LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी. गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.