• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

  • Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

  • Source : TV9 Hindi
Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

GB pant institute Delhi

हिन्दी और अंग्रेजी में बात करने के फैसले को जीबी पंत इंस्टीट्यूट ने लिया वापस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एसोसिएशन एंड रिसर्च ने हाल ही में कैंपस में मलयालम भाषा का इस्तेमाल न करने और केवल हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत करने का सर्कुलर जारी किया था. जीबी पंत इंस्टिट्यूट के इस सर्कुलर कि हर तरफ आलोचना होने लगी. विवाद को बढ़ते देख मलयालम भाषा के उपयोग को रोकने के लिए अपने सर्कुलर पर इंस्टिट्यूट ने रोक लगा दी है. इस संबंध में जीबी पंत इंस्टिट्यूट प्रशासन का कहना है कि उनकी सूचना के बिना ही यह निर्देश जारी किए गए थे, जिसे अब वापस लिया जा रहा है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

Let's Clean Sasaram

Rohtas: नगर निगम ने चलाया ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम सासाराम द्वारा ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान चलाया गया है. इस अभियान की शुरुआत शहर के धर्मशाला रोड़ से हुई. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद तथा एसडीएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को कचरे से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया. सभी दुकानदारों को अपने दुकान के सामने एक-एक डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

tirath singh rawat resign

उतराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा

Zonal Stories Team

DEHRADUN:  उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उतराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. ये अभी तय नहीं हुआ है. इसका फैसला शनिवार को आयोजित विधानमंडल की बैठके के बाद लिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे को लेकर पहले कोई प्रेस वार्ता नहीं की थी. अब नए सीएम के शपथ के साथ नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेगा, जिसमें किन चेहरों को मौका दिया जाएगा. ये बैठक के बाद तय होगा.

Expensive Cities

विश्व के 10 सबसे महंगे शहर की लिस्ट जारी, जानिए नाम

Zonal Stories Desk

विश्व के सबसे महंगे शहरों को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे महंगा शहर इज़रायल के तेल अवीव याफो को बताया गया है. यह लिस्ट वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करने के बाद तैयार की जाती है. टॉप 10 महंगे शहरो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पेरिस और सिंगापुर है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

Single Dose Coronavirus Vaccine

कोरोनावायरस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी

Zonal Stories Team

COVID-19 VACCINE: अभी तक विश्व में कोरोनावायरस की जितने भी वैक्सीन बनी हैं, वह सभी डबल‌ डोज की हैं. लेकिन अब रूस में सिंगल डोज वाले वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. रूस की इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक लाइट’ है. आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है.

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

yogi government

बजट में आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ का पैकेज, इन योजनाओं को मिली वरीयता

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. 320 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1073 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये और ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाईयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है.

Delhi High Court order

ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा करने वालों को लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत पैदा करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को लटका देने को बोला है. कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही केंद्र से दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने वाले 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया है.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

UP school college closed

यूपी में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थाएं राज्य विश्वविद्यालय निजी विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज को 15 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. यूपी में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.  भारत में कोविड 19 की दूसरी लहर पीक पर है.

Kangna Ranaut Corona Positive

कंगना रनौत को हुआ कोरोना

Zonal Stories Team

MUMBAI: अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाली क्वीन कंगना रनौत को कोरोना हो गया है.  कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से आंखों में हल्की जलन के साथ मैं थका हुआ और कमजोर महसूस हो रही थी, हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी इसलिए कल अपना टेस्ट कराया और आज रिजल्ट आ गया है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है, मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था, अब क्योंकि मुझे पता है तो मैं इसे नष्ट कर दूंगी.”  

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

सरकारी मदद से स्वस्थ हुए ‘इस्माइल’, दवा की अधूरी खुराक से बने थे टीवी के मरीज

Zonal Stories Desk

रोहतास:  अकोढ़ीगोला  प्रखंड के बांस गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल दो साल पहले दवा की गलत खुराक के चलते एमडीआर टीबी रोग से ग्रसित हो गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं दवा की पूरी खुराक मिलने  के कारण स्वस्थ हो गए है. इस्माइल ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनका वजन 58 से 45 किलोग्राम हो गया था. इलाज के बाद वजन बढ़कर 56 किलोग्राम हो गया है. विभाग के द्वारा मुफ्त इलाज और पोषाहार के लिए राशि भी प्रदान की गई है.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

Night Curfew in Muradabad

UP के मुरादाबाद में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की मिलेगी छुट

Zonal/Rohtas Patrika

MURADABAD:  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी के एक और जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, जिसे 16 अप्रैल तक लगाया गया है. कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में नाईट कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है. बतौर रिपोर्ट, इन सभी जिलों में धारा 144 भी लागू है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं, जैसे- एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, फल, सब्जी, दूध और दवा को लाने व ले जाने की छुट रहेगी.

BCCI loss IPL 2021

IPL स्थगित होने से BCCI को हुआ दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Zonal Stories Team

DELHI: कई खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. IPL को स्थगित करने से बीसीसीआई को करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “इस सत्र को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपये की राशि अधिक सटीक होगी.”

Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

Lockdown in UP extended

यूपी सरकार ने फ्री राशन देने का किया ऐलान, जानिए क्या है नियम?

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र सरकार के तहत गरीबों को मई और जून में दिए जानें वाले फ्री राशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि ई-पॉश मशीनों से नेशनल राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा अधिकाधिक लोगों को दिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, सूबे की योगी सरकार पीडीएस अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक को मई और जून माह में निशुल्क राशन देगी.  

Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

nurse mishbehaviour Vaccination Center

वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों ने नर्स के साथ की बदसलूकी

Zonal Stories Team

NAWADA: बिहार के नवादा जिले के हर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर कुछ लोगों ने बेवजह उत्पात मचाया और नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने वहां रखी टेबल मेज कुर्सी जरूरी कागजात और वैक्सीन की सीशी भी फोड़ी.  

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-presiding-officer-beaten-torn-clothes-inside-polling-station-in-chandauli-3998140.html

UP PANCHAYAT CHUNAV: चंदौली में पीठासीन अधिकारी को लोगों ने पहले पीटा, फिर फाड़ दिए कपड़े

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की लोगों ने पहले पिटाई की और फिर उनके कपड़े फाड़ दिए. लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है. मतदान केंद्र पर हुए झगड़े के चलते कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया में रुकावट भी आई. अधिकारियों के आने पर मारपीट करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक पोलिंग बूथ से रफु चक्कर हो गए.  

Rakesh Tikait Threats

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ‌दर्ज किया मामला

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. बतौर रिपोर्ट, टिकैत को एक व्यक्ति कई दिनों से फोन पर धमकियां दे रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति के ना समझने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है.      

kashi vishwanath museum

बनारस में बन रहे म्यूजियम को मिल सकता है नया नाम, काशी के इतिहास से होंगे रूबरू

Zonal Stories/Pooja

VARANASI: PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बनारस कॉरिडोर का काम अब आखिरी चरणों में चल रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी में बन रहे इस अनोखे म्यूजियम में काशी के बनने की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी. साथ ही इसे बनाने में किन-किन लोगों ने अपने घरों को बाबा के आशियाने के लिए दान दिया है. उसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी मिलेगी. इसके लिए करीब 300 लोगों ने अपना घर छोड़ा था. इस म्यूजियम को ‘बनारस गैलरी’ का नाम दिया जा सकता है. 

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

जानिए कौन है संजना गणेशन? जिनसे जसप्रीत बुमराह ने रचाई शादी

Zonal Stories/Pooja

DELHI: टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है. संजना स्टार स्पोर्ट्स की जाना माना चेहरा हैं. इसके आलावा वह केकेआर के एक शो को भी होस्ट करती हैं. शादी की जानकारी जसप्रीत के फ़ैंस को मुंबई इंडियंस के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मिली है, जहां दोनों के शादी की फोटो शेयर की गई है. बुमराह ने शादी की तैयारियों के चलते कुछ दिनों तक मैच से ब्रेक लिया है. दोनो एक दूसरे को काफ समय से डेट कर रहे थे.

champaran rape case

ऑटो में अगवा कर 3 घंटे तक गैंगरेप, NH-24 पर हुई घटना

Zonal Stories Desk

गाजियाबाद: यूपी में हापुड़ और गाजियाबाद के बीच NH24 पर 30 साल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. गुरुवार की रात दरिंदो ने मसुरी बॉर्डर के पास महिला को अगवा कर चलती ऑटो में तीन घंटो तक गैंगरेप किया है. महिला जब नोएडा के एक मॉल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी. तभी पीड़िता को आरोपियो ने बंधक बना लिया. बतौर रिपोर्ट,  घटना के बाद मसुरी थाने पंहुची महिला की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उसे हापुड़ जिले का बताकर टाल दिया.    

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on