GAJIYABAD: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक क्लर्क को सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल करना भारी पड़ गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों के राज्यपालों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रिपोर्ट ना मांगने को लेकर सरकारी क्लर्क विजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुछ सवाल क्या पूछ लिए, जिसका हर्जाना उसे निलंबन के रूप में भरना पड़ा. राजस्व विभाग के इस क्लर्क को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.