PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.