• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

  • Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

  • Source : Dainik Jagran
Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

WTC final first day

INDIA VS NEWZELAND: बारिश की वजह WTC फाइनल का पहले दिन का खेल हुआ रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना था. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश इतनी हुई की टॉस भी नहीं हो सका. अब यह मुकाबला शनिवार यानी 19 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर शुरू होगा. बारीश ना रुकने के चलते अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया.

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

Chitrakoot Jail Prisoner Murder

चित्रकूट जेल में 2 कैदियों की हुई हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के जेल में घुसकर एक शार्प शूटर ने 2 कैदियों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे शूटर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें शार्प शूटर मारा गया. शार्प शूटर सीतापुर का रहने वाला था और जिसका नाम अंशुल दीक्षित था. अंशुल दीक्षित ने जेल में बंद दो गैंगस्टर 2 वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून कर मार डाला.    

Roadmap of mukhtar ansari

पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट होंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए रोडमैप

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी पुलिस की टीम माफिया मुख्तार अंसारी को लेने रोपण के रुपानगर जेल पहुंच चुकी है. कुछ देर में पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के कस्टडी में सौंप देगी, जिसके बाद उसे यूपी के बांदा जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. बता दें, यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: काराकाट में दो सगे भाइयों को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, वीडियो वायरल

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में 8 मार्च के दिन दो सगे भाइयों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पीटल में चल रहा है. ये घटना रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 25 साल के रोशन कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायल का नाम 22 वर्षीय अरुण प्रसाद बताया जा रहा है, जो नाथा बिगहा के रहने वाले हैं.

crime news in nalanda

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेलगाम! DM के भतीजे को मारी गोली

Zonal/Rohtas Patrika

NALANDA: बिहार में अपराधियों को प्रशासन और सरकार का कोई भय नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहारशक्ति थाना इलाके के टिकुलीपुर मोहल्ले में रविवार को डीएम के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायल युवक राकेश कुमार को जख्मी हालत में बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गोली राकेश के सीने में लगी है. अभी उपचार चल रहा है, हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

muzaffarpur crime news

‘पहले मेरे साथ छेड़छाड़, अब पापा को मार दी गोली’, इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आरोपियों ने पहले बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर मृतक किसान की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो-रो कर इंसाफ की मांग कर रही है. हालांकि सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली सरकार ने खोला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. साथी ही साथ दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार देश का सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोलने जा रही है, इसकी शुरुआत भी आज से हो चुकी है.

brijesh singh murder gorakhpur

UP Panchayat Election: नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधान पद के उम्मीदवार का मर्डर

Zonal Stories Desk

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गांव से शहर में अपने घर वापस जाने के दौरान उन्हें गोली मार दी. बतौर रिपोर्ट, गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बृजेश सिंह ‘नारायणपुर’ के पूर्व प्रधान रह चूके हैं. वो बीजेपी के नेता भी थे. आज उन्हें अपना नॉमिनेशन फाइल करना था.

Delhi Highcort Gautam Gambheer Drug Controller

ड्रग्स कंट्रोलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर द्वारा दवा की जमाखोरी के मामले में उचित जांच ना होने पर लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग्स कंट्रोलर को गौतम गंभीर द्वारा दवा की खरीद मामले में सही से जांच ना करने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट खारिज करते हुए कहां है कि जिस तरह से जांच की गई है, वह संदिग्ध है. अदालत का कहना है कि गंभीर व अन्य ने कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की जमाखोरी की है. कोरोना की दूसरी लहर जब अपने पीक पर थी तो दिल्ली में दवाओं सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमकर जमाखोरी हुई थी.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Agra girl boy shadi 1 day

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुलाया शहर और कर ली शादी, 1 दिन बाद कर दिया बर्बाद

Zonal Stories Team

AGARA: दिल्ली की एक लड़की ने आगरा के एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की और ऑनलाइन प्यार कर लिया. युवक ने उसे अपने शहर आगरा बुलाया और होटल में उसके साथ रात बिताई और सुबह उसने शादी कर ली. एक घंटा साथ रहने के बाद उसने लड़की को वापस धमका कर दिल्ली भेज दिया. लड़की ने आगरा के सिकंदरा बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली सरकार ने खोला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. साथी ही साथ दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार देश का सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोलने जा रही है, इसकी शुरुआत भी आज से हो चुकी है.

Kejriwal's Wife Tested Covid-19 Positive

CM केजरीवाल की पत्नी को हुआ कोरोना, परिवार हुआ क्वारंटाइन

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोनावायरस आ गई हैं. उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजरीवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. जबकि उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में है. केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

CBSE released CTET result

CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी को रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट में अपना सिर्फ रोल नंबर डालना होगा. बता दें CTET का एग्जाम 31 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया गया है.

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

champaran rape case

ऑटो में अगवा कर 3 घंटे तक गैंगरेप, NH-24 पर हुई घटना

Zonal Stories Desk

गाजियाबाद: यूपी में हापुड़ और गाजियाबाद के बीच NH24 पर 30 साल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. गुरुवार की रात दरिंदो ने मसुरी बॉर्डर के पास महिला को अगवा कर चलती ऑटो में तीन घंटो तक गैंगरेप किया है. महिला जब नोएडा के एक मॉल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी. तभी पीड़िता को आरोपियो ने बंधक बना लिया. बतौर रिपोर्ट,  घटना के बाद मसुरी थाने पंहुची महिला की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उसे हापुड़ जिले का बताकर टाल दिया.    

CM Kejriwal PM Modi Meeting

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील- सेना अपने हाथ में ले सभी ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान अपील की है कि देश में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट है उसे सेना अपने हाथ में ले. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. आपने दिल्ली की ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा से जोड़ा जाए ताकि जल्द से जल्द दिल्ली के हॉस्पिटल तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

Groom bride DJ dance

नशेड़ी दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डीजे पर करना चाहता था डांस, फिर दुल्हन ने किया ऐसा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर आया था. वह बारातियों के साथ नशे में धुत था. जयमाल की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने घर की ओर जा रही थी तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ डीजे पर डांस करने को कहा. दुल्हन ने मना किया लेकिन दूल्हा जबरदस्ती करता रहा. तो फिर दुल्हन ने शादी ही करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के घर वालों को बंधक बना लिया.

muzaffarpur crime news

सीतामढ़ी में हुए एनकाउंटर में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

सीतामढ़ी: बिहार पुलिस और शराब तस्कर के बीच 24 फरवरी को मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुए मुठभेंड में दरोगा दिनेश राम की मौत हो गई है.  वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, पुलिस आज सुबह छापेमारी के लिए मेजरगंज पहुंची थी. तभी अचानक तस्करों के तरफ से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जिसमें एक तस्कर को भी गोली लगने की खबर है.

Oxyegn Concentrator Navneet Kalara

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस के भयानक दौर में नवनीत कालरा ने लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसका भांडा फोड़ा और उसे गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने आज उसे साकेत कोर्ट में वर्चुअली पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई 

IPL 2021 Matches UAE

IPL 2021 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन के पूरे मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था. पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैच को यूएई में कराने की अधिकारिक पुष्टि की थी. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर यह आई है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से खेले जाएंगे. आईपीएल 14 के बचे हुए 31 मैचों में खेले जाएंगे.

Civil Surgeon Sheikhpura

बिहार सरकार ने मृतक को प्रमोट कर बनाया सिविल सर्जन, रोहतास में पिछले महीने हो चुकी है मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार में एक मृत डॉक्टर को प्रमोट कर शेखपुरा का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मृतक डॉक्टर राम नारायण राम पहले बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर काम करते थे. 7 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया लंबी होती है. 20 से 1 माह तक का समय लग जाता है. हालांकि उन्होनें जांच के आदेश दे दिए हैं.

tirath singh rawat resign

उतराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा

Zonal Stories Team

DEHRADUN:  उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उतराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. ये अभी तय नहीं हुआ है. इसका फैसला शनिवार को आयोजित विधानमंडल की बैठके के बाद लिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे को लेकर पहले कोई प्रेस वार्ता नहीं की थी. अब नए सीएम के शपथ के साथ नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेगा, जिसमें किन चेहरों को मौका दिया जाएगा. ये बैठक के बाद तय होगा.

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Babubali shahabuddi died Coronavirus

RJD नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार का बाहुबली और कभी आरजेडी से सांसद रह चुका मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत कोरोनावायरस से हो गई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारवास को सजा काट रहे बाहुबली की मौत की पुष्टि तिहाड़ जेल के डीजी ने की. मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उसे हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

raebareli train accident

ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत

Zonal Stories Desk

यूपी(रायबरेली): रायबरेली में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक युवक की जान चली गई है. दरअसल ये युवक कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी, और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पार करने के दौरान घटी है. मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on