• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

  • Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

  • Source : NDTV

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

killed by elephant in Nawada

जंगली हाथी के आतंक से हिला नवादा, 2 लोगों की मौत

Zonal Stories Desk

नवादा:  नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अचानक जंगली हाथी के घुस आने से हड़कंप मच गया. हाथी के कुचलने से बभनौली गांव के दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विनोद चौहान और हिसूआ थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह के रुप में हुई है. बतौर रिपोर्ट, हाथी झारखंड के जंगलो से भटककर नवादा जिले में घुस गया था. हाथी ने कई शराब के भठ्ठियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.  

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

Supreme Court oxygen supply

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, कहा दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन दिया जाए

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की वजह से रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऑक्सीजन का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट से होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए और इस बारे में गुरुवार तक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बताए.

Bhagalpur murder news

सीतामढ़ी में बालू कारोबारी का मर्डर, दिनदहाड़े चलाई गई गोली

Zonal Stories/Pratichha

सीतामढ़ी: बुधवार को सीतामढ़ी के बसवरिया चौक के पास एक बालू कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार के नाम से हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल और मैगजीन बरामद किया है. गोली चलने के पीछे का कारण अभी तक पता नही चल पाया है.

Allahabad Highcourt Died Coronavirus

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोनावायरस चलते निधन हो गया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे वही उनका इलाज चल रहा था उनके निधन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बड़ा झटका लगा है.‌ न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 1986 में विधि स्नातक व 1988 में विधि परास्नातक डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की और 2005 में न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

gujarat government new cabinet

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में एक भी पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Zonal Stories/Hemang

GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.

Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

Wife refuse for sex husband killed his wife

पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया मना तो पति ने गोली से उड़ाया, बच्चों को नहर में फेंका

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था तो सनकी पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं सनकी पति ने अपने 3 बच्चों को भी नहर में फेंक दिया. यह मामला पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव का है. पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सनकी पति ने मीडिया के सामने कबूल किया है कि उसने अपने पत्नी को खुद ही मारा है.

Flight ban Coronavirus India

इन देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर लगाया बैन

Zonal Stories Team

देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

Thief theft IAS home

चोरों ने ताला तोड़कर की आईएस के घर में चोरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक तरफ देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ चोर आईएस के घर में भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी गुजरात कैडर के आईएएस मनीष भारद्वाज के घर का ताला तोड़कर ₹10000 और जेवर चोरों ने उड़ा दिए. दरअसल, आईएस मनीष भारद्वाज इस समय गुजरात में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका लखनऊ में स्थित मकान कई महीनों से बंद पड़ा था.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

mithapur campus news

CM के विजन का दिखा कमाल, कई संस्थानों के साथ कैंपस गढ़ बना मीठापुर

Zonal Stories/Pratichha

पटना: मीठापुर इलाके में राज्य के प्रसिद्ध कई विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जिसमें बिहार के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना निफ्ट (NIFT), चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जैसे संस्थान है. यहां पढ़ने की चाहत हर छात्र की होती है. मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की भी शानदार बिल्डिंग इसी मीठापुर इलाके में ही बन रही है. बता दें, एक साथ पांच बड़े शैक्षणिक संस्थान पिछले पंद्रह सालों में बनकर तैयार हुए है.

muzaffarpur crime news

सीतामढ़ी में हुए एनकाउंटर में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

सीतामढ़ी: बिहार पुलिस और शराब तस्कर के बीच 24 फरवरी को मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुए मुठभेंड में दरोगा दिनेश राम की मौत हो गई है.  वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, पुलिस आज सुबह छापेमारी के लिए मेजरगंज पहुंची थी. तभी अचानक तस्करों के तरफ से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जिसमें एक तस्कर को भी गोली लगने की खबर है.

nalanda Police viral video

नालंदा में गोलियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ‌ने मारा छापा

Zonal Stories Desk

NALANDA:  सोमवार को नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियों की बौछार हुई. देखते ही देखते इस गोलीबारी का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को इसके बारे में लेट से पता चली. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछुआरा गांव में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल, देसी कट्टे जैसे हथियार बरामद हुए. साथ ही मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

Bihar ration scam disclosed

बिहार में राशन घोटाले का भंडाफोड़! एक ही नंबर के 2 ट्रकों से हो रही थी कालाबाजारी

Zonal/Rohtas Patrika

BETTIAH: बिहार के बेतिया में राशन घोटाला का नया मामला सामने आया है. जहां एक ही नंबर प्लेट का इस्तेमाल करके दो ट्रकों से राशन का घोटाला किया जा रहा था. चनपटिया कृषि बाजार समिति के सीएमआर गोदाम में अनाज लोडिंग-अनलोडिंग करने आए एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या UP42AT2561 के दो ट्रकों को थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जब्त कर लिया है.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

corona Third wave bihar

पानी में मिला कोरोना का संक्रामण, ICMR और WHO की रिसर्च में खुलासा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नदियों में शवों के बहाए जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कहा गया था कि इसका संक्रमण पानी में भी जीवित रहता है. वहींं, अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्ययन में पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तीन जगह से सैंपल लिए गए थे जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब पानी में फैला कोरोना संक्रमण मनुष्य पर कितना कितना खतरनाक है, इसका अध्ययन अभी जारी है.

Upendra Kushwaha join jdu

Upendra Kushwaha की पार्टी रालोसपा का JDU में विलय, विपक्ष ने किया हमला

Zonal Stories Desk

Patna: JDU में रालोसपा का विलय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को सदस्यता दिलाई है. जेडीयू कार्यालय में उनका स्वागत पूर्व मंत्री ललन सिंह और बिहार के वर्तमान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया है. सदस्यता लेने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विलय के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले की तरह हीं सम्मान दिया जाएगा. वहीं RJD ने इसको लेकर निशाना साधा है और गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया है.

Susheel Kumar Suspended North Railway

पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, 4 दिन के लिए और बढ़ाई गई पुलिस रिमांड

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली के 6 साल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में सुशील कुमार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पहलवान सागर राणा की हत्या बीते 4 मई को हुई थी हत्या के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे थे उन्हें 23 मई को गिरफ्तार किया गया था.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

vaccination timing in delhi

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने के समय में हुआ बदलाव, जाने नया शेड्यूल

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा है. पहले दिल्ली में रोज 30 से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसे अब 1 लाख तक ले जाया जाएगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय 9 से 5 को 9 से 9 करने की तैयारी की जा रही है. साथी हीं वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को भी 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी.

8वीं पास व्यक्ति लोगों को दे रहा रोजगार, केले के कचरे से बनाई रस्सी

Zonal Stories Desk

तमिलनाडु: तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन केले की कचड़े से टोकरी, बैग और रस्सी बना रहे हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुरुगेसन ने 8 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस काम को उन्होंने 2008 में शुरू किया था, जिससे आज वो तकरीबन 1.5 करोड़ की सालाना कमाई कर रहे हैं. बता दें, महिलाओं को मुरुगेसन रोजगार देने में आगे रहते हैं.

PM Kisaan Samman Nidhi

PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी

Zonal Stories Team

NEW DELHI: पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त आज जारी कर दी गई है. देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त भेजी जायेगी. प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जायेगी. आज पीएम मोदी ने अलग अलग राज्यों के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और देश के किसानों को संबोधित भी किया.

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Father in law sold his daughter in law

ससुर ने अपने बहू को 80 हज़ार रुपए में बेचा

Zonal Stories Team

BARABANKI: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर सामने आई है. एक ससुर ने अपनी बहू का पैसों की लालच के लिए 80 हजाा रुपए में बेच दिया. ससुर ने मानव तस्करी करने वालों से अपनी बहू का सौदा किया था. जब बेटे को यह ख़बर पता चली तो बेटे ने इसकी ख़बर पुलिस को दे दी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला को बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार हुए 8 लोगों में से 3 महिलाएं भी शामिल हैं.

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

muzaffarpur crime news

रोहतास: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर क्राइम की एक और घटना सामने आई है. अपराधियों ने लुट के प्रयास से सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद निजी कंपनी का सीएसपी चला रहे शुभम कुमार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम बक्सर जिला के मठीला के रहने वाले हैं. अपराधियों ने जयराम गली में घर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on