अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने 250 करोड़ रुपये इस योजना के लिए दिया है. बता दें, इसका जिक्र पर्यटन सुविधाओं के अंतर्गत यूपी बजट में भी किया गया था.