• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

  • Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है.

  • Source : Aaj Tak
Allahabad Highcourt Died Coronavirus

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोनावायरस चलते निधन हो गया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे वही उनका इलाज चल रहा था उनके निधन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बड़ा झटका लगा है.‌ न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 1986 में विधि स्नातक व 1988 में विधि परास्नातक डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की और 2005 में न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे.

Bhagalpur murder news

सीतामढ़ी में बालू कारोबारी का मर्डर, दिनदहाड़े चलाई गई गोली

Zonal Stories/Pratichha

सीतामढ़ी: बुधवार को सीतामढ़ी के बसवरिया चौक के पास एक बालू कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार के नाम से हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल और मैगजीन बरामद किया है. गोली चलने के पीछे का कारण अभी तक पता नही चल पाया है.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Thief theft IAS home

चोरों ने ताला तोड़कर की आईएस के घर में चोरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक तरफ देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ चोर आईएस के घर में भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी गुजरात कैडर के आईएएस मनीष भारद्वाज के घर का ताला तोड़कर ₹10000 और जेवर चोरों ने उड़ा दिए. दरअसल, आईएस मनीष भारद्वाज इस समय गुजरात में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका लखनऊ में स्थित मकान कई महीनों से बंद पड़ा था.

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

Delhi Government Coronavirus Death

ऑटोरिक्शा और टैक्सी चलाने वालों को दिल्ली सरकार ने दो ₹5000 की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की मार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटोरिक्शा, टैक्सी तथा ई रिक्शा चालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी.”

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

Girlfriend reached UP from Assam

लिव-इन में रहने के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को छोड़कर भाग गया था प्रेमी, बच्चे के साथ आसाम से यूपी पहुंची प्रेमिका

Zonal Stories Team

RAMPUR: आसाम की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के ज़रिए एक युवक से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए चंडीगढ़ आ गई. दोनों कुछ दिन लिवइन में रहे. जब युवती प्रेगनेंट हो गई तो प्रेमी उसे छोड़कर अपने गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर भाग आया. प्रेमिका भी अपने शहर वापस चली गई. आसाम में प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया और फिर अपने 3 महीने के बच्चे के पिता को ढूंढते हुए यूपी के रामपुर पहुंच गई जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

Lalu Prasad Yadav CBI Court

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Zonal Stories Team

चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रस्ता साफ़ हो गया है. दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. लालू यादव को कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया है.

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

Patna AIMS Coronavirus Patients Suside

पटना एम्स के पांचवे मंजिल से कूदकर कोरोना से संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने पांचवीं मंजिल के बाथरूम में जाकर वहां से छलांग लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है. मरीज का नाम रामचंद्र शाह है जो बेगूसराय जिले के चितौरा गांव के रहने वाले हैं उनकी उम्र 57 वर्ष थी. 18 मई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 26 मई को पटना एम्स के डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई है.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

Coronavirus 5G India Spread

5G की वजह से भारत में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई

Zonal Stories Team

Coronavirus 5G India SpreadDELHI: भारत में इस समय कोरोना की‌ दूसरी लहर‌ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 5G की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा- “‘हम साफ करना देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की आधारहीन गलत सूचना को सच न मानें.”

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

Expire medicine distributed Coronavirus Patients

यूपी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, कोरोना के मरीज को दी गई एक्सपायर दवा

Zonal Stories Team

ETA: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीज मरीजों को सरकार द्वारा बाटी जाने वाली दुआओं में एक दवा ऐसी बांटी गई जो कि एक्सपायर हो चुकी थी. जब एक मरीज ने इसकी शिकायत की तो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.  

zoo in Raniganj

बिहार को मिला तोहफा, पटना के बाद रानीगंज में बनेगा नया चिड़ियाघर

Zonal Stories/Seemee

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक घोषणा की है कि अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर बनाया जाएगा. बिहार में इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग को 737.75 करोड रुपये देने का प्रावधान किया गया है. बिहार में इसके बाद अब दो चिड़ियाघर हो जाएगा. राजधानी पटना में राज्य का एकमात्र चिड़ियाघर गांधी जैविक उद्यान है.

crime news in nalanda

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेलगाम! DM के भतीजे को मारी गोली

Zonal/Rohtas Patrika

NALANDA: बिहार में अपराधियों को प्रशासन और सरकार का कोई भय नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहारशक्ति थाना इलाके के टिकुलीपुर मोहल्ले में रविवार को डीएम के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायल युवक राकेश कुमार को जख्मी हालत में बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गोली राकेश के सीने में लगी है. अभी उपचार चल रहा है, हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

first virtual model school

दिल्ली सरकार ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को मिलेगी 3000 की पेंशन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पूरी दिल्ली में 300 जगहों पर जागरूकता अभियान और 262 जगह, जहां पर सुबह मजदूर इकट्ठे होते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से शुरु वो रहे रजिस्ट्रेशन कैंप को आने वाले एक महीने तक लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. बता दें, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं और आप महिला वर्कर हैं तो अगर किसी कारण से बच्चा मिसकैरेज होता है तो महीला को इलाज के लिए 3000 रुपये की मदद मिलेगी.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

‘गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग’ का नया मुख्यालय होगा लखनऊ, केंद्र सरकार जल्द दे सकती है मंजूरी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: पटना में बने ‘गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग’ के मुख्यालय को शिफ्ट कर लखनऊ लाने की तैयारी चल रही है. 11 राज्यों के बाढ़ के हालात पर निगरानी पटना के इसी मुख्यालय से रखी जाती है, जिसे 1972 में बनाया गया था. पटना से नियंत्रित किए जा रहे इस आयोग को जल शक्ति मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र से भी अनुमति लेनी पड़ेगी. दो से तीन महीनों के भीतर इसका मुख्यालय लखनऊ शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें, बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही होने के चलते बिहार के पटना में मुख्यालय बनाया गया था.

Lockdown extended in Delhi

दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण नए कारण कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगी है. इसीलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2260 नए मामले आए थे, जबकि 182 लोगों की मौत हुई थी.

UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

brijesh singh murder gorakhpur

UP Panchayat Election: नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधान पद के उम्मीदवार का मर्डर

Zonal Stories Desk

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गांव से शहर में अपने घर वापस जाने के दौरान उन्हें गोली मार दी. बतौर रिपोर्ट, गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बृजेश सिंह ‘नारायणपुर’ के पूर्व प्रधान रह चूके हैं. वो बीजेपी के नेता भी थे. आज उन्हें अपना नॉमिनेशन फाइल करना था.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

raebareli train accident

ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत

Zonal Stories Desk

यूपी(रायबरेली): रायबरेली में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक युवक की जान चली गई है. दरअसल ये युवक कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी, और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पार करने के दौरान घटी है. मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था.

Vaccination started in whole UP

यूपी के सभी जिलों में शुरू हो गया 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का टीकाकरण

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी तक यूपी के 1,9 जिलों में ही 18 से 44 उम्र वालों का टीकाकरण हो रहा था. 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में विस्तृत रूप से टीकाकरण शुरू हो चुका है यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के भी निर्देश दिया है. अब कोई भी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वह उत्तर प्रदेश में टीकाकरण करवा सकता है.

BSSC declare final Result

बिहार कर्मचारी आयोग ने इस भर्ती का जारी किया फाइनल रिजल्ट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार कर्मचारी आयोग ने ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से 336 योग्य उम्मीदवार की सूची इंटरनेट पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट bssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार कर्मचारी आयोग ने योग ड्राइवर के लिए मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया था.

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मैसेज के माध्यम से भेजी गई है. धमकी के साथ मैसेज भेजने वाले ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ उसने कहा है कि 4 दिन का समय दे रहा हूं जो करना हो कर लो.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on