• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Coronavirus Donation Walmart Oxygen Plant

वालमार्ट, भारत को देगी 20 ऑक्सीजन प्लांट

  • Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से जूझ रहे  भारत को कई देशों और कई कंपनियों ने मदद के रूप में कुछ ना कुछ दिया है. वहीं अब विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक वॉलमार्ट भी भारत को मदद के रूप में 20 ऑक्सीजन प्लांट 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर देगी. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा. इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’’

  • Source : Navbharat Times
bihar panchayat election

क्या है BJP ‘P टू P मॉडल’? जिसके बदौलत करेगी बिहार पंचायत चुनाव फतह

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के बीच में होने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसे 10 चरणों में कराने का निर्णय लिया है. ‘P टू P’ यानी ‘पंचायत से पार्लियामेंट’ तक के मॉडल पर बीजेपी काम करने जा रही है.  ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में बीजेपी ने इसी रोडमैप पर जीत हासिल की थी. इस रोडमैप की शुरुआत 2017 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीत शाह ने किया था, जिससे बीजेपी पंचायत स्तर से लेकर देश की संसद तक यानि गांव का प्रधान से देश का प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बीजेपी का ही आदमी बैठेगा.

Lockdown extended in Maharashtra

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लगे हुए लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले लोगों को rt-pcr टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 16 मई को खत्म होने वाला था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

Farooq Abdullah SC

फारूक अब्दुल्ला को SC से मिली राहत, कहा- सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के केस में बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार से अलग राय रखने को किसी भी नज़रिये से देशद्रोह नहीं कहा जा सकता है. अनुछेद 370 पर दिए गए एक बयान के कारण फारुक के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. साथ ही, याचिका दर्ज कराने वाले रजत शर्मा पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रजत शर्मा ने अपने याचिका में फारुख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप लगाया था.

Radhe your most wanted Bhai

ट्विटर पर लोगों ने सलमान खान की नई फिल्म का किया बहिष्कार, ट्रेंड हुआ है “#राधे फिल्म का बहिष्कार”

Zonal Stories Team

SALMAN KHAN FILM RADHE: सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए से सुर्खियों में बनी हुई है. ट्विटर पर लोगों ने फिल्म का बहिष्कार किया. जिसके चलते ट्विटर पर “#राधे फिल्म का बहिष्कार” करो ट्रेंड होने लगा. लोग जबरदस्त तरीके से इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं.

Lockdown extended in Delhi

दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण नए कारण कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगी है. इसीलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2260 नए मामले आए थे, जबकि 182 लोगों की मौत हुई थी.

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

Gram Pradhan budget

चुनाव लड़ने के लिए ‘मुखिया जी’ को बनाने होंगे शौचालय, जानिए क्यों?

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में होने जा रहे तीसरे स्तर के पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियम के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नॉमिनेशन कराने के दौरान कैंडिडेट को एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा जिसमें उनके घर शौचालय होने की बात लिखी गई हो. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम बजे तक किया जायेगा.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

CM Kejriwal PM Modi Meeting

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील- सेना अपने हाथ में ले सभी ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान अपील की है कि देश में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट है उसे सेना अपने हाथ में ले. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. आपने दिल्ली की ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा से जोड़ा जाए ताकि जल्द से जल्द दिल्ली के हॉस्पिटल तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

DELHI lockdown

दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स नहीं है, ऑक्सीजन की कमी हो गई है और केस बढ़ते जा रहे हैं. पछले 24 घंटे में दिल्ली में 25462 नए कोरोना के मामले आए हैं.

supaul family suicide

एक कमरें में लटकते मिला पूरा परिवार, शव की बद्बू से खुला राज

Zonal Stories Desk

Sapaul: बिहार के सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव कमरें में फंदे से लटकते मिला है. यह घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव की बताई जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, यह परिवार गांव के लोगों से बहुत ही कम संपर्क में रहता था. गांववालों को जब इस घर से तेज बद्बू आने लगी तब इसकी पड़ताल की गई थी. इसमें मिश्रिलाल साह, उनकी पत्नी और दो बेटियां समेत एक बेटा शामिल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंच जांच में जुट गई है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

Panchayat chunav in UP

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गढ़ में ‘पिछड़ा’ बनेगा प्रधान, आरक्षण लिस्ट जारी

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: मंगलवार को यूपी पंचायत चुनाव के चलते आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे का गढ़ कहे जाने वाले बिकरु गांव के सीट को आरक्षित कर दिया गया है. अब वहां से पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी प्रधानी का चुनाव लड़ सकेगा. सीट आरक्षित होने के कारण 25 साल से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे विकास दूबे के परिवार से प्रधानी चली जाएगी.

Patna AIMS Coronavirus Patients Suside

पटना एम्स के पांचवे मंजिल से कूदकर कोरोना से संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने पांचवीं मंजिल के बाथरूम में जाकर वहां से छलांग लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है. मरीज का नाम रामचंद्र शाह है जो बेगूसराय जिले के चितौरा गांव के रहने वाले हैं उनकी उम्र 57 वर्ष थी. 18 मई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 26 मई को पटना एम्स के डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई है.

Bhagalpur murder news

भोजपुर में देर रात दो बहनों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के आरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वलीगंज धरहरा चौकी के समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने दो बहनों को रिसेप्शन से लौटने के दौरान गोली मार दी, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भोजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की बेटी शमा परवीन और बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सनाउल्लाह की बेटी अलीशा नाज के रुप में हुई है. कारण अब तक पता नहीं चल पाया है कि गोली क्यों मारी गई थी.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

sabal ngo sasaram

‘सबल’ के इस प्रयास से समाज को मिलेगा बल, लगेगी रोहतास में रक्तदान शिविर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के सासाराम स्थित मंगला भवन में होगा. ‘सबल एक सामाजिक संस्था’ के बैनर तले इसे संपन्न किया जाएगा. यह संस्था इससे पहले भी ऐसे कई रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है, लेकिन इस बार शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के स्मरण में कर रही है.

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

Rohtas Parsathua OP President

रोहतास: परसथुआ ओ.पी. अध्यक्ष सस्पेंड, विजय कुमार होंगे नए SHO

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के SP ने परसथुआ के ओ.पी. अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी को सस्पेंड कर दिया है, और विजय कुमार सिंह को नया SHO नियुक्त किया है. कमाल अंसारी संजीव मिश्रा के कातिल को ढुंढने के लिए बनाई गई टीम में शामिल थे. SP ने ऐसा क्यों किया है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें, संजीव मिश्रा कांग्रेस पार्टी के करहगर सीट से विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे हैं, जिनका 27 फरवरी को मर्डर हो गया था.  

UP Board 10th exam cancel

यूपी बोर्ड ने रद्द की दसवीं की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की ही तरह अब  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. दसवीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. वही, इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है, 12वीं की परीक्षा 15 दिनों के अंदर संपन्न कराई जायेंगी.

Tajmahal will reopen from Wednesday

बुधवार से पर्यटकों खुल रहा है ताजमहल, एक समय में 650 लोग कर सकते हैं ताजमहल का दीदार

Zonal Stories Team

AGARA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है. इसी को देखते हुए बुधवार से पर्यटकों के लिए ताजमहल खोला जा रहा है. बुधवार से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं लेकिन एक बार में 650 पर्यटक ही ताजमहल के अंदर घूम सकतें हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सोमवार को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोलने का आदेश जारी किया था.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली के पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, लैब टेक्निशियन को मिलेगा प्रमोशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली का त्योहार आने से पहले 74 लैब टेक्निशियन और 429 नर्सों को प्रमोशन का तोहफा दिया. योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन देने का कार्य किया जाएगा और यह प्रमोशन उन सभी को मिला है, जिन्हें वर्ष 1999 में नियुक्ति मिली थी. प्रमोशन देकर नर्सों को इंचार्ज बनाया गया है.

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

katihar father helpless

बेटे की लाश झोला में रखकर मीलों चला ‘बिहारी बाप’, दो अधिकारी सस्पेंड

Zonal Stories Desk

कटिहार: बिहार पुलिस की लापरवाही के चलते कटिहार जिले में एक पिता को अपने बेटे की लाश प्लास्टिक के बोरे में भरकर 3 किमी तक पैदल चलना पड़ा है. अब इसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले भागलपुर के गोपालनगर थाना इलाके के रहने वाले लेरू यादव का 14 साल का लड़का हरिओम नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था. आज लेरू को हरिओम के शव के बारे में जानकारी मिली, जो कटिहार जिले के कुर्सेला थाना इलाके में नदी के तट

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on