लखनऊ: पटना में बने ‘गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग’ के मुख्यालय को शिफ्ट कर लखनऊ लाने की तैयारी चल रही है. 11 राज्यों के बाढ़ के हालात पर निगरानी पटना के इसी मुख्यालय से रखी जाती है, जिसे 1972 में बनाया गया था. पटना से नियंत्रित किए जा रहे इस आयोग को जल शक्ति मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र से भी अनुमति लेनी पड़ेगी. दो से तीन महीनों के भीतर इसका मुख्यालय लखनऊ शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें, बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही होने के चलते बिहार के पटना में मुख्यालय बनाया गया था.