• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

  • Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

  • Source : Dainik Bhaskar
Radhe your most wanted Bhai

ट्विटर पर लोगों ने सलमान खान की नई फिल्म का किया बहिष्कार, ट्रेंड हुआ है “#राधे फिल्म का बहिष्कार”

Zonal Stories Team

SALMAN KHAN FILM RADHE: सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए से सुर्खियों में बनी हुई है. ट्विटर पर लोगों ने फिल्म का बहिष्कार किया. जिसके चलते ट्विटर पर “#राधे फिल्म का बहिष्कार” करो ट्रेंड होने लगा. लोग जबरदस्त तरीके से इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

CEO poonawala Serium Institute

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा ताकतवर लोगों से मिल रही हैं धमकियां

Zonal Stories Team

भारत में रोजाना कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. उधर वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर कहां है कि उन्हें भारत के कई प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही है. भारत सरकार ने पुणे वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है वह लंदन चले गए हैं.

Expire medicine distributed Coronavirus Patients

यूपी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, कोरोना के मरीज को दी गई एक्सपायर दवा

Zonal Stories Team

ETA: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीज मरीजों को सरकार द्वारा बाटी जाने वाली दुआओं में एक दवा ऐसी बांटी गई जो कि एक्सपायर हो चुकी थी. जब एक मरीज ने इसकी शिकायत की तो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.  

Sputnik Vaccine India Coronavirus

रूस ने भारत को पहुंचाई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की वजह से मच रही तबाही को देखते हुए भारत का सबसे पुराना और प्रिय दोस्त रूस ने भारत को कई हेल्थ सामग्री सहित स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत को पहुंचा दी है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत सुरक्षित पहुंच गई है. मई के शुरुआत में 150,000 से 200,000 तैयार वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

Lockdown extended In Delhi

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक हप्ते और बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया  है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की. अब दिल्ली में 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Israil Army Gaja Patti

इजरायल ने गाजा पट्टी पर भेजी अपनी सेना अब जमीनी स्तर पर होगी लड़ाई

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजरायल और फिलिस्तीन आतंकवादियों के बीच जारी हवाई हमला के बीच इजराइल ने गाजा पट्टी पर अपने सैनिकों को भेज दिया है. अभी तक जो लड़ाई रॉकेट के द्वारा लड़ी जा रही थी. अब वह सेना के भेजे जाने पर जमीनी स्तर पर भी लड़ी जा सकती है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी अतिवादियों के खिलाफ इजरायल का सैन्य ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी जरूरत होगी.

Coronavirus Record testing India

कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामले में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैंं.  हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. भारत ने कोरोना की टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में भारत ने 20 लाख टेस्टिंग की है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. भारत की पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है.

Illegal Pathology Center

रोहतास में चलाए जा रहे अवैध जांच घर, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

Coronavirus new cases UP

बुधवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 310 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटो में 283000 लोग की टेस्टिंग की गई. उत्तर प्रदेश में अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक यूपी में 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. 21 जून से उतर प्रदेश में मॉल और रेस्टोरेंट कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जायेंगे. पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ़्यू अभी लगा हुआ है.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

रेड लाइट एरिया में शराब पी रहा था दरोगा, विभाग ने दे दी हमेशा की छुट्टी

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार पुलिस का‌ एक दरोगा रेड लाइट एरिया में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद आईजी गणेश कुमार ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले दो दिनों में आईजी दो सब इस्पेंक्टर को बर्खास्त कर चुके हैं. अब दरोगा मनोज कुमार झा सिर्फ नाम के ही दरोगा रह गए हैं. पुलिस विभाग से उन्हें हमेशा के लिए बर्कशात कर दिया गया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Indrapuri Dam Dead Body

रोहतास: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित इंद्रपुरी ब्राज में एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब वे बाहर घुमने निकले थे तब उनलोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तिलौथू थाना की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान तिलौथू थाना के रामडिहरा निवासी के रूप में हुई है.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

Viral video covid Vaccine old woman

वैक्सीन का नाम लेते ही टंकी के पीछे जा छुपी बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Zonal Stories Team

ITAWAN: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महामारी कोरोना वायरस वैक्सीन का नाम सुनते ही एक बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे जाकर छुप जाती है. दरअसल, यूपी के इटावा जिले के चंदनपुर गांव में गुरुवार को वैक्सीन लगाने पहुंची को देखकर बुजुर्ग महिला पानी की टंकी के पीछे जा छुपी. विधायक के मनाने के बाद वह वहां से बाहर तो निकल आए लेकिन उसने वैक्सीन नहीं लगवाई. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन जो दूसरों के साथ किया जा रहा है.

Lockdown UP Saturday Sunday

UP में शनिवार को भी रहेगा लॉकडाउन, पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू

Zonal Stories Team

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन भी लगा दिया है. इससे पहले सिर्फ हर राविवार को लॉकडाउन था. अभी तक नाइट कर्फ्यू उन्हीं शहरों में था जहां पर कोरोना के ज्यादा केसेस आ रहे थे लेकिन अब से नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लगा दिया गया है. हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

Allahabad University final year students

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 15 जून से पहले दे दी जायेगी अंतिम वर्ष के छात्रों कोमार्कशीट

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 15 जून से पहले प्रमोट कर उन्हे मार्कशीट दे देगा. कोरोना को देखते हुए इलाहाबाद विश्विद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा की भर्ती निकाली गई है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है. दरोगा का फॉर्म भरने लिए ग्रेजुशन कंप्लीट होना चाहिए. इसलिए विश्विद्यालय ने जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट देने के लिए कवायद तेज कर दी है.

Suspended ADG Manilal Patidar Most wanted

निलंबित एडीजी मणिलाल पाटीदार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Team

MAHOBA: महोबा के पूर्व एसपी फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर शुक्रवार को प्रशासन ने 1लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उन्हें मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल कर दिया गया है. उनके ऊपर क्रशर कारोबारी की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था तभी से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ महोबा जिले में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

CM Kejriwal central government door to door ration supply

CM केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को रोकने का लगाया आरोप

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर केंद्र सरकार ने जानबूझकर रोक लगा दी है. इस योजना को अब तक दिल्ली के एलजी की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना था. उधर दिल्ली के एलजी का कहना है कि इस योजना को खारिज नहीं किया गया है बल्कि इसे पुनर्विचार के लिए भेजा गया है.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

Bhagalpur murder news

सीतामढ़ी में बालू कारोबारी का मर्डर, दिनदहाड़े चलाई गई गोली

Zonal Stories/Pratichha

सीतामढ़ी: बुधवार को सीतामढ़ी के बसवरिया चौक के पास एक बालू कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार के नाम से हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल और मैगजीन बरामद किया है. गोली चलने के पीछे का कारण अभी तक पता नही चल पाया है.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Buxar illegal money

ट्रक से अवैध वसूली पुलिस को पड़ी भारी, वीडियो वायरल होने पर SP ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

बक्सर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बक्सर के नवागर थाने के सामने बिहार पुलिस के जवान बालु लदी ट्रक से अवैध पैसे मांगते दिख रहे हैं. ये वीडियो ट्रक ड्राइवर द्वारा ही बनाया गया था. एसपी ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. बक्सर के सर्किल डीएसपी और सार्जन मेजर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

bihar-legislative-assembly

बिहार विधानसभा में RJD और BJP विधायकों के बीच हाथापाई, कार्यवाही स्थगित

Zonal Stories/Pooja

Patna: शनिवार को मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. दूसरी पाली  के शुरू होने के साथ ही विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद विधायकों के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई और बात हाथापाई तक आ पहुंची. कुछ विधायकों द्वारा विधानसभा में कुर्सियां पलट दी गई. हंगामे को बढ़ता देख विधानसभा की कार्यवाही ३.३० बजे तक स्थगित कर दी गई.

सासाराम: मई में होने वाली थी शादी, मंगेतर का मृत शव मिला तो युवती की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

chandauli highway accident

Breaking: चंदौली में हाइवे पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर

Zonal Stories Desk

चंदौली: 28 फरवरी की सुबह 7 बजे के करीब चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास हाईवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस चालक की मौके पर मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते हीं यूपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बतौर रिपोर्ट, बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

delhi mla monthly salary

दिल्ली में विधायकों की सैलरी में 250% की बढ़ोतरी, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Zonal Stories Team

DELHI: आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को विधायकों(MLA) के वेतन वृद्धि के केंद्र के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसे मंजूरी मिलने के बाद से दिल्ली के विधायकों की मासिक सैलरी 30,000 हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के उस फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया था जिसमें सरकार ने विधायकों की सैलरी को अन्य राज्यों के बराबर करने की सिफ़ारिश की गई थी. अभी दिल्ली के विधायकों को वेतन के रूप में प्रति महीने 12,000 हज़ार मिलते हैं.

Girl raped hospital Injection

अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर किया गया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

MERATH: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निजी अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर अस्पताल के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया. युवती डिस्चार्ज होकर जब घर पहुंची तो उसने अपनें मम्मी से आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. युवती ने बताया कि वह कर्मचारी अगले तीन दिन तक बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा और उसे पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी दी. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on