• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Bihar Government extended Lockdown

बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

  • Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इस बार लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.”

  • Source : TV 9 Hindi
Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

car driver take mask

‘कागज का बेकार टुकड़ा’, दिल्ली दंगे की विजिलेंस रिपोर्ट पर HC

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली दंगों की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने महज़ कागज का बेकार टुकड़ा बताते हुए खारिज कर दिया है, और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को 5 मार्च के दिन कोर्ट में पेश होकर सफाई देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दंगे से जुड़ी जानकारी मीडिया में लीक होने पर फटकार लगाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में षड़यंत्र रचने के आरोप में 24 साल के आसिफ इकबाल तन्हा पर UAPA के तहत FIR दर्ज कर उसे मई में गिरफ्तार किया था. दंगे में 53 लोग मारे गए थे.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मैसेज के माध्यम से भेजी गई है. धमकी के साथ मैसेज भेजने वाले ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ उसने कहा है कि 4 दिन का समय दे रहा हूं जो करना हो कर लो.

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

Delhi Rohini Court Shootout

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग, 3 की मौत एक घायल

Zonal Stories/Hemang

DELHI: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच फायरिंग हुई, जिसमें अब तक दोनों हमलावर और गोगी समेत तीन की मौत हो चुकी है और एक इंटर्न घायल है. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को निशाना बनाया गया था. गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी. जहां पर टिल्लू गैंग के 2 बदमाश वकील के भेष में आए और गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

UP government workers Rupees

यूपी सरकार ने श्रमिकों को दी बड़ी राहत, 23 लाख श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ़्यू के चलते मजदूर व श्रमिक दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुसीबत की इस घड़ी में यूपी की योगी सरकार ने श्रमिकों को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार ने 23 लाख संतो के खाते में 230 करोड़ रुपए डाले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक-एक हज़ार रुपए डाले गए हैं.

Indrapuri Dam Dead Body

रोहतास: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित इंद्रपुरी ब्राज में एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब वे बाहर घुमने निकले थे तब उनलोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तिलौथू थाना की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान तिलौथू थाना के रामडिहरा निवासी के रूप में हुई है.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

High alert cyclone TAUKATE

चक्रवर्ती तूफान ‘तौकते’ को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट

Zonal Stories Team

TAUKATE: मौसम विभाग ने चक्रवर्ती तूफान तो कटे को लेकर कई राज्यों को हाई अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि 17 मई को यह तूफान अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा साथ ही साथ एक दिन यानी. एक दीन में यह तूफान गुजरात पहुंच जाएगा. तूफान को देखते हुए कई राज्यों में वायु सेवा को रद्द कर दिया गया है.

UP FIR Coronavirus Helper

ऑक्सीजन से तड़प रहे लोगों की जान बचाने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

JAUNPUR: कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इस माहामारी में हर एक इंसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. दवा की जरूरत हो या फिर ऑक्सीजन की लोग एक दूसरे की सहयात कर रहे हैं. लेकिन यूपी में ऐसे ही युवक के खिलाफ़ यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया. यूपी के जौनपुर में लोगों की जान बचाने वाले वाले एम्बुलेंस मालिक पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

UP Higher Education Promote

यूपी के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, प्रशासन ने गठित की समिति

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को कराना बेहद मुश्किल लग रहा है. कोरोना के खौफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को इस बार भी प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तीन कुलपतियों की समिति बनाई है. उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह को समिति के सदस्य हैं.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

Cloudburst in Uttarakhand DEVPRAYAG

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, ITI की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Zonal Stories Team

DEVPRAYAG: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड के देवप्रयाग में यह घटना घटी है. बादल फटने से ITI  की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है. साथ‌ ही साथ कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई जिससे काफी दिक्कत पैदा हो गई है. बादल फटने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-presiding-officer-beaten-torn-clothes-inside-polling-station-in-chandauli-3998140.html

UP PANCHAYAT CHUNAV: चंदौली में पीठासीन अधिकारी को लोगों ने पहले पीटा, फिर फाड़ दिए कपड़े

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की लोगों ने पहले पिटाई की और फिर उनके कपड़े फाड़ दिए. लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है. मतदान केंद्र पर हुए झगड़े के चलते कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया में रुकावट भी आई. अधिकारियों के आने पर मारपीट करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक पोलिंग बूथ से रफु चक्कर हो गए.  

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Girlfriend reached UP from Assam

लिव-इन में रहने के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को छोड़कर भाग गया था प्रेमी, बच्चे के साथ आसाम से यूपी पहुंची प्रेमिका

Zonal Stories Team

RAMPUR: आसाम की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के ज़रिए एक युवक से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए चंडीगढ़ आ गई. दोनों कुछ दिन लिवइन में रहे. जब युवती प्रेगनेंट हो गई तो प्रेमी उसे छोड़कर अपने गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर भाग आया. प्रेमिका भी अपने शहर वापस चली गई. आसाम में प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया और फिर अपने 3 महीने के बच्चे के पिता को ढूंढते हुए यूपी के रामपुर पहुंच गई जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

Modi petrol pump picture

पेट्रोल पंप से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर, आदेश जारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है. आदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स को अगले 72 घंटे में हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने ऐसे होर्डिंग्स को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में ये आदेश लागू होगा.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Patna Highcourt Life Prisoner

पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को कोर्ट ने बच्चा पैदा करने के लिए जेल से दी छुट्टी

Zonal Stories Team

अपनी प्रेमिका को जिंदा जलाकर जान से मारदेने के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को पटना हाई कोर्ट की तरफ से संतान उत्पत्ति के लिए 15 दिन की पैरोल मिली है. नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां गांव का रहने वाला दोषी विक्की आनंद की पत्नी रंजीता पटेल ने वंश वृद्धि के लिए पटना हाईकोर्ट में पैरोल देने की याचिका दायर की थी. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने रियाज का को सही ठहराते हुए दोषी विकी आनंद को 15 दिनों के लिए परोल दे दी है. पटना हाईकोट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है.

Police hitting nails in hand and leg

युवक ने नहीं पहना था मास्क तो पुलिस ने हाथ और पैर पर ठोक दी कील

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस वालों ने एक युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी. युवक की गलती इतनी थी कि युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. रंजीत नाम के इस युवक की मां शीला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 मई की रात उसका बेटा सड़क किनारे बैठा था और इस दौरान वागदारी थाना के 3 सिपाही पहुंचे और उसके बेटे को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसवालों ने रंजित के हांथ और पैर में खील ठोक के भेज दिया.  

प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला को खानी पड़ सकती है थाने की हवा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है तो डीजल 80 पार कर गया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक वीडियो बनाया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने एक वीडियो के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन करके बोला कि ये वीडियो डिलीट कर दो. आपके वजह से हम बहुत परेशान हो गए है. उन्होंने रंगीला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

Who is Dhan Singh Rawat

उतराखंड के CM का इस्तीफा, जानिए नए CM की रेस में आगे धन सिंह रावत कौन हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इस्तीफा दे दिया है. अब उत्तराखंड के नए सीएम के रुप में धन सिंह रावत को शपथ दिलाए जाने की बात शुरु हो गई है. धन सिंह रावत उत्तराखंड बीजेपी में संगठन मंत्री और फिर प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काम कर चुके हैं. श्रीनगर गढ़वाल से पहली बार विधायक चुने जाने वाले धन सिंह RSS कैडर हैं. इनका जन्म 7 अक्टूबर 1971 को हुआ था.

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on