• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Husband and wife lover

पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी शादी, हंसी-खुशी किया विदा

  • Zonal Stories Team

CHAPRA: बिहार के छपरा में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसको हंसी खुशी विदा कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व पति उसे प्रताड़ित करता था लेकिन पति का कहना है कि वह हंसी खुशी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा रहा है.

  • Source : Hindustan
Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

Father cut daughter and lover

पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिराहिमपुर गांव की है. पिता का नाम शिवआश्रय था जो एक ट्रक चालक है, उसने अपनी बड़ी बेटी सपना (16 वर्ष) और उसके आशिक कल्लू (17 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटा है.

Poster FIR PM MODI

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ 17 FIR दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दी?” जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के लिए 17 एफआईआर दर्ज की है जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

Dead Body Creamation Baliya

शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जलाया गया

Zonal Stories Team

BALIYA: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जला दिया गया. ये घटना 15 मई की है. लाशों को किसी आम इंसान ने नहीं बल्की पुलिस वालों ने जलाया है. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा टायर पर रखकर जलाई गईं लाशों का वीडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

facebook whatsapp server down mark zukerberg

मार्क जुकरबर्ग को सर्वर डाउन होने से हुआ 87,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Zonal Stories/Hemang

DELHI: सोमवार रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बंद रहा, जिसके चलते फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 87,000 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है. अब मार्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे फिसल कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने सेवाएं बाधित होने के कारण हुई असुविधा के लिए सबसे माफी मांगी है.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

Corona curfew removed from UP

यूपी के सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू लेकिन कुछ पाबंदियां रहेंगी लागू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है. संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने पूरे यूपी को कोरोना कर्फ़्यू से मुक्त कर दिया है. अब 9 जून से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलें जाएंगे लेकिन कुछ चीजों पर पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी. जैसे सिनेमाघर, मॉल और जिम बंद रहेंगी. कोरोना कर्फ़्यू तो खत्म हो गया है लेकिन रात में और वीकेंड कर्फ्यू यूपी में पहले की ही तरह लागू रहेगा.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

Coronavirus Record Death India

यूपी के एक ही गांव में 20 लोगों की मौत, जांच करने गई टीम को गाली देकर भगाया

Zonal Stories Team

JAUNPUR: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लकड़ी गांव में अब तक 20 लोगों की सांस फूलने और बुखार व पेट दर्द की वजह से मौत हो चुकी है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची तो गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाली देकर गांव से भगा दिया. इस गांव में अभी भी कई लोग बीमार चल रहे हैं.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

Delhi Highcort on Oxygen supply

दिल्ली हाईकोर्ट का रौद्र रूप कहा- जो ऑक्सीजन रोकेंगे हम उसे लटका देंगे

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जो भी रोकेगा उसे हम लटका देंगे. साथ ही कोर्ट ने कोरोना की इस लहर को ने सुनामी तक कह डाला. दिल्ली ही नहीं देश के अनेक राज्य कोरोना की लहर से परेशान हैं. देश इस समय भरयावह स्थिति से गुजर रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Death Coronavirus

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की हुई मौत

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मौत हो गई है. यह मौत कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हुई है . चुनाव में ड्यूटी करने के दौरान और भी लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को तत्काल स्थगित कर चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान संक्रमित हुए और कोरोनावायरस से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है.

Son accuses his mother of father

बेटे ने लगाया आरोप उसकी मां को पापा, भैया भाभी ने मिलकर मार डाला

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेटे ने अपनी मां की मौत को लेकर अपने पिता और उनके बड़े भाई और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी मां को मिलकर मार डाला हैै. बेटे का कहना है कि उन्होंने पहले उसकी मां का गला दबाया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मां की मौत हो गई. इस मामले को लेकर डीएम ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दे दिए हैं जल्द ही इस मामले में नया मोड़ देखने को मिल सकता है.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Women Day marathon sasaram

रोहतास: महिला दिवस पर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, DM ने लगाई दौड़

Zonal/Rohtas Patrika

सासाराम: इंटरनेशनल महिला दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रोहतास के जमुहार के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक का रुट निर्धारित किया गया. आज के कार्यक्रम में राष्ट्रमंडल खेल के विजेता और जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं GNSU के मैंनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दौड़ लगाकर कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है.

Police Drug Supply Arrested

ट्रक के सहारे हो रही थी मादक पदार्थ की सप्लाई, पुलिस ने धर दबोचा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त कर ली है. पुलिस ने करीब 30 क्विंटल मादक पदार्थ (डोडा चूरा) बरामद किया है. पहले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और जब पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका तो ट्रक के ड्राइवर ने सारा सच बता दिया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 150 प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले. तलाशी लेने पर कट्टो में डोडा चूरा भरा मिला. जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

muzaffarpur crime news

पति ने किया पत्नी का मर्डर, घरेलू विवाद में चलाई गोली

Zonal Stories Desk

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय में एक पति ने पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. गोली की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. बतौर रिपोर्ट, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

Coronavirus Donation Walmart Oxygen Plant

वालमार्ट, भारत को देगी 20 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से जूझ रहे  भारत को कई देशों और कई कंपनियों ने मदद के रूप में कुछ ना कुछ दिया है. वहीं अब विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक वॉलमार्ट भी भारत को मदद के रूप में 20 ऑक्सीजन प्लांट 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर देगी. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा. इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’’

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

प्रेमिका के घर जानें के लिए लड़का बना लड़की

Zonal Stories Team

BHADOHI: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सोनखरी गांव में अपने प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक को साड़ी पहनकर औरत बनना पड़ा यहां तक कि उसने बकायदा मेकअप भी करवा रखा था. साड़ी पहनकर वह अपनें प्रेमिका ने तो गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पहचान लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वह घर के अंदर गया और जब घर की महिलाओं ने उससे घूंघट उठाने के लिए कहा तो उसने घूंघट नहीं उठाया जिसके बाद सबको शक हो गया और युवक को सबने मिलकर पीट दिया.

Harnaaz Sandhu Biography

कौन है भारत की Harnaaz Sandhu जो 21 साल की उम्र में बनी मिस यूनिवर्स 2021?

Zonal Stories Team

Harnaaz Sandhu Biography:  भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत गई हैं. 21 साल की संधू ने भारत को 21 साल बाद ये खिताब दिलाया है. हरनाज इससे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया भी जीत चुकी हैं. उसी साल उन्हें मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब मिला था. चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हरनाज की दो पंजाबी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है.

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Agra girl boy shadi 1 day

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुलाया शहर और कर ली शादी, 1 दिन बाद कर दिया बर्बाद

Zonal Stories Team

AGARA: दिल्ली की एक लड़की ने आगरा के एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की और ऑनलाइन प्यार कर लिया. युवक ने उसे अपने शहर आगरा बुलाया और होटल में उसके साथ रात बिताई और सुबह उसने शादी कर ली. एक घंटा साथ रहने के बाद उसने लड़की को वापस धमका कर दिल्ली भेज दिया. लड़की ने आगरा के सिकंदरा बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

UP board intermediate exam cancel

UP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी हुई रद्द, छात्रों को किया जायेगा प्रमोट

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड और कई राज्य के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया. उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रद्द करने का फ़ैसला किया है. यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत के बाद 10वीं बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त करने की घोषणा की है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. अब सभी विद्यार्थी बिन परीक्षा के पास होगें.

Single Dose Coronavirus Vaccine

कोरोनावायरस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी

Zonal Stories Team

COVID-19 VACCINE: अभी तक विश्व में कोरोनावायरस की जितने भी वैक्सीन बनी हैं, वह सभी डबल‌ डोज की हैं. लेकिन अब रूस में सिंगल डोज वाले वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. रूस की इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक लाइट’ है. आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on