रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.