दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पूरी दिल्ली में 300 जगहों पर जागरूकता अभियान और 262 जगह, जहां पर सुबह मजदूर इकट्ठे होते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से शुरु वो रहे रजिस्ट्रेशन कैंप को आने वाले एक महीने तक लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. बता दें, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं और आप महिला वर्कर हैं तो अगर किसी कारण से बच्चा मिसकैरेज होता है तो महीला को इलाज के लिए 3000 रुपये की मदद मिलेगी.