दिल्ली: इंटरनेट सर्विस कंपनी स्टारलिंक की सुविधा अब भारत में भी उपलब्ध होगी. कंपनी साल 2022 से भारत में अपनी सर्विस शुरु करेगी. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए कस्टमर्स को 99 डॉलर यानी करीब 7200 रुपए का पेमेंट करना होगा. इसकी स्पीड 50 से 150 Mbps होगी, जो पहले कुछ चुनिंदा शहरों में दी जाएगी, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटीज शामिल होंगे. कंपनी ने दावा किया है कि अगर कस्टमर तक नेट की सुविधा नहीं पहुंच पाती है तो पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.