• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
delhi mla monthly salary

दिल्ली सरकार ने 6 शहीद कर्मियों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

  • Zonal Stories Team

DELHI: ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवार वालों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद के रूप में 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार ने आज देश के लिए क़ुर्बान होने वाले 6 शहीदों के परिवारों को एक एक करोड़ रु. की सहायता सम्मान राशि देने का निर्णय लिया. इसमें से 3 भारतीय वायु सेना से, 2 दिल्ली पुलिस से और एक सिविल डिफ़ेंस से थे.

  • Source : Live Hindustan
Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

UP PANCHAYAT CHUNAV Police

UP PANCHAYAT CHUNAV: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. वही एटा जिले में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिरोजाबाद में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई.

Lucknow University exam notification

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम, 2 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच होंगी परीक्षाएं

Zonal Stories Team

LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  विश्वविद्यालय की स्नातक की परीक्षाएं 2 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच कराई जाएंगी. कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा एवं ललित कला संकाय की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं कराई गई  हैं. वही विषम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. कोरोना वायरस की वजह से सत्र 2021-22 भी देर से शुरू होने की गुंजाइश है.

UP Coronavirus new cases

यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 18 हजार से अधिक केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 18125 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोनावायरस की वजह से 329 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी . उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1340251 लोग कोरोनावायरस तरह ठीक हो चुके हैं, राज्य का रिकवरी रेट 85..7% है.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

किसान आंदोलन के समर्थन में पाकिस्तान में होगी बड़ी ट्रैक्टर रैली, हाफिज सईद के करीबी ने बताया

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत में 26 जनवरी को असफल ट्रैक्टर रैली होने के बाद अब पाकिस्तान में किसानों के समर्थन में रैली होगी. इस बात की जानकारी खुद 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड के करीबी माने जाने वाले गोपाल सिंह चावला ने एक इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से कही. गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर नाचता है. भारत सरकार ने इस आंदोलन के शुरुआत में ही खालिस्तानियों एवं अंतरराष्ट्रीय ताकतों दखल होना बता दिया था.

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

Delhi Highcort Oxygen Shortage Hospital

दिल्ली के हॉस्पिटल की हाईकोर्ट में गुहार, ऑक्सीजन के संकट से मर रहे मरीज, स्टॉक खत्म

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के अस्पतालों में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को फटकार भी लगा चुकी है. शांति मुकुंद हॉस्पिटल ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि “जितनी मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी उस मात्रा में कमी कर दी गई है किशनगढ़ से अस्पताल के मरीज मर रहे हैं साथ ही ऑक्सीजन के स्टॉक भी खत्म हो रहे हैं.” दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को 2.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन शांति मुकुंद हॉस्पिटल को मुहैया कराने के निर्देश दिया है.

Delhi Free Food Rationcard holder

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त भोजन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मुफ्त भोजन दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.” इतना ही नहीं दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक है उनके अकाउंट में दिल्ली सरकार ₹5000 देगी ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनको मदद मिल सके.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

champaran rape case

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 साल की मॉडल से रेप, FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटेल में एक 22 साल की लड़की के साथ रेप करने का मामला सामना है. पीड़िता को मुंबई के रहने वाले एक साथी ने मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया था. जिसके बाद चाणक्यपुरी के फाइव स्टार में ले जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने चाणक्यपुरी के पुलिस स्टेशन में मामना दर्ज करा दिया है. युवक ने पीड़िता को पुलिस में जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. बता दें, उसको 20 फरवरी की सुबह 5 बजे कॉल कर दोस्त के घर  मिलने के लिए बुलाया था, जिसे उसने मना

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Women Day delhi police invite

Women’s Day: यूपी की ये 9 महिलाएं होंगी सम्मानित, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने किया आमंत्रित

Zonal Stories Desk

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जब सभी सुविधाएं बंद हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मदद से कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी थी, जिसने हॉस्पीटल जाने के दौरान PCR वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. अब दिल्ली पुलिस के हेर्डक्वार्टर में उन्हें सम्मानित के लिए बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने इस बात की जानकारी दी है.

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

ट्विटर पर छाए रहने वाले आनंद महिंद्रा ने फिर से लोगों का जीता दिल

Zonal Stories Desk

दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दो युवक सुरीली आवाज में बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दो भाई है हाफिज और हबीबुर, दोनों मेहनत से काम करते हैं और दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कूड़ा उठाने का काम करते हैं. सही में, हुनर कहीं जन्म ले सकता है.”

Pawan Singh ko mili Dhamki

Breaking: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Desk

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार और आरा के निवासी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होनें मामले को लेकर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होनें शिकायत में खुद के जान पर खतरा बताया है, और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होनें आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल की जा रही है. बता दें, 20 फरवरी से पवन सिंह लखनऊ में ‘मेरा भारत महान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

Patna AIMS Coronavirus Patients Suside

पटना एम्स के पांचवे मंजिल से कूदकर कोरोना से संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने पांचवीं मंजिल के बाथरूम में जाकर वहां से छलांग लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है. मरीज का नाम रामचंद्र शाह है जो बेगूसराय जिले के चितौरा गांव के रहने वाले हैं उनकी उम्र 57 वर्ष थी. 18 मई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 26 मई को पटना एम्स के डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई है.

Congress leader Jatin Prasad join BJP

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल, सीएम योगी ने किया स्वागत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कांग्रेस के प्रमुख नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हांथ थाम लिया है. यूपी के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.” जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Shortage of Corona Vaccine

3 दिन में खत्म हो जाएगा महाराष्ट्र से कोरोना का वैक्सीन, सरकार ने जताई चिंता

Zonal Stories Desk

MUMBAI: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है, “हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोग वापस लौट रहे हैं. सरकार के पास वैक्सीन की मात्र 14 लाख खुराकें बची हैं, जो अगले 3 दिन में खत्म हो जाएंगी.” उन्होनें सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वैक्सीन की डिलीवरी स्पीड को धीमा बताते हुए चिंता जाहिर की है. हालांकि सरकार ने 40 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला को खानी पड़ सकती है थाने की हवा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है तो डीजल 80 पार कर गया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक वीडियो बनाया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने एक वीडियो के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन करके बोला कि ये वीडियो डिलीट कर दो. आपके वजह से हम बहुत परेशान हो गए है. उन्होंने रंगीला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही.

Adaar Poonawala CEO Seeram Institute

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा भारत में 3 से 4 महिने में नहीं हो सकता वैक्सिनेशन

Zonal Stories Team

DELHI: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत में हो रहे वैक्सिनेशन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा.”

Night Curfew in Muradabad

UP के मुरादाबाद में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की मिलेगी छुट

Zonal/Rohtas Patrika

MURADABAD:  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी के एक और जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, जिसे 16 अप्रैल तक लगाया गया है. कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में नाईट कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है. बतौर रिपोर्ट, इन सभी जिलों में धारा 144 भी लागू है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं, जैसे- एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, फल, सब्जी, दूध और दवा को लाने व ले जाने की छुट रहेगी.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

mumbai terrorist attack plan

मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

Prayagraj Ganga Nadi Dead Body

प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे रेत में दफनाएं मिले सैकड़ों शव

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on