• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

  • Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

  • Source : ANI

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताए तेल के दामों में बढ़ोतरी के दो मुख्य कारण, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों को लेकर केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो मुख्य कारणों को इसका जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इसका पहला कारण है- अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उत्पादन कम होना. वहीं उन्होंने दूसरा कारण कोरोना महामारी के दौरान कम हुए रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए टैक्स की आवश्यक्ता बताया है. उनका कहना है कि अगर सरकार ज्यादा टैक्स वसूलेगी तो इससे रोजगार पैदा करने में आसानी होगी.

help to prevent corona

रोहतास में फिर बनाया जा सकता है ‘कंटेनमेंट जोन’, अलर्ट जारी!

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. सरकार ने राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को कोरोना संबंधी जारी गाइडलाइन पालन कराए जाने का निर्देश दे दिया है. रोहतास में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सजग हो गया है. हालांकि अभी तक बिहार में कोरोना के नए स्ट्रैन की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

motihari pax adhyaksh murder

दो पक्षों के बीच हुई दर्जनों राउंड गोलीबारी, तीन की मौत

Zonal Stories Desk

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बजार में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन की मौत हो गई है. मुखबिरा चयां टोला में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर ये मामला हुआ है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसे जमीनी विवाद से जुड़ा मामला बताया है. 14 साल से जमीन से जुड़ा विवाद दोनो पक्षों के बीच चल रहा था.

मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, कराई ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने आज केंद्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है. ट्विटर पर युवाओं ने हैशटैग ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड कराया. खबर लिखें जाने तक 2.5 मिलियन ट्वीट हो गए थे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत हुआ मन की बात, अब करो रोजगार की बात”. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज के यूथ कल के देश के भविष्य है.

Shri Ram University

अयोध्या में बनेगा ‘श्री राम विश्वविद्यालय’, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Zonal Stories Desk

अयोध्या: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज अयोध्या में श्री राम विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. यूपी सरकार अयोध्या नगरी में सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में भगवान राम से जुड़े साहित्य, रामायण, धर्मग्रंथ और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई है, उसकी पढ़ाई होगी. साथ ही उन विषयों पर शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो राम के जीवन पर आधारित है.

muzaffarpur psi arrest liquor deal

शराब की डील करते पकड़े गए थानाध्यक्ष, बोले- सब पैसे का खेल है

Zonal Stories Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स को शराब की गुप्त सूचना मिली थी. कार्रवाई करने पर 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया. बतौर रिपोर्ट, इसमें करजा थाना के थाना अध्यक्ष PSI बीके यादव और एक सदर थाना के चौकीदार का पुत्र शराब का डील करते हुए पाया गया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा, “सब पैसे का खेल है, मैनेज हो जाएगा.”

Man six marriage fifth wife

shaadi.com का सहारा लेकर करना चाह रहा था छठवीं शादी, पांचवी पत्नी ने फेर दिया पानी

Zonal Stories Team

SAHJHANPUR:  शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.

रोहतास: सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस के जवान की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Zonal Stories Desk

सासाराम: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर डीएवी स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद आलम के रूप में हुई है. मृतक बिहार पुलिस का जवान था. उसके जेब से आईकार्ड बरामद किया गया है. आईकार्ड में बताई गई जानकारी के मुताबिक वो औरंगाबाद पुलिस लाइन में रहता था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

Expensive Cities

विश्व के 10 सबसे महंगे शहर की लिस्ट जारी, जानिए नाम

Zonal Stories Desk

विश्व के सबसे महंगे शहरों को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे महंगा शहर इज़रायल के तेल अवीव याफो को बताया गया है. यह लिस्ट वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करने के बाद तैयार की जाती है. टॉप 10 महंगे शहरो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पेरिस और सिंगापुर है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

kashi vishwanath museum

बनारस में बन रहे म्यूजियम को मिल सकता है नया नाम, काशी के इतिहास से होंगे रूबरू

Zonal Stories/Pooja

VARANASI: PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बनारस कॉरिडोर का काम अब आखिरी चरणों में चल रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी में बन रहे इस अनोखे म्यूजियम में काशी के बनने की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी. साथ ही इसे बनाने में किन-किन लोगों ने अपने घरों को बाबा के आशियाने के लिए दान दिया है. उसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी मिलेगी. इसके लिए करीब 300 लोगों ने अपना घर छोड़ा था. इस म्यूजियम को ‘बनारस गैलरी’ का नाम दिया जा सकता है. 

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

CMO Remedisiver Injection Noida

रेमडेसिविर इंजेक्शन के CMO के छुए पैर, मदद के बजाए मिली धमकी, वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले एक मां अपने बेटे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर के पैर तक छुए लेकिन उस अधिकारी ने इंजेक्शन देने के बजाय महिला को जेल भिजवाने की धमकी दी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से उस्मा के बेटे की मौत हो गई. किसी ने इसका वीडियोो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सीएमओ के खिलाफ लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Coronavirus 5G India Spread

5G की वजह से भारत में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई

Zonal Stories Team

Coronavirus 5G India SpreadDELHI: भारत में इस समय कोरोना की‌ दूसरी लहर‌ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 5G की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा- “‘हम साफ करना देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की आधारहीन गलत सूचना को सच न मानें.”

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Woman was raped SAMASTIPUR

शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपियों ने महिला को पोल पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी वाले घर में शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हैवानों ने पहले रेप किया और फिर महिला को निर्वस्त्रकर बिजली के पोल पर लटका दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को बहुत देर से मिली पुलिस ने अब इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.  

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Bhagalpur murder news

दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े मर्डर, गुत्थी सुलझाने में जुटी बिहार पुलिस

Zonal Stories Team

BHAGALPUR: भागलपुर में दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना जिला के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल की है. जहां बुधवार की दोपहर तीन बजे बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें दो की मौके पर हीं मौत हो गई और तीसरा भाई मौके से भागने में कामयाब रहा. बतौर रिपोर्ट, 5 बाइक से 10 लोग सवार थे. आपसी विवाद के वजह से गोली चली थी.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

Shortage of Corona Vaccine

3 दिन में खत्म हो जाएगा महाराष्ट्र से कोरोना का वैक्सीन, सरकार ने जताई चिंता

Zonal Stories Desk

MUMBAI: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है, “हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोग वापस लौट रहे हैं. सरकार के पास वैक्सीन की मात्र 14 लाख खुराकें बची हैं, जो अगले 3 दिन में खत्म हो जाएंगी.” उन्होनें सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वैक्सीन की डिलीवरी स्पीड को धीमा बताते हुए चिंता जाहिर की है. हालांकि सरकार ने 40 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: आधी रात में पुरा मर्डर, अकेली महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: रोहतास जिले से क्राईम की नई वारदात सामने आई है. जहां आधी रात में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना दिनारा थाना क्षेत्र के चिलहरुआ गांव का है. मामले की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. मृतका की पहचान चिलहरुआ के रहने वाले सुरेंद्र शाह की पत्नी सरोजा देवी की नाम से हुई है.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में बदमाशों की दबंगई, हवा में फायरिंग कर निर्माण कार्य को रोका

Zonal Stories Team

MUJJFARPUR: बिहार के मुज्जफरपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर से सटे मधौल स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (एनएच) के बाइपास निर्माण कर रही नोएडा की रावत एसोसिएट्स के साइट प्लांट  पर फायरिंग कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. 6 बदमाश 3 बाइक से नकाबपोश में आए थे. कंपनी ने एसएसपी से बात कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

Indrapuri Dam Dead Body

रोहतास: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित इंद्रपुरी ब्राज में एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब वे बाहर घुमने निकले थे तब उनलोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तिलौथू थाना की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान तिलौथू थाना के रामडिहरा निवासी के रूप में हुई है.

bihar kishanganj sho murder

बिहार में थानेदार की भीड़ ने पीटकर की हत्या, अब मां की हार्ट अटैक से मौत

Zonal Stories Desk

KISANGANG: बिहार के किशनगंज थाना के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या शनिवार को बंगाल के पांजपाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी. जैसे ही ये खबर उनकी मां को मिली तो उनकी मां उर्मिला देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और रविवार सुबह हार्ड अटैक से उनकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

CM yogi on Koo App

यूपी के CM सीएम योगी आदित्यनाथ KOO ऐप पर हुए एक्टिव, किया पहला पोस्ट

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच घमासान जारी है, जिसको देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया का ट्विटर कहे जाने वाले Koo ऐप पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा है, “गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका गंगा की जीवन रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.”

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

muzaffarpur crime news

पूर्व BJP विधायक और साईबर क्राइम के आरोपी पर ट्रेन में चली गोलियां, जानिए मामला

Zonal Stories/Pratichha

लखीसराय: पटना-किऊल रेलखंड के मोकामा स्टेशन पर अपराधियों द्वारा  25 फरवरी की रात उपासना एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में गोली चला दी गई. ये गोली साइबर क्राइम के आरोपी कुणाल शर्मा पर चलाई गई. घटना में ट्रेन के गार्ड को पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी है, हालांकि अब वह खतरे से बाहर  है. राजस्थान जयपुर के नौसा के कुणाल रहने वाले हैं. बतौर रिपोर्ट, पुलिस आरोपी को सियालदेह ले जा रही थी तभी 4-5 की संख्या में आए अराधियों ने गोलीबारी की.

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

Attack on jdu leader paramjeet singh

रोहतास: 1984 के सिख दंगो जैसी हालत करने की दी धमकी, जेडीयू नेता घायल

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.

Gangrape lkheempur three girl

यूपी के लखीमपुर में 3 दलित लड़कियों के साथ हुआ गैंग रेप

Zonal Stories Team

LAKHEEMPUR: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में दो सगी बहन समेत तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िताओं को मेडीकल के लिए भेजा गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on