• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
UP FIR Coronavirus Helper

ऑक्सीजन से तड़प रहे लोगों की जान बचाने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

  • Zonal Stories Team

JAUNPUR: कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इस माहामारी में हर एक इंसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. दवा की जरूरत हो या फिर ऑक्सीजन की लोग एक दूसरे की सहयात कर रहे हैं. लेकिन यूपी में ऐसे ही युवक के खिलाफ़ यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया. यूपी के जौनपुर में लोगों की जान बचाने वाले वाले एम्बुलेंस मालिक पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

  • Source : Hindustan
CM Kejriwal central government door to door ration supply

CM केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को रोकने का लगाया आरोप

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर केंद्र सरकार ने जानबूझकर रोक लगा दी है. इस योजना को अब तक दिल्ली के एलजी की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना था. उधर दिल्ली के एलजी का कहना है कि इस योजना को खारिज नहीं किया गया है बल्कि इसे पुनर्विचार के लिए भेजा गया है.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

Manduadih station new name

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले बदला गया मंंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम

Zonal Stories Team

VARANASI: पीएम मोदी कल वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले रेलवे के तरफ से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला किया गया है. बुधवार से ही स्टेशन के प्लेटफार्म और मुख्य भवन का पर बनारस के नाम का बोर्ड लग गया है. 15 जुलाई की रात 12 बजे से स्टेशन से जारी टिकट पर बनारस लिखा हुआ मिलेगा. जिसमें स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1141 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोना से 23951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 14581 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.29 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 1.02 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.59 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

UP Budget 2021: पर्यटन को सरकार का तोहफा, 100 करोड़ रुपये का ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: वित्त मंत्री ने अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, नैमिषारण्य विंध्याचल, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, श्रावस्ती और कुशीनगर को पर्यटन के नज़रिए से महत्वपूर्ण बताया है. पर्यटन सुविधाओं, विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें, अयोध्या और वाराणसी के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ और मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना पर 200 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया गया है.

Lockdown in UP extended

UP में अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में एक और दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. अब लॉकडाउन शुक्रवार शाम 8 बजे से शुरू लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के लिए कहा था.

यूपी में मंगलवार को मिले कोरोना के 8737 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8737 नए मामले मिले हैं. जबकि 255 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ‌ कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है. वहीं, अब तक यूपी में कोरोना के 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं. यूपी को छोड़कर भारत के कीसी भी राज्य ने ‌इतने टेस्ट नहीं किए हैं.

Delhi Highcort Medicine oxygen

नेताओं के द्वारा दवा और ऑक्सीजन बांटे जाने पर सख्त हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कहा प्रशासन को सौंपे मेडिकल सामग्री

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के हड़कंप के बीच नेताओं द्वारा जनता को दवाइयां और ऑक्सीजन बांटने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके पास जितनी भी दवाइयां और ऑक्सीजन है वह प्रशासन को दे दें. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि नेताओं को दवाइयों की जमाखोरी करने का कोई अधिकार नहीं है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नेताओं द्वारा दवाओं की जमाखोरी से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Flight ban Coronavirus India

इन देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर लगाया बैन

Zonal Stories Team

देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

बक्सर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा

Zonal/Buxar Upto Date

BUXAR: बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को संपन्न हो गई. बक्सर में परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये गए थे, जिसे दो पालियों में निर्धारित किया गया था. पहली पाली में कुल 13,262 अभ्यर्थी को शामिल होना था, जिनमें 10,571 परीक्षार्थी मौजूद रहे और 2,529 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के दौरान दो कैंडिडेट को निष्कासित भी किया गया.

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

Social Media clerk suspended

कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति से सवाल करने वाला क्लर्क हुआ निलंबित

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक क्लर्क को सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल करना भारी पड़ गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों के राज्यपालों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रिपोर्ट ना मांगने को लेकर सरकारी क्लर्क विजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुछ सवाल क्या पूछ लिए, जिसका हर्जाना उसे निलंबन के रूप में भरना पड़ा. राजस्व विभाग के इस क्लर्क को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

JE Advance exam postponed

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई जेई एडवांस की परीक्षा

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की वजह से आईआईटी खड़कपुर ने 3 जुलाई को होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. जल्द ही नए नोटिस जारी कर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. देश में 23 आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराई जाती है.

UP Coronavirus new cases

यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 18 हजार से अधिक केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 18125 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोनावायरस की वजह से 329 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी . उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1340251 लोग कोरोनावायरस तरह ठीक हो चुके हैं, राज्य का रिकवरी रेट 85..7% है.

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

railway Platform ticket prices

प्लेटफॉर्म टिकट के कीमतों में तीन गुना इजाफा, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल बाद फिर चालू कर दिया है. कोरोना काल के चलते सरकार ने भीड़ रोकने को लेकर रोक लगाई थी. पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए मुसाफिर को महज 10 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जिसे 30 रुपये कर दिया गया है. सरकार के मुताबिक, इस फैसले को राजस्व में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Unnao SP Statement

उन्नाव के खेत में बेहोश मिली 3 लड़कियां, SP ने दी जानकारी

Zonal Stories/Pratichha

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक खेत में बेहोशी की हालत में 3 लड़कियां मिली थी. इन लड़कियों की आई फॉरेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनको पानी में सल्फो सल्फ्यूरान मिला कर देने की बात पता चली है. उन्नाव के SP ने बताया कि सल्फो सल्फ्यूरान जहर का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाता है. बतौर रिपोर्ट, अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया गया है.

Groom bride shadi

शादी से पहले ही दूल्हे ने कुछ किया ऐसा की दुल्हन ने तोड़ दी शादी

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा था तो दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी. वहींं, दूसरी तरफ़ बलिया जिले में जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और दुल्हन ने देखा की उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो झल्लाई दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया.

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

यूपी सरकार ने स्वच्छता पर दिए विशेष ध्यान, 2031 करोड़ रुपए आवंटित

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2021-22 के बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत और 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 2031 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 1400 करोड़ रुपए और नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए 175 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है. बता दें, योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसे पेपरलेस पेश किया गया है.

High alert cyclone TAUKATE

चक्रवर्ती तूफान ‘तौकते’ को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट

Zonal Stories Team

TAUKATE: मौसम विभाग ने चक्रवर्ती तूफान तो कटे को लेकर कई राज्यों को हाई अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि 17 मई को यह तूफान अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा साथ ही साथ एक दिन यानी. एक दीन में यह तूफान गुजरात पहुंच जाएगा. तूफान को देखते हुए कई राज्यों में वायु सेवा को रद्द कर दिया गया है.

Coronavirus new cases Delhi

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के मिले 124नए ममाले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोराेना वायरस की रफ़्तार पर लगाम लग चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोराेना वायरस के 124 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई. 16 फरवरी के बाद दिल्ली में इतने कम मामले सामने आए हैं. 16 फरवरी को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,914 मौतें हो चुकी है. दिल्ली में मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.  इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के 2091 सक्रिय मामले हैं.

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Thief escapedfrom jail arrested again

जेल से भागा चोर, 24 घण्टे में फिर हो गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

BANDA: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक शातिर चोर भागने में सफल रहा लेकिन 24 घंटे के अंदर उसे फिर दबोच लिया गया. बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से रविवार की शाम शातिर चोर फरार हो गया था. चोर के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी लेकिन शातिर चोर कहीं भागा नहीं था बल्कि वह जेल के अंदर झाड़ियों में ही छिपा था. इसी जेल में बाहुबली कहे जाने वाले विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया है इसीलिए इस जेल की सिक्योरिटी हाई है.

Delhi Highcort Medicine oxygen

नेताओं के द्वारा दवा और ऑक्सीजन बांटे जाने पर सख्त हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कहा प्रशासन को सौंपे मेडिकल सामग्री

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के हड़कंप के बीच नेताओं द्वारा जनता को दवाइयां और ऑक्सीजन बांटने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके पास जितनी भी दवाइयां और ऑक्सीजन है वह प्रशासन को दे दें. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि नेताओं को दवाइयों की जमाखोरी करने का कोई अधिकार नहीं है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नेताओं द्वारा दवाओं की जमाखोरी से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

यूपी में मंगलवार को मिले कोरोना के 8737 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8737 नए मामले मिले हैं. जबकि 255 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ‌ कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है. वहीं, अब तक यूपी में कोरोना के 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं. यूपी को छोड़कर भारत के कीसी भी राज्य ने ‌इतने टेस्ट नहीं किए हैं.

hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Sagar Rana Postmartm Report

पहलवान सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते 4 मई को पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी. सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं हत्या के आरोप में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किउ गया है.  

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on