पटना: मसौढ़ी कृषि प्रखंड कार्यालय में कृषि पदाधिकारी की कुर्सी तकरीबन 1 महीने बीत जाने के बाद भी खाली है, इसकी वजह से विभाग के सारे कामकाज ठप पड़े हुए हैं. 1 महीनों बीत जाने के बाद भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से ग्रामीणों के अंदर आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक उच्च अधिकारियों के तरफ से कोई निर्देश भी नहीं दिए गए हैं. ग्रामीण हर रोज कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, लेकिन सिर्फ उन्हें उदास होकर लौटना पड़ रहा है.