• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Murder in rohtas

शराब के लिए मांगे थे मां से पैसे, नहीं देने पर पेचकस घोंपकर उतारा मौत के घाट

  • Zonal Stories Desk

दिल्ली: 24 साल के सुशील नामक युवक द्वारा अपनी 60 वर्षीय मां राम लली को पेंचकस घोंपकर जान से मार डाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने के लिए अपने मां से पैसे मांगे थे, जिसे राम लली ने देने से मना कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, हत्या के वक्त आरोपी के पिता भी घर में मौजूद थे.

  • Source : Aaj Tak
viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: आधी रात में पुरा मर्डर, अकेली महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: रोहतास जिले से क्राईम की नई वारदात सामने आई है. जहां आधी रात में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना दिनारा थाना क्षेत्र के चिलहरुआ गांव का है. मामले की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. मृतका की पहचान चिलहरुआ के रहने वाले सुरेंद्र शाह की पत्नी सरोजा देवी की नाम से हुई है.

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

Holi violence in Bihar

होली हिंसा में 41 की मौत, बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में होली पर हुई हिंसा में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हुए अलग-अलग घटनाओं में 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अकेले पटना में 5 लोगों की हिंसक झड़प में हत्या कर दी गई है. वहीं बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक महिला को गोली मारने की घटना सामने आई है. महिला को अश्लिल गाना बजाने के विरोध करने पर गोली मारी गई है.

Mukhya Parshad Kanchan Devi

सासाराम: मुख्य पार्षद कंचन देवी सहित अन्य दो पर FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम में सरकारी योजनाओं में गबन करने का नया मामला सामने आया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सासाराम नगर थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. उन्होनें FIR दर्ज कराते हुए राज्य सरकार की 7 योजनाओं में घोटाला करने का आरोप लगाया है. इसमें मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और जुनियर इंजिनियर अरुण सिंह का नाम शामिल है, जो सासाराम के वार्ड संख्या 11 से जुड़ा है.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

Lover angry with CM Nitish

प्रेमी ने पहले गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सीएम नीतीश से किया आग्रह, अब उतारा गुस्सा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में एक प्रेमी की गर्लफ्रेंड की शादी लॉकडाउन में हो गई. प्रेमी पंकज ने ट्विटर पर सीएम नीतीश को टैग करते हुए लिखा, “सर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह सब नहीं कीजिए आप. आप से मैंने गुहार लगाई थी मेरी girlfriend की शादी रुकवा दीजिए. आप से इतना भी नहीं हुआ. अपने आप को मुख्यमंत्री कहलवाते हुए शर्म नहीं आती आप को. आज मेरी प्रेमिका मेरी आंखों के सामने किसी औऱ की हो गई लेकिन आप से कुछ नहीं हुआ.”

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

champaran rape case

एक्ट्रेस बनने लड़की आई थी पटना, ऑटो ड्राइवर ने 3 महीने तक किया रेप

Zonal Stories Desk

PATNA: पटना में एक लड़की के साथ ऑटो ड्राइवर ने तीन महीने तक रेप किया है. इसकी सूचना पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत कर दी है. उसके मुताबिक, वाराणसी से भोजपूरी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर पटना आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पटना के अराप गांव निवासी बिक्रम नाम के ऑटो चालक से हुई. काम ढूंढने के चक्कर में दोनो को प्यार हो गया. शादी का झांसा देकर चालक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब लड़की प्रेगनेंट हो गई तब उसका गर्भपात करा फरार हो गया.

Rajasthan government child marriage

बाल विवाह भी होंगे रजिस्टर्ड, राजस्थान सरकार ने पारित किया बिल

Zonal Stories/Hemang

JAIPUR: राजस्थान में बाल विवाह से जुड़े अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन बिल शुक्रवार को पारित कर दिया गया है, जिसके तहत शादी के 30 दिन के भीतर उसके माता–पिता को इसकी सूचना रजिस्ट्रेशन अधिकारी को देनी होगी. हालांकि विवाह को वैध नहीं माना जाएगा. इस बिल में ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है, जो पहले जिला स्तर पर होता था. बीजेपी ने बिल का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि ये कानून शारदा एक्ट का उल्लंघन है, जिसे बाल विवाह रोकने के लिए बनाया गया था. 

Coronavirus Record Death India

यूपी के एक ही गांव में 20 लोगों की मौत, जांच करने गई टीम को गाली देकर भगाया

Zonal Stories Team

JAUNPUR: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लकड़ी गांव में अब तक 20 लोगों की सांस फूलने और बुखार व पेट दर्द की वजह से मौत हो चुकी है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची तो गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाली देकर गांव से भगा दिया. इस गांव में अभी भी कई लोग बीमार चल रहे हैं.

Lockdown end in Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन के खत्म होने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा हुआ था. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के खत्म होने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी.”

Illegal Pathology Center

रोहतास में चलाए जा रहे अवैध जांच घर, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

social media blackmailing UP

पॉर्न वीडियो बनाकर महिलाएं करती थी लाखों की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: लखनऊ में ब्लैकमेलिंग का नया मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें सोशल मीडिया के जरिए महिलाएं पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती थी. पुलिस नेे इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पीड़ित को दरोगा और सिपाही बनकर धमकाते थे, और जेल भेजने की धमकी देते थे.

rohtas dalit girl kidnapping

रोहतास: दलित समाज की नाबालिग लड़की किडनैप, भीम आर्मी ने दी चेतावनी

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर लिया गया है. बतौर रिपोर्ट, देर रात 4 अपराधियों ने दलित समाज की लड़की को रात के 2 बजे उठा लिया, विरोध करने पर उसकी मां की पिटाई भी की. इस मामले की जानकारी के बाद भीम आर्मी रोहतास के जिला प्रभारी अमित पासवान ने रोहतास प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा रोहतास मुख्यालय पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है.

एनएसयूआई जेएनयू के अध्यक्ष प्रशांत कुमार यूपी से रखते हैं तालुक, लड़ चुके प्रेसिडेंट का चुनाव

Zonal Stories Desk

दिल्ली: इंडियन नेशनल कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने प्रशांत कुमार को जेएनयू एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले प्रशांत कुमार ने 2019 में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था.  वो छात्रों के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं और अपना पक्ष भी खुलकर मंचो पर रखते हैं.  अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वे छात्रों के लिए समर्पित है. देश के किसी भी कोने में छात्रों को उनकी जरुरत होगी तो उसके लिए खड़े रहेंगे. बता दें, प्रशांत कुमार कानपुर के रहने वाले हैं फिलहाल जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

Oxygen Refeling blast in Lucknow

लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, अब तक 3 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. लखनऊ के चिनहट केकेटी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जांच को लेकर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

Cloudburst in Uttarakhand DEVPRAYAG

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, ITI की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Zonal Stories Team

DEVPRAYAG: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड के देवप्रयाग में यह घटना घटी है. बादल फटने से ITI  की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है. साथ‌ ही साथ कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई जिससे काफी दिक्कत पैदा हो गई है. बादल फटने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Five people jumped Yamuna Nadi Prayagraj

प्रयागराज: यमुना ब्रिज से 5 लोगों ने लगाई छलांग

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में यमुना नदी पर बने नए यमुना ब्रिज से एक ही परिवार के पांच लोगों ने छलांग लगा दी. एक ही साथ छलांग लगाने वाले परिवार में तीन लड़के एक लड़की और उसकी मां शामिल है. पांचों लोगों ने मौत के लिए छलांग लगाई थी, गनीमत रही की उसी समय नदी में नाविक मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बचा लिया.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Pashupati Paras National President LJP

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में कलह के बीच चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को एलजीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. चिराग पासवान को एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया था. इस समय लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बट गई है. एक गुट भांजे चिराग पासवान का है तो दूसरा गुट चाचा पशुपति पारस का है. पशुपति पारस एलजीपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

रेड लाइट एरिया में शराब पी रहा था दरोगा, विभाग ने दे दी हमेशा की छुट्टी

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार पुलिस का‌ एक दरोगा रेड लाइट एरिया में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद आईजी गणेश कुमार ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले दो दिनों में आईजी दो सब इस्पेंक्टर को बर्खास्त कर चुके हैं. अब दरोगा मनोज कुमार झा सिर्फ नाम के ही दरोगा रह गए हैं. पुलिस विभाग से उन्हें हमेशा के लिए बर्कशात कर दिया गया है.

Viral video covid Vaccine old woman

वैक्सीन का नाम लेते ही टंकी के पीछे जा छुपी बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Zonal Stories Team

ITAWAN: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महामारी कोरोना वायरस वैक्सीन का नाम सुनते ही एक बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे जाकर छुप जाती है. दरअसल, यूपी के इटावा जिले के चंदनपुर गांव में गुरुवार को वैक्सीन लगाने पहुंची को देखकर बुजुर्ग महिला पानी की टंकी के पीछे जा छुपी. विधायक के मनाने के बाद वह वहां से बाहर तो निकल आए लेकिन उसने वैक्सीन नहीं लगवाई. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन जो दूसरों के साथ किया जा रहा है.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on