसीएस और प्रवक्ता परीक्षा स्थगित

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस एवं प्रवक्ता की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. PCS की परीक्षा 13 जून जबकि प्रवक्ता परीक्षा 20 जून को होनी थी. देश में कोरोनावायरस के मामलों में हर दिन वृद्धि हो रही है, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

UP FIR Coronavirus Helper

ऑक्सीजन से तड़प रहे लोगों की जान बचाने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

JAUNPUR: कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इस माहामारी में हर एक इंसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. दवा की जरूरत हो या फिर ऑक्सीजन की लोग एक दूसरे की सहयात कर रहे हैं. लेकिन यूपी में ऐसे ही युवक के खिलाफ़ यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया. यूपी के जौनपुर में लोगों की जान बचाने वाले वाले एम्बुलेंस मालिक पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

रोहतास: सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस के जवान की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Zonal Stories Desk

सासाराम: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर डीएवी स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद आलम के रूप में हुई है. मृतक बिहार पुलिस का जवान था. उसके जेब से आईकार्ड बरामद किया गया है. आईकार्ड में बताई गई जानकारी के मुताबिक वो औरंगाबाद पुलिस लाइन में रहता था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Bihar police mishbehaviour Auto

बिहार पुलिस की दबंगई ऑटो को बीच सड़क पर पटका, कई लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से बिहार पुलिस की गुंडई वाली एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल, रविवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ के पास पुलिस वालों ने एक ऑटो को पलट दिया इस ऑटो में महिला समेत बच्चे भी सवार थे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं इसके अलावा पुलिस ने चालक की पिटाई भी की.

Gram Pradhan budget

चुनाव लड़ने के लिए ‘मुखिया जी’ को बनाने होंगे शौचालय, जानिए क्यों?

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में होने जा रहे तीसरे स्तर के पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियम के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नॉमिनेशन कराने के दौरान कैंडिडेट को एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा जिसमें उनके घर शौचालय होने की बात लिखी गई हो. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम बजे तक किया जायेगा.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on