• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

  • Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • Source : TV 9 Hindi
Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

Poster FIR PM MODI

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ 17 FIR दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दी?” जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के लिए 17 एफआईआर दर्ज की है जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

Five people jumped Yamuna Nadi Prayagraj

प्रयागराज: यमुना ब्रिज से 5 लोगों ने लगाई छलांग

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में यमुना नदी पर बने नए यमुना ब्रिज से एक ही परिवार के पांच लोगों ने छलांग लगा दी. एक ही साथ छलांग लगाने वाले परिवार में तीन लड़के एक लड़की और उसकी मां शामिल है. पांचों लोगों ने मौत के लिए छलांग लगाई थी, गनीमत रही की उसी समय नदी में नाविक मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बचा लिया.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

Oxyegn Concentrator Navneet Kalara

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस के भयानक दौर में नवनीत कालरा ने लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसका भांडा फोड़ा और उसे गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने आज उसे साकेत कोर्ट में वर्चुअली पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई 

Wrestler Sushil Kumar confesses

कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हीरासत में भेजा

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. सुशील कुमार के ऊपर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है. वह 5 मई से गायब है. उनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. सुशील कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपने को बेकसूर बताया है.

Lockdown in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

Lउत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल तक 5 शहरों में लॉकडाउन लगाया है. इसमें प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर शहर शामिल है. लॉकडाउन तक इन सभी शहरों में स्थित मॉल, रेस्टोरेंट, फूड शॉप, स्कूल, सरकारी कार्यालय 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे. लॉकडाउन के वित्तीय संस्थानों और वित्तीय विभागों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, नगर निगम के कार्यों और सार्वजनिक परिवहन सहित जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब पर पाबंदी रहेगी.

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में बदमाशों की दबंगई, हवा में फायरिंग कर निर्माण कार्य को रोका

Zonal Stories Team

MUJJFARPUR: बिहार के मुज्जफरपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर से सटे मधौल स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (एनएच) के बाइपास निर्माण कर रही नोएडा की रावत एसोसिएट्स के साइट प्लांट  पर फायरिंग कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. 6 बदमाश 3 बाइक से नकाबपोश में आए थे. कंपनी ने एसएसपी से बात कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

Prayagraj Ganga Nadi Dead Body

प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे रेत में दफनाएं मिले सैकड़ों शव

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.    

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

Central Government Custom Duty

ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक

Zonal Stories Team

देश की लगभग हर एक अस्पताल को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है जरूरत इसलिए है कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा गंभीर हो जा रहे हैं तो उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही है इसीलिए उन्हें बाहर से ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है इसी किल्लत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब को बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता है. ऑक्सीजन कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने में

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Nitish Kumar birthday

नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिवस आज, देश भर से मुख्यमंत्री को मिल रही बधाइयां

Zonal Stories/Pratichha

पटना: आज बिहार के सुशासन बाबू अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1 मार्च 1951 को जन्में नीतीश कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई किए हैं. अब इस संस्थान को NIT पटना के नाम से जाना जाता है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही है. नीतीश कुमार का नाम देश की सियासत और बिहार की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होनें बिहार के सीएम के रुप में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सातवीं बार शपथ ली थी.

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

up metro job vacancy

आगरा और कानपुर मैट्रो के लिए निकली 292 पदें पर वेकैंसी, 10 मार्च से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आगरा और कानपुर मेट्रो निर्माण और बाकी टेक्निकल पदों के लिए 292 वेकैंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की तारीख 10 मार्च से 2 अप्रैल तक होगी. इन पदों पर ज्वॉइनिंग करने वालों की बेसिक सैलरी 1.60 लाख रुपये तक हो सकती है. कैंडिडेट यूपी मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Delhi Coronavirus death rate

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस 1072 नए मामले आए सामने, 117 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.53 है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमितों हो चुके हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 23,812 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 16,378 है. दिल्ली में संक्रमितों की घटती संख्या के मुकाबले मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है.  

police viral video

मास्क न पहनने पर युवक को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

INDORE: मध्य प्रदेश से पुलिस की बर्बरता वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, इंदौर के परदेसीपुरा थाने के मालवा मिल मुक्त धाम के सामने कृष्ण नाम के ऑटो चालक को मास्क न पहनने पर दो पुलिस वालों ने खूब पिटाई की है. सोशल मीडिया पर पुलिस के पिटाई का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र जाट और कमल प्रजात को निलंबित कर दिया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

Upendra Kushwaha join jdu

Upendra Kushwaha की पार्टी रालोसपा का JDU में विलय, विपक्ष ने किया हमला

Zonal Stories Desk

Patna: JDU में रालोसपा का विलय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को सदस्यता दिलाई है. जेडीयू कार्यालय में उनका स्वागत पूर्व मंत्री ललन सिंह और बिहार के वर्तमान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया है. सदस्यता लेने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विलय के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले की तरह हीं सम्मान दिया जाएगा. वहीं RJD ने इसको लेकर निशाना साधा है और गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया है.

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

chandauli highway accident

Breaking: चंदौली में हाइवे पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर

Zonal Stories Desk

चंदौली: 28 फरवरी की सुबह 7 बजे के करीब चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास हाईवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस चालक की मौके पर मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते हीं यूपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बतौर रिपोर्ट, बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

पिता को नींद की गोली देकर पैसे और गहने लेकर प्रेमी के साथ भागी बेटी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती ने अपने पिता को खाने में नींद की गोली मिलाकर दे दीया और जब पिता सो गया तो युवती रुपए और कीमती जेवर लेकर घर से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला गोसाइगंज थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव का है. सुबह होते ही पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घरवालों के मुताबिक उनकी बेटी और प्रेमी घर से 12 लाख रुपए नकद और 4 लाख रुपए के जेवर लेकर भागे हैं.

jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Yellow fungus found in Gajiyabad

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से अभी कोई उबर नहीं पाया है कि अब ब्लैक और व्हाइट फंगस जैसी नई बिमारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अभी तक ब्लैक और व्हाइट फंगस था लेकिन अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में पाया गया है. 45 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित था अब वह येलो फंगस की गिरफ्त में आ गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on