• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

  • Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

  • Source : NBT
Kejriwal's Wife Tested Covid-19 Positive

CM केजरीवाल की पत्नी को हुआ कोरोना, परिवार हुआ क्वारंटाइन

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोनावायरस आ गई हैं. उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजरीवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. जबकि उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में है. केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें.

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

people drowned in Ganga river

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में डूबे 4 लोग, दो बच्चों की मिली लाशें

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में चार लोगों डूब गएं. नदी से 2 बालकों के शव मिले हैं. नदी में चार लोग डूबे थे, जिसमे दो बहनें भी शामिल थीं. दो बच्चों की लाशें तो मिल गईं हैं लेकिन अभी तक दोनों बहनों का पता नहीं चला है. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर घाट पर लोगों की भीड़ जमी थी. 4 लोगों के डूबने के बाद घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई.

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: काराकाट में दो सगे भाइयों को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, वीडियो वायरल

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में 8 मार्च के दिन दो सगे भाइयों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पीटल में चल रहा है. ये घटना रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 25 साल के रोशन कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायल का नाम 22 वर्षीय अरुण प्रसाद बताया जा रहा है, जो नाथा बिगहा के रहने वाले हैं.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

सासाराम: मई में होने वाली थी शादी, मंगेतर का मृत शव मिला तो युवती की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Patna Highcort health department

पटना हाईकोर्ट का स्वास्थ विभाग से वेंटीलेटर को लेकर सवाल

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाचार चेहरा देखने को मिला था. पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से सवाल पूछा है कि बिहार के अस्पतालों में कितने वेंटिलेटर मौजूदा वक्त में उपलब्ध है और इनमें से कितने सही तरीके से काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी है. साथ ही साथ कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से भी पूछा है कि कोरोना के आंकड़ों से संबंधित इस समय कितने पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

DSP raped minor girl

बिहार में DSP ने 12 साल की नाबालिक के साथ किया रेप, पत्नी ने किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से झकझोर कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पत्नी ने अपनें पति के खिलाफ़ नाबालिक से रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का पति कोई और नहीं बल्कि डीएसपी है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा द्वारा लिखाई गई एफआईआर के मुताबिक साल 2017 में उसके डीएसपी पति ने नाबालिक लड़की के साथ रेप किया था. वह लड़की घरेलू सहायिका के तौर पर डीएसपी के काम करती थी.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Bridegroom reached Bridegroom house

दुल्हन बरात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

CHAMPAWAT: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दुल्हन, दूल्हे के घर बरात लेकर पहुंची. दरअसल दूल्हे के गांव वालों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते गांव वाले गांव से बाहर नहीं जा सकते थे. इसीलिए प्रशासन ने दुल्हन को कोविड-19 का पालन सुरक्षित करते हुए 4 लोगों के साथ दूल्हे के गांव स्वाला जाने की अनुमति दी और वहीं पर कोविड-19 की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए दुल्हन ने दूल्हे से शादी की.

IPL matches in Delhi

दिल्ली में नहीं होगा IPL 2021 का एक भी मैच? जानिए कारण

Zonal Stories Desk

DELHI: बढ़ते कोविड-19 केस के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू‌ लगा हुआ है. 29 अप्रैल को दिल्ली में IPL का मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इसके वजह से IPL के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वही इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अभी सरकार IPL के बारे में नहीं सोच रही है. उसका पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण पर रोकने पर लगा हुआ है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 5% चल रही है.

Delhi Highcort on Central Government

केंद्र सरकार पर दिल्ली हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी कहा खतरे में है मानवता

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि “यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मानव जाति कोरोना महामारी से खतरे में है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि महामारी से लड़ने का सबसे प्रभावशाली तरीका सभी नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है, बावजूद इसके टीके की कमी से सभी परेशान हैं.”

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

8वीं पास व्यक्ति लोगों को दे रहा रोजगार, केले के कचरे से बनाई रस्सी

Zonal Stories Desk

तमिलनाडु: तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन केले की कचड़े से टोकरी, बैग और रस्सी बना रहे हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुरुगेसन ने 8 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस काम को उन्होंने 2008 में शुरू किया था, जिससे आज वो तकरीबन 1.5 करोड़ की सालाना कमाई कर रहे हैं. बता दें, महिलाओं को मुरुगेसन रोजगार देने में आगे रहते हैं.

Commounityl kitchen Bihar CM

बिहार में चलाई जा रही हैं सामूदायिक रसोइयां, सीएम ने कहा कोई भी भूखा ना सोने पाए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर को दो वक्त की रोटी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसीलिए बिहार सरकार ने सामुदायिक रसोईयां शुरू की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी सही तरीके से मिलती रहने चाहिए कोई भी गरीब भूखा ना सोने पाए.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

Yellow fungus found in Gajiyabad

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से अभी कोई उबर नहीं पाया है कि अब ब्लैक और व्हाइट फंगस जैसी नई बिमारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अभी तक ब्लैक और व्हाइट फंगस था लेकिन अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में पाया गया है. 45 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित था अब वह येलो फंगस की गिरफ्त में आ गया है.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

mother report negative newborn child report positive

मां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की रिपोर्ट कोरोना आअई लेकिन जब डिलीवरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची की कोरोना ‌की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट निकली. चारों तरफ इसी खबर की चर्चा हो रही है कि आखिर जब मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है तो नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

IPL 2021 Matches UAE

IPL 2021 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन के पूरे मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था. पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैच को यूएई में कराने की अधिकारिक पुष्टि की थी. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर यह आई है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से खेले जाएंगे. आईपीएल 14 के बचे हुए 31 मैचों में खेले जाएंगे.

CBI filed case Anil Deshmukh

CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ़ दर्ज किया केस

Zonal Stories Team

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. साथ ही सीबीआई ने अनिल देशमुख के 10 ठिकाने पर छापेमारी भी की है. सीबीआई ने 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख से करीब 11 घंटे की पूछताछ भी की है. अनिल देशमुख से पूछताछ के आधार पर इसमें एक रिपोर्ट तैयार की है सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं किया है.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

Oxygen supply Odisha Delhi

ओडिशा से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपात सप्लाई, सीएम पटनायक बोले ऑक्सीजन की कमी से अब दिल्ली में कोई नहीं मरेगा

Zonal Stories Team

अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही मीटिंग के दौरान पीएम मोदी से ओडीशा और वेस्ट बंगाल से ऑक्सीजन सप्लाई होने में देरी की बात कही वैसे ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई तेज कर दी. सीएम पटनायक ने  कहा कि ‘अब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, दिल्ली के लोगों से हमारा वादा है कि ऑक्सीजन की कमी से अब वहां कोई नहीं मरेगा. अगर प्रधानमंत्री यह बैठक और जल्दी कर लेते तो हम और जल्दी ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर देते.’

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Sputnik V available bihar

जानिए सबसे पहले भारत के किस हॉस्पिटल को दी जाएगी Sputnik V

Zonal Stories Team

DELHI: प्राइवेट हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को ये घोषणा की है कि 19 तारीख से स्पुतनिक वी वैक्सीन उसके हॉस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी. फोर्टिस के मुताबिक, वैक्सीन की डोज डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है. जो उसके गुड़गांव और मोहाली स्थित हॉस्पिटल में मिलेगा. बतौर रिपोर्ट, 20 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो बाल हॉस्पिटल में भी स्पुतनिक वी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं इसके एक डोज की कीमत केंद्र सरकार द्वारा 1,145 रुपए तय की गई है.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

Internet stop website crash

दुनिया के बडे़ बड़े देशों की वेबसाइट हुई क्रैश, इन्टरनेट हुआ ठप्प

Zonal Stories Team

DELHI:   अचानक इंटरनेट की दुनिया में रुकावट आ गई है. बड़े-बड़े देशों की बड़ी-बड़ी वेबसाइट बंद हो गई हैं. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी खुल नहीं रही है.  बड़ी-बड़ी वेबसाइट के ना खुलने की पीछे की वजह है सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यानी जो कंपनियां सरवर प्रोवाइड कराती हैं. Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow, GitHub, gov.uk और न्यूज आउटलेट द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स जैसी कई बड़ी वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है.

Harnaaz Sandhu Biography

कौन है भारत की Harnaaz Sandhu जो 21 साल की उम्र में बनी मिस यूनिवर्स 2021?

Zonal Stories Team

Harnaaz Sandhu Biography:  भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत गई हैं. 21 साल की संधू ने भारत को 21 साल बाद ये खिताब दिलाया है. हरनाज इससे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया भी जीत चुकी हैं. उसी साल उन्हें मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब मिला था. चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हरनाज की दो पंजाबी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है.

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

Aligarh people died poisonous liquor

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के करसुआ गांव में जहरीली शराब पीने से  से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, अक्टूबर 2020 में जिस शराब के ठेके को बंद करने की शिकायत की गई थी उसी ठेके से शराब खरीद कर पीने के बाद लोगों की मौत हो रही है. कहा जा रहा है कि गांव के प्रधान ने आबकारी विभाग से इस ठेके की शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी ठेके क्लीन चिट दे दी गई थी.

Bihar Panchayat Election nomination cost

पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए शुल्क

Zonal Stories/Seemee

पटना: पंचायत चुनाव  2021 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है़. एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पदों के लिए चुनाव लड़ सकता है, लेकिन उसे अलग-अलग पद के नामांकन का शुल्क जमा कराना हाेगा. एक बार जमा करा देने से उसे वापस नहीं किया जा सकेगा. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (सामान्य ) के लिए 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है. वहीं जिला परिषद को नामांकन के लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on