• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

  • Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

  • Source : Hindustan
Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

Attack on police DJ

शादी में बज रहा था डीजे, पुलिस गई बंद कराने तो पुलिस पर हो गया जानलेवा हमला

Zonal Stories Team

AMBIKAPUR: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शादी थी. शादी में डीजे बज रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि डीजे बिना अनुमति के बजाए जा रहा है, तो पुलिस डीजे बंद करवाने पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करने को कहा तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया.0श हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. महामारी एक्ट के तहत 16 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

mumbai terrorist attack plan

मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.

Focus testing campaign in uttar pradesh

CM योगी ने दी 130 करोड़ की सौगात, बोले-विकास के रथ पर सवार है गोरखपुर

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर जिले के लिए 130 करोड़ 59 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी ने 54.20 करोड़ रुपये की लागत के 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है.

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

CBI filed case Anil Deshmukh

CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ़ दर्ज किया केस

Zonal Stories Team

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. साथ ही सीबीआई ने अनिल देशमुख के 10 ठिकाने पर छापेमारी भी की है. सीबीआई ने 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख से करीब 11 घंटे की पूछताछ भी की है. अनिल देशमुख से पूछताछ के आधार पर इसमें एक रिपोर्ट तैयार की है सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं किया है.

CM yogi on Koo App

अब दोबारा नहीं देना होगा टीईटी का एग्जाम, सीएम योगी ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा एक बार उत्तरीण करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक जितनी बार शिक्षक की वैकेंसी निकली थी, उतनी बार अभ्यार्थियों को टीईटी की परीक्षा पास करनी पड़ती थी उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होती थी.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

Coronavirus 5G India Spread

5G की वजह से भारत में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई

Zonal Stories Team

Coronavirus 5G India SpreadDELHI: भारत में इस समय कोरोना की‌ दूसरी लहर‌ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 5G की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा- “‘हम साफ करना देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की आधारहीन गलत सूचना को सच न मानें.”

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

sabal ngo sasaram

‘सबल’ के इस प्रयास से समाज को मिलेगा बल, लगेगी रोहतास में रक्तदान शिविर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के सासाराम स्थित मंगला भवन में होगा. ‘सबल एक सामाजिक संस्था’ के बैनर तले इसे संपन्न किया जाएगा. यह संस्था इससे पहले भी ऐसे कई रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है, लेकिन इस बार शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के स्मरण में कर रही है.

Dr. REDDIES LAB PRODUCE SPUTNIK VACCINE

भारत में डॉ रेड्डीज लैब बनाएगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

Zonal Stories Team

DELHI: अगले सप्ताह से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक इस वैक्सीन कि रूस से 1.5 लाख डोज भारत आ चुकी हैं. वहीं, भारत में डॉ रेड्डीज लैब इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी. आज हैदराबाद में एक व्यक्ति को स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: काराकाट में दो सगे भाइयों को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, वीडियो वायरल

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में 8 मार्च के दिन दो सगे भाइयों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पीटल में चल रहा है. ये घटना रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 25 साल के रोशन कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायल का नाम 22 वर्षीय अरुण प्रसाद बताया जा रहा है, जो नाथा बिगहा के रहने वाले हैं.

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

Night Curfew in Muradabad

UP के मुरादाबाद में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की मिलेगी छुट

Zonal/Rohtas Patrika

MURADABAD:  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी के एक और जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, जिसे 16 अप्रैल तक लगाया गया है. कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में नाईट कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है. बतौर रिपोर्ट, इन सभी जिलों में धारा 144 भी लागू है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं, जैसे- एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, फल, सब्जी, दूध और दवा को लाने व ले जाने की छुट रहेगी.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

Delhi Coronavirus death rate

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस 1072 नए मामले आए सामने, 117 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.53 है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमितों हो चुके हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 23,812 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 16,378 है. दिल्ली में संक्रमितों की घटती संख्या के मुकाबले मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है.  

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

Delhi Highcort on Oxygen supply

दिल्ली हाईकोर्ट का रौद्र रूप कहा- जो ऑक्सीजन रोकेंगे हम उसे लटका देंगे

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जो भी रोकेगा उसे हम लटका देंगे. साथ ही कोर्ट ने कोरोना की इस लहर को ने सुनामी तक कह डाला. दिल्ली ही नहीं देश के अनेक राज्य कोरोना की लहर से परेशान हैं. देश इस समय भरयावह स्थिति से गुजर रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है.

Delhi Rohini Court Shootout

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग, 3 की मौत एक घायल

Zonal Stories/Hemang

DELHI: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच फायरिंग हुई, जिसमें अब तक दोनों हमलावर और गोगी समेत तीन की मौत हो चुकी है और एक इंटर्न घायल है. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को निशाना बनाया गया था. गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी. जहां पर टिल्लू गैंग के 2 बदमाश वकील के भेष में आए और गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Susheel Kumar Suspended North Railway

पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, 4 दिन के लिए और बढ़ाई गई पुलिस रिमांड

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली के 6 साल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में सुशील कुमार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पहलवान सागर राणा की हत्या बीते 4 मई को हुई थी हत्या के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे थे उन्हें 23 मई को गिरफ्तार किया गया था.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

Allahabad University final year students

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 15 जून से पहले दे दी जायेगी अंतिम वर्ष के छात्रों कोमार्कशीट

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 15 जून से पहले प्रमोट कर उन्हे मार्कशीट दे देगा. कोरोना को देखते हुए इलाहाबाद विश्विद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा की भर्ती निकाली गई है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है. दरोगा का फॉर्म भरने लिए ग्रेजुशन कंप्लीट होना चाहिए. इसलिए विश्विद्यालय ने जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट देने के लिए कवायद तेज कर दी है.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

nalanda doctor murder his wife

दहेज की मांग और अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो मिली मौत

Zonal Stories Team

NALANDA: नालंदा जिले में शुक्रवार को एक डॉक्टर ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर शिवपुरी मोहल्ले की है. बतौर रिपोर्ट, महिला पति के अवैध संबध का विरोध कर रही थी. जिसके बाद पति ने पत्नी पर लोहे से वार किया. हमले में गंभीर रुप से घायल महिला की मौत हो गई. आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साल 2020 में सुमन और धीरेंद्र की शादी हुई थी. लड़के के घर वाले 15 लाख दहेज की मांग कर रहे थे.

Mansoon reached bihar before time

5 साल बाद बिहार में समय से पहले पहुंचेगा मानसून

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में 5 साल बाद ऐसा होगा की मानसून समय से पहले ही पहुंच जाएगा. अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून दस्तक दे देगा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून दस्तक देने वाला है राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ वज्रपात गिरने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. बिहार में मानसून 11 जून की शाम से लेकर 12 जून की शाम तक पहुंच सकता है.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

Single Dose Coronavirus Vaccine

कोरोनावायरस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी

Zonal Stories Team

COVID-19 VACCINE: अभी तक विश्व में कोरोनावायरस की जितने भी वैक्सीन बनी हैं, वह सभी डबल‌ डोज की हैं. लेकिन अब रूस में सिंगल डोज वाले वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. रूस की इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक लाइट’ है. आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है.

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on