• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.

 

  • Source : अमर उजाला
porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

Kinner Lockdown Bihar GOPALGANJ

बिहार में किन्नरों ने किया लॉकडाउन का विरोध, सरकारी गाड़ी को बनाया निशाना

Zonal Stories Team

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज में लॉकडाउन को लेकर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया. किन्नरों ने सरकारी गाड़ियों को निशाना बनायाा, जिससे ‌चलते एक जवान भी घायल हो गया. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नाच गाने पर प्रतिबंध लगने से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है. किन्नरों के विकराल रूप को देखकर वहां एकत्रित लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए.  

road accident in NH-19

गोपालगंज में सड़क किनारे खड़े 2 होमगार्ड को बेकाबू कार ने कुचला, एक की मौके पर मौत

Zonal Stories/Pratichha

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में हुई सड़क हादसे में राह चलती एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दो होमगार्ड को कुचल दिया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक पर ये घटना हुई है, जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. फिलहाल घायल होमगार्ड मोहन साह को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. वहीं मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के रुप में हुई है.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Kanpur Mega Leather Footwear and Accessories Cluster

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनेगा मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 451 करोडू रुपए की लागत से मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर बनाया जाएगा. यह प्लांट करीब ढाई सौ एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस कलस्टर के निर्माण के बाद करीब 5000 करोड़ रुपए के निवेश होने की संभावना है साथ ही साथ 1.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अनुमान के मुताबिक जब यह क्लस्टर बनकर तैयार हो जाएगा तो हर साल करीब 13000 करोड़ रुपए इसका टर्नओवर होगा.

Rockstar Musical Group

रेवाड़ी में किया गया ‘म्यूज़िकल शो’ का आयोजन, टैलेंट को मिला मंच

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संगीत का शौक रखने वालों के लिए 25 फरवरी को दिल्ली के रेवाड़ी में एक म्यूजिकल शो का आयोजन किया गया था. जो रॉकस्टार म्यूजिकल ग्रुप और रेवाड़ी म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले रेवाड़ी में हुआ. दिल्ली और उसके आस-पास से सटे शहरों के हुनरबाजों ने उसमें हिस्सा लिया, जिसमें एक से बढ़कर एक सुरों के धुरंधरो को देखने का मौका मिला. बता दें, इस शो का आयोजन मिसेज परी और अनिल ठकराल के नेतृत्व में किया गया था.

Delhi oxygen shortage death

दिल्ली में ऑक्सिजन ना मीलने से 25 मरीजों की हुई मौत

Zonal Stories Team

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते हैं मरीजों की जान जा रही है. अब ताजा मामला दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल का है जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यह मामला दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल का है. दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus third wave Aims Director

देश में नहीं लगाया गया लॉकडाउन तो आएगी कोरोना की तीसरी लहर: एम्स डॉयरेक्टर

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित पाया जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोगों की जाने जा रही है फिर भी भारत में लॉकडाउन नहीं लगा है. जिसे लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेताते हुए कहा है कि अगर देश में संपूर्ण लॉकडाउन या कठोरता के साथ लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो हम सबको कोरोनावायरस की लहर का सामना करना पड़ सकता है.  

Shooter Parvej Ahmad died stf encounter

यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश परवेज अहमद को मुठभेड़ में किया ढेर

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: रविवार को गोरखपुर जिले के चिउटहा पुल के पास एसटीएफ की गोरखपुर इकाई और 1 लाख का इनामी परवेज अहमद के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में परवेज मारा गया. मुठभेड़ के बाद परवेज अहमद को स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परवेज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में परवेज़ अहमद का साथी भी था जो एसटीएफ़ को चकमा देकर भाग गया. एसटीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है.

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

IPL Australian Player Government

IPL खेलने गए खिलाड़ियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी, हमारी नहीं: ऑस्ट्रेलिया सरकार

Zonal Stories Team

भारत में महामारी कोरोनावायरस के खौफ को देखते हुए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. और अपने देश वापस जाने की सोच रहे हैं. लेकिन ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने साफ कर दिया है कि इस समय आस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर नहीं है खिलाड़ी अपनी मर्जी से अपील खेलने गए थे वापस आने के लिए उन्हें खुद से ही इंतजाम करना पड़ेगा, सरकार कुछ नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने वाली सभी फ़्लाइट 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी है.

Allahabad Highcourt PANCHAYAT CHUNAV

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मारने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलना चाहिए एक करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलने वाली रकम को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मुआवजे के रूप में मरने वाले के परिवार वालों को कम से कम एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य में कोविड-19 की प्रसाद को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है.  

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताए तेल के दामों में बढ़ोतरी के दो मुख्य कारण, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों को लेकर केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो मुख्य कारणों को इसका जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इसका पहला कारण है- अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उत्पादन कम होना. वहीं उन्होंने दूसरा कारण कोरोना महामारी के दौरान कम हुए रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए टैक्स की आवश्यक्ता बताया है. उनका कहना है कि अगर सरकार ज्यादा टैक्स वसूलेगी तो इससे रोजगार पैदा करने में आसानी होगी.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

New born

यमुना नदी में बहता हुआ तसले में मिला नवजात शिशु

Zonal Stories Team

    Child Yamnua Nadi MATHURA: मथुरा में यमुना नदी में तसले में बहते हुए नवजात शिशु को वहां के ग्रामीणों ने फरिश्ता बनकर नदी से बाहर निकाला. दरअसल, यमुना नदी में किसी ने नवजात शिशु को तसले में रखकर बहा दिया था जब वह नवजात मथुरा के वृंदावन में पहुंचा तोवहांके ग्रामीणों ने नवजात शिशु को बहता देख नदी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. बच्चे बिलकुल स्वस्थ बताया जा रहा है.

Horse rider police Agra

पुलिस को देखकर घुड़सवार ने रोक दिया घोड़ा तो पुलिस ने…..

Zonal Stories Team

AGRA: यूपी में 17 मई तक खोलना कर्फ्यू लगा है. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर कई तरह की भी पाबंदियां हैं. है सोमवार को आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे पर एक युवक घोड़े पर सवार होकर आ रहा था पुलिस को देख कर उसने घोड़े को रोक दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान काट दिया क्योंकि घोड़े पर सवार युवक ने मास्क नहीं लगाया था.

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

viral weddviral wedding news dholpuring news

अरबपति बेटे ने सामूहिक विवाह में रचाई शादी, वजह हैरान कर देगी

Zonal Stories Desk

DHOLPUR: राजस्थान के धोलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अरबपति बेटे ने सामुहिक विवाह समारोह में शादी रचाई है. उद्योगपति विष्णु सिंघल ने अपने बेटे की शादी धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्व जातीय सम्मेलन में किया है. उस आयोजन में 20 जोड़े शादी के बंधन में बंध गए. अरबपति भामाशाह ने सभी विवाहित जोड़े का खर्च उठाया है. उन्होनें कहा कि उनका सपना था कि बेटे की शादी किसी सम्मेलन में हो. आज ये सपना पूरा हो गया.

coronavirus cases in bihar

सरकार ने बढ़ते कोरोना के लहर पर दिए आदेश, हालात नहीं सुधरे तो लगेंगे लॉकडाउन

Zonal Stories/Pratichha

पटना: महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार भी जागरूक हो गई है. राज्य सरकार ने डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना के सभी नियमों का पालन कराया जाए. किसी भी आयोजन में कम से कम लोगों की संख्या निर्धारित करने के आदेश दिए गए हैं. अगर स्थिति बिगड़ती है तो उस इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी का आदेश, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

लखनऊ: होली में यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया आदेश दिया है. राज्य में होली पर ज्यादा संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सरकार 13 मार्च से 27 मार्च तक ‘फोकस टेस्टिंग अभियान’ चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत रंग बेचने वाले, रेस्टोरेंट में काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. महिलाओं के लिए सरकार स्पेशल वैक्सीन बूथ की व्यवस्था करेगी.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली चिट्ठी में संदिग्ध ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है!’

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध गाड़ी से बरामद चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है.” सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन और गंभीर हो गई है. बता दें, इससे पहले अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

GB pant institute Delhi

हिन्दी और अंग्रेजी में बात करने के फैसले को जीबी पंत इंस्टीट्यूट ने लिया वापस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एसोसिएशन एंड रिसर्च ने हाल ही में कैंपस में मलयालम भाषा का इस्तेमाल न करने और केवल हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत करने का सर्कुलर जारी किया था. जीबी पंत इंस्टिट्यूट के इस सर्कुलर कि हर तरफ आलोचना होने लगी. विवाद को बढ़ते देख मलयालम भाषा के उपयोग को रोकने के लिए अपने सर्कुलर पर इंस्टिट्यूट ने रोक लगा दी है. इस संबंध में जीबी पंत इंस्टिट्यूट प्रशासन का कहना है कि उनकी सूचना के बिना ही यह निर्देश जारी किए गए थे, जिसे अब वापस लिया जा रहा है.

kisan andolan

27 फरवरी को दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा ‘किसान मजदूर एकता दिवस’, किसानों ने किया ऐलान

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अनाज मंडी में हुई किसान-मजदूर एकता महारैली में तकरीबन ढ़ाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उसराहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर यह समझ रहें है कि किसान ठंडे पड़ गए है, तो उन्हें इसका जवाब 27 फरवरी को मिलेगा. जब किसान दिल्ली बार्डर पर किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि किसान महिलाएं 8 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगी.

UP Coronavirus new cases

यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 18 हजार से अधिक केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 18125 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोनावायरस की वजह से 329 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी . उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1340251 लोग कोरोनावायरस तरह ठीक हो चुके हैं, राज्य का रिकवरी रेट 85..7% है.

Delhi Coronavirus Oxygen Demand

दिल्ली की हालत में हो रहा है सुधार, ऑक्सीजन की मांग घटी

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. जिससे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं. ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 8500 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर करीब 12 के आसपास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में सख्त लॉकडाउन के चलते दिल्ली के हालत में सुधार हो रहा है.

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

Corona medicine Virafin DGCi

DGCI ने Zydus की Virafin नामक मेडिसिन को दी मंजूरी, कोरोना के मरीजों को मिलेगी राहत

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के उपचार हेतु एक नई दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम Virafin. इसे जायडस कैडिला ने निर्मित किया है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने शुक्रवार को जायडस कैडिला वीराफि‍न  को व्‍यस्‍कों पर इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. टेस्टिंग पीरियड में यह दवा कारगर साबित हुई थी. अब कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को या दवा दी जा सकेगी इस दवा से कोरोनावायरस के मरीजों को राहत मिलने के आसार हैं.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Delhi Death Coronavirus

दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, 1 दिन में 340 मौतें

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 1 महीने से लगे लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.  दिल्ली में रोजाना 300 से ज्यादा के लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.

penalty for model haircut

गलत हेयरस्टाइल से बर्बाद हुआ करियर, कोर्ट ने सैलून पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने होटल आईटीसी मौर्या पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है. दरअसल, साल 2018 में आशना नाम की एक मॉडल ने मौर्या होटल के सैलून से बाल कटवाये थे, लेकिन मनमाफिक कटिंग नहीं हो पाई और उनके बालों की स्टाइल बिगड़ गई. आशना क्योंकि लंबे बालों वाले प्रोडक्ट्स की मॉडल थीं इसलिए गलत कटिंग की वजह से उनकी नौकरी चली गई. इस शिकायत पर उपभोक्ता अदालत ने मानसिक आघात और नौकरी छूट जाने के एवज में होटल आईटीसी मौर्या पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

गंगा किनारे दफनाएं गए शवों को नोच खा रहें हैं कुत्ते

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे सैंकड़ों की संख्या में शवों को दफनाया गया है. दफनाएं शवों को अब कुत्तेने नोच नोच के खाना शुरु कर दिया है. दरअसल तेज़ हवा चलने से शवों के ऊपर से बालू हटी जिसके बाद शव दिखने लगे जिसे कुत्ते नोच नोच के खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुत्तों द्वारा शवों को खाए जानें का वीडियो वायरल हो रहा है.

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Mukhya Parshad Kanchan Devi

सासाराम: मुख्य पार्षद कंचन देवी सहित अन्य दो पर FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम में सरकारी योजनाओं में गबन करने का नया मामला सामने आया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सासाराम नगर थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. उन्होनें FIR दर्ज कराते हुए राज्य सरकार की 7 योजनाओं में घोटाला करने का आरोप लगाया है. इसमें मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और जुनियर इंजिनियर अरुण सिंह का नाम शामिल है, जो सासाराम के वार्ड संख्या 11 से जुड़ा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on