• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

  • Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • Source : Zee News
Corona control in Delhi

दिल्ली में कंट्रोल हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में मात्र 623 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार बेहद सुस्त होती दिख रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में आ चुका है. पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 623 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत भी हुई है. 18 मार्च के बाद से दिल्ली में 1 दिन में सबसे कम मामले आए हैं.

nurse mishbehaviour Vaccination Center

वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों ने नर्स के साथ की बदसलूकी

Zonal Stories Team

NAWADA: बिहार के नवादा जिले के हर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर कुछ लोगों ने बेवजह उत्पात मचाया और नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने वहां रखी टेबल मेज कुर्सी जरूरी कागजात और वैक्सीन की सीशी भी फोड़ी.  

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

Modi Chief Advisor PK Sinha

Breaking: PM मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

Zonal Stories Desk

DELHI: पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें ये इस्तीफा सोमवार को ही दे दिया था लेकिन आज इसकी घोषणा की गई है. उन्होनें इसे निजी कारणों का हवाला बताया है. पीके सिन्हा को 2019 में पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएमओ से नृपेंद्र मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी का आदेश, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

लखनऊ: होली में यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया आदेश दिया है. राज्य में होली पर ज्यादा संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सरकार 13 मार्च से 27 मार्च तक ‘फोकस टेस्टिंग अभियान’ चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत रंग बेचने वाले, रेस्टोरेंट में काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. महिलाओं के लिए सरकार स्पेशल वैक्सीन बूथ की व्यवस्था करेगी.

Coronavirus Donation Walmart Oxygen Plant

वालमार्ट, भारत को देगी 20 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से जूझ रहे  भारत को कई देशों और कई कंपनियों ने मदद के रूप में कुछ ना कुछ दिया है. वहीं अब विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक वॉलमार्ट भी भारत को मदद के रूप में 20 ऑक्सीजन प्लांट 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर देगी. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा. इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’’

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

rakesh tikait Statement

Rohtas के ‘किसान महापंचायत’ में शामिल होंगे राकेश टिकैत, 25 मार्च को होगी बैठक

Zonal Stories Desk

रोहतास: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसान मोर्चा’ देश के विभिन्न स्थानों पर ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में 25 मार्च को रोहतास के करगहर में किसान महापंचायत लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. ‘किसान महासंघ’ के संस्थापक और ‘भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति’ के संयोजक रामाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

Husband and wife dispute

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, घर के बाहर धरने पर क्यों बैठ गया

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक युवक अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल जाता है. ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोलते तो वह घर के बाहर ही धरने पर बैठ जाता है. अपनी पत्नी को लेने गया युवक कह रहा था कि आखिर वह जानना चाहता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर ससुराल में क्यों रहती है, उसके साथ उसके घर क्यों नहीं जाना चाहती. युवक राजस्थान का है और उसकी शादी उत्तर प्रदेश की लड़की से हुई है. ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने शादी की सालगिरह पर उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने घर वापस चली आई थी.  

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Twitter app ban in Nigeria

नाइजीरिया ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्विटर को किया बैन, भारतीय ऐप कू नाइजीरिया में भी

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल तक के लिए बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ भारत का अपना ट्विटर कहे जाने वाले कू ऐप अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध होगा. कू ऐप के राधाकृष्णा ने ट्वीट किया, ”@kooindia नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. हम वहां स्थानीय भाषा को भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं। क्या कहेंगे?.”

सोनिया गांधी बोली कोरोना से लड़ाई में फेल हो गई मोदी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना की दूसरी लहर में आगे भारत ने अपने लाखों लोगों को को दिया है और अभी ये सिलसिला जारी है. कोरोना से लड़ाई में भारत‌ की तैयारी ठोस नहीं थी. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि “कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार धड़ाम हो गई है. सरकार ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है और खुद विधानसभा चुनाव में लगे हुए हैं. इस संकट की घड़ी में पक्ष और विपक्ष के नेताओं को एकसाथ काम करना बेहद जरूरी है. “

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

Australia helps India Coronavirus

भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

Zonal Stories Team

इस समय भारत कोरोनावायरस की भयावह स्थिति से जूझ रहा है. इस स्थिति में अमेरिका ने भारत पर कई पाबंदियां लगा दी है.  ऑस्ट्रेलिया ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जैसा कि भारत एक मुश्किल दूसरी COVID-19 लहर का सामना कर रहा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत में हमारे दोस्तों के साथ खड़ा है. हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत और लचीला है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी में काम करते रहेंगे.’

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

help to prevent corona

रोहतास में फिर बनाया जा सकता है ‘कंटेनमेंट जोन’, अलर्ट जारी!

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. सरकार ने राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को कोरोना संबंधी जारी गाइडलाइन पालन कराए जाने का निर्देश दे दिया है. रोहतास में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सजग हो गया है. हालांकि अभी तक बिहार में कोरोना के नए स्ट्रैन की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

West Bengal riots Supreme Court

बंगाल में हो रहे खून-खराबे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, BJP ने की सीबीआई जांच की मांग

Zonal Stories Team

BENGAL: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से में कत्लेआम हो रहा है. लोगों के खून बहाया जा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद हो रहे खून खराब है हत्या व बलात्कार आज की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

Coronavirus new case UP

बुधवार को उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 1514 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है. कोरोना के संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश पमें रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत तक पहुंच गई. यूपी में इस समय कोरोना के 28 हजार 694 एक्टिव केस हैं. यूपी कोरोना वायरस की 5 करोड़ जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1141 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोना से 23951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 14581 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.29 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 1.02 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.59 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

गंगा किनारे दफनाएं गए शवों को नोच खा रहें हैं कुत्ते

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे सैंकड़ों की संख्या में शवों को दफनाया गया है. दफनाएं शवों को अब कुत्तेने नोच नोच के खाना शुरु कर दिया है. दरअसल तेज़ हवा चलने से शवों के ऊपर से बालू हटी जिसके बाद शव दिखने लगे जिसे कुत्ते नोच नोच के खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुत्तों द्वारा शवों को खाए जानें का वीडियो वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

road accident in NH-19

NH-19 पर स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत

Zonal Stories Desk

आगरा: गुरुवार की सुबह आगरा के NH-19 पर सुबह करीब 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें एनएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो और रामबाग से आ रही कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो के अचानकर रांग साइड में आकर डिवाइडर पर चढ़ने से ये घटना हुई है. कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है.

corona Third wave bihar

पानी में मिला कोरोना का संक्रामण, ICMR और WHO की रिसर्च में खुलासा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नदियों में शवों के बहाए जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कहा गया था कि इसका संक्रमण पानी में भी जीवित रहता है. वहींं, अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्ययन में पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तीन जगह से सैंपल लिए गए थे जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब पानी में फैला कोरोना संक्रमण मनुष्य पर कितना कितना खतरनाक है, इसका अध्ययन अभी जारी है.

Girl raped Kisaan Aandolan Delhi

बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से हुआ था गैंगरेप, कोरोनावायरस से हो गई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंची थी जहां पर उसके साथ गैंग रेप हुआ था. उस पीड़ित युवती की 30 अप्रैल को कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है. उसके पिता ने किसान आंदोलन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कराई है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं इन छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत रेप, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.

Family refused to take dead Body

परिवार वालों ने संक्रमित शव को लेने से किया मना, अस्पताल ने कहा मृतक नहीं था संक्रमित

Zonal Stories Team

SHAJHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित बताया गया और फिर जब उसकी मौत हो गई तो अस्पताल वालों का कहना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं था. दरअसल, मौत के बाद जब व्यक्ति के शव को एंबुलेंस घर पर लेकर पहुंची तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार करते हुए शव को शमशान घाट ले जाने को कहा एंबुलेंस के ड्राइवर शव को सीधा वापस अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति संक्रमित नहीं था.

raebareli train accident

ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत

Zonal Stories Desk

यूपी(रायबरेली): रायबरेली में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक युवक की जान चली गई है. दरअसल ये युवक कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी, और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पार करने के दौरान घटी है. मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था.

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on