• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
car driver take mask

कार है एक पब्लिक प्लेस, बिना मास्क गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान: HC

  • Zonal Stories Desk

DELHI: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि वाहन को पब्लिक प्लेस माना जायेगा. इसीलिए अगर कोई अकेले कार चलाता है तो भी उसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं करने वालों के गाड़ी का चालान काटने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इसे खुद की सुरक्षा बताते हुए कहा है कि कई बार ट्रैफिक सिग्नल पर व्यक्ति रुकता है तो गाड़ी का साइड वाला विडो खोलता है, जिससे संक्रमित होने का खतरा होता है.

IAS officer shortage in Bihar

बिहार में पड़ा IAS का अकाल, 14 अफसरों की बढ़ाई गई जिम्मेंदारी

Zonal Stories/Seemee

पटना: देश को सबसे ज्यादा IAS और IPS  देने वाले राज्य बिहार में ही अब आईएएस अधिकारियों की कमी हो गई है. बिहार के गृह विभाग में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित करते हुए बताया है कि राज्य में कुल 359 आईएएस अधिकारी का पद है, जबकि सेवा में सिर्फ 202 अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं. उन्होनें ये भी बताया कि राज्य के 14 जिला अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  

Bridegroom reached Bridegroom house

दुल्हन बरात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

CHAMPAWAT: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दुल्हन, दूल्हे के घर बरात लेकर पहुंची. दरअसल दूल्हे के गांव वालों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते गांव वाले गांव से बाहर नहीं जा सकते थे. इसीलिए प्रशासन ने दुल्हन को कोविड-19 का पालन सुरक्षित करते हुए 4 लोगों के साथ दूल्हे के गांव स्वाला जाने की अनुमति दी और वहीं पर कोविड-19 की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए दुल्हन ने दूल्हे से शादी की.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

बेटी को बचाने में पिता की गई जान, अब्बास ने मारा चाकू

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बेटी की सुरक्षा के लिए पिता जब सामने आए तो दरिंदा अब्बास ने चाकू घोंप कर जान से मार दिया. यह घटना भागलपुर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले अब्बास हर रोज युवती को छेड़ता रहता था. इससे पहले भी मनचले युवक की युवती के पिता के साथ नोकझोंक हुई थी. आपको बता दें, लड़की के माता-पिता दुकान पर मॉर्टिन खरीदने गए थे इसी दरमियां लड़की के पिता से मारपीट की और पेट में फिर चाकू घोंप दी.

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

Allahabad University Free Education

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा विश्वविद्यालय

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ:  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि महामारी कोरोना वायरस की इस दौर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनको विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा देगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोना की वजह से जिन भी बच्चों ने अपनें माता पिता को खो दिया है उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्विद्यालय लेता है , उन्हे मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

Delhi Highcort Medicine oxygen

नेताओं के द्वारा दवा और ऑक्सीजन बांटे जाने पर सख्त हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कहा प्रशासन को सौंपे मेडिकल सामग्री

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के हड़कंप के बीच नेताओं द्वारा जनता को दवाइयां और ऑक्सीजन बांटने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके पास जितनी भी दवाइयां और ऑक्सीजन है वह प्रशासन को दे दें. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि नेताओं को दवाइयों की जमाखोरी करने का कोई अधिकार नहीं है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नेताओं द्वारा दवाओं की जमाखोरी से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Rajasthan government child marriage

बाल विवाह भी होंगे रजिस्टर्ड, राजस्थान सरकार ने पारित किया बिल

Zonal Stories/Hemang

JAIPUR: राजस्थान में बाल विवाह से जुड़े अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन बिल शुक्रवार को पारित कर दिया गया है, जिसके तहत शादी के 30 दिन के भीतर उसके माता–पिता को इसकी सूचना रजिस्ट्रेशन अधिकारी को देनी होगी. हालांकि विवाह को वैध नहीं माना जाएगा. इस बिल में ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है, जो पहले जिला स्तर पर होता था. बीजेपी ने बिल का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि ये कानून शारदा एक्ट का उल्लंघन है, जिसे बाल विवाह रोकने के लिए बनाया गया था. 

UP: अपने ननिहाल गई 8 साल की बच्ची के साथ हैवानों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

FATHEPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. ननिहाल गई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुऐ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. और घर के लोगों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Husband gave posion to wife and son

पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला. उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और वह वहां से नहीं आना चाहती थी. पति उसे लेने मायके गया था. उसके ससुराल वाले किसी की मौत के चलते घर से बाहर गए थे. घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे पति के साथ जाने से पत्नी ने मना कर दिया तो गुस्साए पति ने रात को पत्नी नन्ही देवी, 2 साल के बेटे कुलदीप और 1 साल के बेटा संदीप को जहर देकर मार डाला. ‌

Delhi yoga gym open

दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन शर्ते लागू

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में सोमवार से योग केंद्र और जिम खुल सकेंगे. लेकिन इसकी क्षमता 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी. राज्य सरकार ने बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. जिसमें 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बतौर रिपोर्ट, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी संख्या 85 है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

modi first dose of corona-vaccine

मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, बायोटेक पर किया भरोसा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होनें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन की पहली डोज ली है. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी नागरिकों से भारत को कोविड-19 से मुक्त करने में योगदान देने को कहा है. पीएम ने ट्वीट करते हूए कहा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है.”

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट का केन्द्र सरकार को सख्त निर्देश, कहा हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते, कहीं से भी करिए ऑक्सीजन का इंतजाम

Zonal Stories Team

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप किसी भी प्रकार ऑक्सीजन का इंतजाम करिए हम ऐसे मरीजों को मरते नहीं देख सकते. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडस्ट्रीज की ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए कई कई तरीके भी सुझाए हैं. मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया.

bihar matric topper

बिहार मैट्रिक टॉपर बना रोहतास का संदीप, हासिल किए 484 नंबर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रोहतास के रहने वाले बलदेव हाई स्कूल के संदीप कुमार ने जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनी के साथ संयुक्त रुप से टॉप किया है. तीनो को 500 में 484 नंबर यानि 96.8% हासिल हुए हैं. बता दें, इस बार के बिहार मैट्रिक टॉप टेन की सूची में कुल 121 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं इस साल 4 लाख 13 हजार 87 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं.

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

Congress party president Election Postponed

कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाला

Zonal Stories Team

CONGRESS PRESIDENT: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ़िर से पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने चुनाव को टालने के लिए कोरोना संक्रमण की दलील दी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को चुनाव होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया है.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

UP Coronavirus Vaccine Tender

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. टेंडर को 7 मई तक डाउनलोड किया जा सकता है. वही इसकी अंतिम तारीख 21 मई है. यह टेंडर 4 करोड़ वैक्सीन का है. उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. यूपी में 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है.  

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

Train tragic accident bihar

बिहार में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन ने ले ली तीन लोगों की जान

Zonal Stories Team

PATNA: दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कटकर एक महिला व दो युवतियों की मौत हो गई. यह हादसा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग व चनपटिया स्टेशन के बीच महना रेलवे ढाला के समीप की हुआ. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

Father seeks help from PM

गोरखपुर: ‘परी’ के पापा की PM से पुकार, नहीं मिली मदद तो जा सकती है जान

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर निवासी मुक्तिनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी के जीवन बचाने के लिए सीएम योगी और पीएम से मदद की गुहार लगाई है. उनकी बेटी(परी) को ‘प्रोग्रेसिव स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी’ नाम की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरुरत है. उन्हें इस बीमारी के बारे में दिल्ली एम्स में पता चला था. बता दें, इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है. सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.

Complete Lockdown in Raipur

इस राज्य ने फिर लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 10 दिनों तक बरती जाएगी सख्ती

Zonal Stories Desk

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श करने के बाद ये कदम उठाया है. साथ ही सीएम ने राज्य के लोगों से ये अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना के चैन को तोड़ने में मदद करें. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,921 मामले सामने आए थे.

corona vaccination in india

बिहार में वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ 1 दिन के लिए बची है वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है, वहां सिर्फ शुक्रवार तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए राज्य में छह लाख 48 हजार 280 कोरोना टीका उपलब्ध हैं जबकि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए अब सिर्फ तीन लाख 85 हजार 710 कोरोना वैक्सीन के डोज बचे हैं. बिहार के अपर स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बिहार को एक्शन नहीं दी जाती तो बिहार के की जिलों में वैक्सीनेशन रुक जायेगा.

Uttar Pradesh Ajaan news

वीसी के पत्र पर डीएम ने लिया एक्शन, अजान की आवाज से होती थी नींद में खलल

Zonal Stories/Pooja

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से नींद में खलल पड़ने की बात पर डीएम को पत्र लिखा था. वीसी के शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाउडस्पीकर का साउंड कम करने के साथ उसके दिशा को भी बदल दिया है. मस्जिद कमेटी के मुताबिक, मीनार पर पहले चार स्पीकर लगे थे, लेकिन प्रशासन से अनुमति ना मिलने के चलते 2 हटा लिए गए थे. अब बाकि के बचे दोनों लाउडस्पीकर का साउंड 50 फीसदी कम कर दिया गया है.

12 year old girl raped in bihar

बिहार में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदो ने किया रेप

Zonal Stories Team

POORNIYA: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. पूर्णिया जिले में दो युवकों ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया. दोनों युवकों ने बच्ची के हाथ पैर बांधकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे मक्के के खेत में फेंक दिया. मक्के के खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों आरोपी फरार हैं.

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on