• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Oxyegn Concentrator Navneet Kalara

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

  • Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस के भयानक दौर में नवनीत कालरा ने लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसका भांडा फोड़ा और उसे गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने आज उसे साकेत कोर्ट में वर्चुअली पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई 

  • Source : News 18 India
Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Supreme court CentrAl government

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, कहा कब, कौन सी वैक्सीन खरीदी दें पूरी डिटेल

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सीधा सवाल पूछा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अब तक आपने जितने भी वैक्सीन (कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक वी ) खरीदी है, उसकी पूरी डिटेल हमें दें. कोर्ट ने कहा, “केंद्र सरकार अपना हलफनामा दाखिल करते समय यह भी सुनिश्चित करे कि टीकाकरण नीति पर उसकी सोच को दर्शाने वाले सभी रिलेवेंट डॉक्यूमेंट और फाइल नोटिंग की कॉपी वैक्सीनेशन पॉलिसी के साथ अटैच हों. हम केंद्र सरकार को दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हैं.”

help to prevent corona

रोहतास में फिर बनाया जा सकता है ‘कंटेनमेंट जोन’, अलर्ट जारी!

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. सरकार ने राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को कोरोना संबंधी जारी गाइडलाइन पालन कराए जाने का निर्देश दे दिया है. रोहतास में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सजग हो गया है. हालांकि अभी तक बिहार में कोरोना के नए स्ट्रैन की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

Gram Pradhan budget

चुनाव लड़ने के लिए ‘मुखिया जी’ को बनाने होंगे शौचालय, जानिए क्यों?

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में होने जा रहे तीसरे स्तर के पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियम के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नॉमिनेशन कराने के दौरान कैंडिडेट को एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा जिसमें उनके घर शौचालय होने की बात लिखी गई हो. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम बजे तक किया जायेगा.

Starlink net speed

Starlink ने भारत में 150 MBPS स्पीड देने का किया दावा, प्री-बुकिंग शुरू

Zonal Stories Desk

दिल्ली:  इंटरनेट सर्विस कंपनी स्टारलिंक की सुविधा अब भारत में भी उपलब्ध होगी. कंपनी साल 2022 से भारत में अपनी सर्विस शुरु करेगी. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए कस्टमर्स को 99 डॉलर यानी करीब 7200 रुपए का पेमेंट करना होगा. इसकी स्पीड 50 से 150 Mbps होगी, जो पहले कुछ चुनिंदा शहरों में दी जाएगी, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटीज शामिल होंगे. कंपनी ने दावा किया है कि अगर कस्टमर तक नेट की सुविधा नहीं पहुंच पाती है तो पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Bhagalpur murder news

दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े मर्डर, गुत्थी सुलझाने में जुटी बिहार पुलिस

Zonal Stories Team

BHAGALPUR: भागलपुर में दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना जिला के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल की है. जहां बुधवार की दोपहर तीन बजे बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें दो की मौके पर हीं मौत हो गई और तीसरा भाई मौके से भागने में कामयाब रहा. बतौर रिपोर्ट, 5 बाइक से 10 लोग सवार थे. आपसी विवाद के वजह से गोली चली थी.

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

STET Result actress photograph

साउथ एक्ट्रेस के चलते रद्द हो सकता है बिहार STET का रिजल्ट?

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित STET के रिजल्ट को लेकर जारी विवाद में बोर्ड के तरफ से सफाई आई है. बोर्ड ने STET के रिजल्ट में अभ्यर्थी ऋषिकेश की जगह साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर आने का जिम्मेदार अभ्यर्थी को ठहराया है. बोर्ड ने कहा है कि गलती सुधारने के लिए उसके तरफ से अभ्यर्थी को कई बार मौका दिया गया था, लेकिन उसने कोई सुधार नहीं किया. बोर्ड की छवि धूमिल करने के लिए उसने ऐसा किया है. ऋषिकेश का रोल नंबर 2203425 है, जिसका रिजल्ट शीट वायरल हो गया है.

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

Ambulance scam in Bihar

बिहार में एंबुलेंस घोटाला, पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर दी घोटाले की जानकारी

Zonal Stories Team

PATNA:  बिहार में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने, आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से बिहार के सिवान में खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. जो एंबुलेंस 7 से 8 लाख रुपए में खरीदी जानी थी, उन्हें 21 से 22 रुपए  देकर खरीदा गया है. साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जो एंबुलेंस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस यानी ईजीएम पोर्टल के जरिए खरीदी जानी चाहिए थी उसे अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है.

Lockdown extended in Maharashtra

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लगे हुए लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले लोगों को rt-pcr टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 16 मई को खत्म होने वाला था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.

Patna Highcourt Life Prisoner

पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को कोर्ट ने बच्चा पैदा करने के लिए जेल से दी छुट्टी

Zonal Stories Team

अपनी प्रेमिका को जिंदा जलाकर जान से मारदेने के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को पटना हाई कोर्ट की तरफ से संतान उत्पत्ति के लिए 15 दिन की पैरोल मिली है. नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां गांव का रहने वाला दोषी विक्की आनंद की पत्नी रंजीता पटेल ने वंश वृद्धि के लिए पटना हाईकोर्ट में पैरोल देने की याचिका दायर की थी. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने रियाज का को सही ठहराते हुए दोषी विकी आनंद को 15 दिनों के लिए परोल दे दी है. पटना हाईकोट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Susheel Kumar Suspended North Railway

पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, 4 दिन के लिए और बढ़ाई गई पुलिस रिमांड

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली के 6 साल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में सुशील कुमार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पहलवान सागर राणा की हत्या बीते 4 मई को हुई थी हत्या के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे थे उन्हें 23 मई को गिरफ्तार किया गया था.

Allahabad university promotion employee

UNIVERSITY OF ALLAHABAD: 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में ऑनलाईन मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. 1998 के बाद पहली बार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय ने सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

american man murdered

अमेरिकी व्यक्ति ने की पड़ोसी महिला की हत्या, दिल निकाल आलू के साथ पकाया!

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. उसके बाद उसने महिला का दिल काटकर निकाल लिया ताकि वो उसे आलू के साथ पका कर खा सके. ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने जज को बताया कि लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी है.

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Bihar Panchayat Election nomination cost

पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए शुल्क

Zonal Stories/Seemee

पटना: पंचायत चुनाव  2021 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है़. एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पदों के लिए चुनाव लड़ सकता है, लेकिन उसे अलग-अलग पद के नामांकन का शुल्क जमा कराना हाेगा. एक बार जमा करा देने से उसे वापस नहीं किया जा सकेगा. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (सामान्य ) के लिए 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है. वहीं जिला परिषद को नामांकन के लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

FIR against IAS in UP

अफवाह फैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ़ एफआईआर

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लंका थाने में पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ आईआरदर्ज हुई है. बीते शनिवार को पूर्व आईएस प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर सीएम योगी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अस्पताल और इलाज की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे. वीडियो के‌ माध्यम से अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है जबकि पूर्व आईएएस ऑफिसर ने अपनी पोस्ट भी डिलीट कर दी है.    

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

Thief theft IAS home

चोरों ने ताला तोड़कर की आईएस के घर में चोरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक तरफ देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ चोर आईएस के घर में भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी गुजरात कैडर के आईएएस मनीष भारद्वाज के घर का ताला तोड़कर ₹10000 और जेवर चोरों ने उड़ा दिए. दरअसल, आईएस मनीष भारद्वाज इस समय गुजरात में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका लखनऊ में स्थित मकान कई महीनों से बंद पड़ा था.

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

CM yogi on Koo App

अब दोबारा नहीं देना होगा टीईटी का एग्जाम, सीएम योगी ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा एक बार उत्तरीण करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक जितनी बार शिक्षक की वैकेंसी निकली थी, उतनी बार अभ्यार्थियों को टीईटी की परीक्षा पास करनी पड़ती थी उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होती थी.

mushroom farming

गांव में रह कर ये महिला ऐसे कमाती है लाखों रुपए महीना

Zonal Stories Desk

मणिपुर: कहानी है मणिपुर की बिनिता देवी की, गांव में रह कर ये इतना कमा लेती हैं जितना आप मुंबई- दिल्ली में रह कर नहीं कमा सकते हैं. बिनिता मशरूम की खेती करती हैं और उसी से लाखों रुपए महीना कमाती हैं. बिनिता की मानें तो इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आप भी अगर गांव में रह कर लाखों कमाना चाहते हैं तो बिनिता से कुछ सीख जरूर ले सकते हैं.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

Shooter Parvej Ahmad died stf encounter

यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश परवेज अहमद को मुठभेड़ में किया ढेर

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: रविवार को गोरखपुर जिले के चिउटहा पुल के पास एसटीएफ की गोरखपुर इकाई और 1 लाख का इनामी परवेज अहमद के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में परवेज मारा गया. मुठभेड़ के बाद परवेज अहमद को स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परवेज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में परवेज़ अहमद का साथी भी था जो एसटीएफ़ को चकमा देकर भाग गया. एसटीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

Mamta Banarji lost the Election

जनता को नहीं भाई ममता, शुभेंद्र अधिकारी ने दीदी को हराया

Zonal Stories Team

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आज रात तक क्लियर हो जाएगाा. वोटों की गिनती जारी हैै. लेकिन सबसे बड़ी खबर जो है वह हैै की ममता बनर्जी का हारना जी हां ममता बनर्जी को बीजेपी के सुरेंद्र अधिकारी ने हरा दिया है. सुरेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 1957 सीटों से हरा दिया है. भले ही दीदी हार गई हो लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on