• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

बेटी को बचाने में पिता की गई जान, अब्बास ने मारा चाकू

  • Zonal Stories Desk

भागलपुर: बेटी की सुरक्षा के लिए पिता जब सामने आए तो दरिंदा अब्बास ने चाकू घोंप कर जान से मार दिया. यह घटना भागलपुर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले अब्बास हर रोज युवती को छेड़ता रहता था. इससे पहले भी मनचले युवक की युवती के पिता के साथ नोकझोंक हुई थी. आपको बता दें, लड़की के माता-पिता दुकान पर मॉर्टिन खरीदने गए थे इसी दरमियां लड़की के पिता से मारपीट की और पेट में फिर चाकू घोंप दी.

  • Source : Dainik Bhaskar
Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

champaran rape case

एक्ट्रेस बनने लड़की आई थी पटना, ऑटो ड्राइवर ने 3 महीने तक किया रेप

Zonal Stories Desk

PATNA: पटना में एक लड़की के साथ ऑटो ड्राइवर ने तीन महीने तक रेप किया है. इसकी सूचना पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत कर दी है. उसके मुताबिक, वाराणसी से भोजपूरी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर पटना आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पटना के अराप गांव निवासी बिक्रम नाम के ऑटो चालक से हुई. काम ढूंढने के चक्कर में दोनो को प्यार हो गया. शादी का झांसा देकर चालक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब लड़की प्रेगनेंट हो गई तब उसका गर्भपात करा फरार हो गया.

UP ATS arrested rohingiya

चार और रोहिंग्या यूपी ATS की टीम ने किया गिरफ्तार, मानव और सोने की तस्करी में थे लिप्त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: गुरुवार को यूपी एटीएस की टीम ने अलीगढ़ से दो‌ रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को भी यूपी एटीएस की टीम ने चार और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश से ये रोहिंग्या अवैध तरीके से आकर भारत में रहते थे और सोने की तस्करी किया करते थे. अब तक यूपी एटीएस की टीम ने कुल 6 रोहिंग्या को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस चौकन्नी है और लगातार मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने में लगी है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

LJP chirag paaswan removed

कट गया चिराग पासवान का पत्ता, लजपा के प्रमुख पद से हटाए गए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पद से चिराग पासवान को हटा दिया गया है. चिराग पासवान के चाचा के समर्थकों ने पार्टी संविधान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पार्टी के प्रमुख पद से हटाया है. पशुपति पारस के समर्थक विधायकों का कहना है कि चिराग पासवान तीन पदों पर एक साथ काबिज थे इसीलिए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. अब चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

Darbhanga Blast pakistan connection

यूपी के एक घर में पुलिस को मिला 60 किलो गौव मांस

Zonal Stories Team

BIJNAUR: यूपी की योगी सरकार गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी सख्त है. बिजनौर के सहसपुर कस्बे में पुलिस ने एक घर में छापा मारा और वहां से 60 किलो गौ मांस व अन्य सामग्री बरामद की. मौके पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. सोमवार शाम पुलिस को एक घर में गोवंश काटे जाने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा.

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

bihar panchayat election

क्या है BJP ‘P टू P मॉडल’? जिसके बदौलत करेगी बिहार पंचायत चुनाव फतह

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के बीच में होने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसे 10 चरणों में कराने का निर्णय लिया है. ‘P टू P’ यानी ‘पंचायत से पार्लियामेंट’ तक के मॉडल पर बीजेपी काम करने जा रही है.  ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में बीजेपी ने इसी रोडमैप पर जीत हासिल की थी. इस रोडमैप की शुरुआत 2017 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीत शाह ने किया था, जिससे बीजेपी पंचायत स्तर से लेकर देश की संसद तक यानि गांव का प्रधान से देश का प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बीजेपी का ही आदमी बैठेगा.

Delhi Highcort Gautam Gambheer Drug Controller

ड्रग्स कंट्रोलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर द्वारा दवा की जमाखोरी के मामले में उचित जांच ना होने पर लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग्स कंट्रोलर को गौतम गंभीर द्वारा दवा की खरीद मामले में सही से जांच ना करने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट खारिज करते हुए कहां है कि जिस तरह से जांच की गई है, वह संदिग्ध है. अदालत का कहना है कि गंभीर व अन्य ने कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की जमाखोरी की है. कोरोना की दूसरी लहर जब अपने पीक पर थी तो दिल्ली में दवाओं सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमकर जमाखोरी हुई थी.

Agra girl boy shadi 1 day

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुलाया शहर और कर ली शादी, 1 दिन बाद कर दिया बर्बाद

Zonal Stories Team

AGARA: दिल्ली की एक लड़की ने आगरा के एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की और ऑनलाइन प्यार कर लिया. युवक ने उसे अपने शहर आगरा बुलाया और होटल में उसके साथ रात बिताई और सुबह उसने शादी कर ली. एक घंटा साथ रहने के बाद उसने लड़की को वापस धमका कर दिल्ली भेज दिया. लड़की ने आगरा के सिकंदरा बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

Bihar Government extended Lockdown

बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इस बार लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.”

bihar matric topper

बिहार मैट्रिक टॉपर बना रोहतास का संदीप, हासिल किए 484 नंबर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रोहतास के रहने वाले बलदेव हाई स्कूल के संदीप कुमार ने जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनी के साथ संयुक्त रुप से टॉप किया है. तीनो को 500 में 484 नंबर यानि 96.8% हासिल हुए हैं. बता दें, इस बार के बिहार मैट्रिक टॉप टेन की सूची में कुल 121 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं इस साल 4 लाख 13 हजार 87 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं.

12 year old girl raped in bihar

बिहार में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदो ने किया रेप

Zonal Stories Team

POORNIYA: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. पूर्णिया जिले में दो युवकों ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया. दोनों युवकों ने बच्ची के हाथ पैर बांधकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे मक्के के खेत में फेंक दिया. मक्के के खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों आरोपी फरार हैं.

JE Advance exam postponed

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई जेई एडवांस की परीक्षा

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की वजह से आईआईटी खड़कपुर ने 3 जुलाई को होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. जल्द ही नए नोटिस जारी कर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. देश में 23 आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराई जाती है.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

crime news in nalanda

पसंद नहीं आने पर शादी से पहले मंगेतर की गला रेतकर हत्या, लाश को भूसे में छिपाया

Zonal Stories Desk

NALANADA: नालंदा में एक युवक ने अपने होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसने पहले लड़की को घर बुलाया था, फिर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसकी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने हत्या कर दी है. ये घटना द्वारिका बिगहा गांव में हुई है. 19 साल की खुशबू की शादी आजाद कुमार के साथ 20 जून को होने वाली थी.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

Lockdown end in Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन के खत्म होने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा हुआ था. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के खत्म होने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी.”

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

car driver take mask

‘कागज का बेकार टुकड़ा’, दिल्ली दंगे की विजिलेंस रिपोर्ट पर HC

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली दंगों की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने महज़ कागज का बेकार टुकड़ा बताते हुए खारिज कर दिया है, और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को 5 मार्च के दिन कोर्ट में पेश होकर सफाई देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दंगे से जुड़ी जानकारी मीडिया में लीक होने पर फटकार लगाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में षड़यंत्र रचने के आरोप में 24 साल के आसिफ इकबाल तन्हा पर UAPA के तहत FIR दर्ज कर उसे मई में गिरफ्तार किया था. दंगे में 53 लोग मारे गए थे.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on